जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय कोर कमेटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न

राजनीति Feb 04, 2019

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुये निर्णय.  

खबरनेशन/Khabarnation  

नईदिल्ली,जनता कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में विगत दिनों संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब राय ने की..  आगामी *लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने बताया कि पार्टी के द्वारा कई निर्णय लिए गए हैं* जिसके तहत सबसे महत्वपूर्ण पहला निर्णय लिया गया है , कि पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश प्रभारियों को 15 दिनों के अंदर अपने अपने प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों  की स्थानीय इकाईयों की कार्य प्रणाली एवं उम्मीदवारों की क्षमता तथा चयन एवं जनता का आधार देखकर राष्ट्रीय कार्यालय को सूचित करने का कार्य दिया गया है !  इन सभी समीक्षाओं के बाद दिनांक 25 फरवरी को निर्णायक बैठक ली जाएगी जिसमें यह तय किया जाएगा कि पार्टी के द्वारा किन आधारों पर लोकसभा चुनाव लड़ना है , या नहीं लड़ना है..

जिसके लिये ओमप्रकाश गुरूजी को उत्तरप्रदेश, अखिलेश कनौजिया को महाराष्ट्र, आशीष कपूर को पंजाब एवं बिहार, आजम खान एवं मिलिंद मुजुमदार को मध्यप्रदेश, संतोष सोनवानी को छत्तीसगढ़, रॉनी वीपी को केरल, एन संजीवा रैड्डी को तेलंगाना आदि राज्यों के प्रभार बांटे गये..! 

मध्यप्रदेश का निर्णय भी पार्टी हाईकमान द्वारा इसी सिद्वांत के तहत लिया जाना है इसी बीच पार्टी का मध्यप्रदेश स्थित कार्यालय भी दिनांक 10/11 फरवरी से भोपाल शहर के मध्य स्थानांतरित किया जाते हुये प्रोफेसर्स कॉलोनी ,रवीन्द्र भवन के सामने लाया जा रहा है..!!

Share:


Related Articles


Leave a Comment