मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भोपाल महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

राजनीति Aug 07, 2022

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
भोपाल: हम भोपाल की जनता के आभारी है जिन्होंने नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया और मालती राय एवं पार्षदों को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाया। नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील है कि जनता के इस विश्वास को कभी टूटने मत देना। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, हम मिलकर ग्रीन भोपाल- क्लीन भोपाल बनायेंगे। भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल की नगर निगम महापौर मालती राय और पार्षदो के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने समारोह में महापौर मालती राय एवं सभी पार्षदो को बधाई दी।

हर जरूरतमंद तक सरकार की योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल की हर गली-मोहल्ले में मैंने साइकिल चलाई है, यहीं के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भोपाल एवं मध्यप्रदेश की सेवा का अवसर मिला। भोपाल अद्भुत शहर है। भोपाल हाईटेक, आईटी और मेट्रो सिटी बन रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल की आबोहवा खराब न हो, इसलिए पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ायेंगे। शहर में मेट्रो और बसें तो चलेंगी ही, साथ अब केबल कार के माध्यम से हवा में आवागमन की व्यवस्था का भी हमारा प्रयास है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 150 योजनाएं तथा इतनी ही योजनाएं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं चल रही हैं। सभी पार्षद पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में कोई कसर ना छोड़ें। हर जरूरतमंद तक सरकार की योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।

जनता की समस्या सुनना और उसका समाधान करना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन उत्सव का दिन है, इसके तत्काल बाद काम के दिन शुरू हो जाएंगे। एक दिन भोपाल के विकास का पूरा खाका बनाकर हम भोपाल की जनता के साथ फिर बैठेंगे और रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। उस रोडमैप में वह चीजें प्रमुखता के साथ होंगी जो हमने संकल्प पत्र में व्यक्त की हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदो से अपील करते हुए कहा कि हमेशा विनम्र बने रहना, धैर्य रखते हुए जनता की समस्या सुनना और उसका समाधान करना। मुख्यमंत्री ने पार्षदो को आप संकल्प दिलाया कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत वॉर्ड के हर घर पर तिरंगा लहरायेगा।

महापौर और पार्षद केवल पद के लिए नहीं जनता के सेवक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के सभी नगरनिगमों, नगरपालिका और नगर परिषद के प्रत्याशियों को ‘ग्रीन और क्लीन’ शहर बनाने का संकल्प दिलाया था। भोपाल के सभी विजयी जनप्रतिनिधियों की यह प्रथम जिम्मेदारी है कि अपने वार्ड और अपने शहर को स्वच्छ और हरा- भरा बनाने के लिए कटिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार जनकल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शर्मा ने कहा कि महापौर और पार्षद केवल पद के लिए नहीं जनता के सेवक है। भोपाल के समग्र विकास का संकल्प लेकर आप जनता की सेवा में जुट जाये।  उन्होने कहा कि जिस प्रकार इंदौर पांच वर्षों से स्वच्छता में प्रथम रहा है, उसी प्रकार भोपाल को भी स्वच्छता में प्रथम बनायेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने महापौर मालती राय और पार्षदों को बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, पूर्व सांसद आलोक संजर, जिला प्रभारी महेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, शैतान सिंह पाल, विकास विरानी, सुरजीत सिंह चौहान, सुनील पाण्डे, लिली अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment