पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा को हटाने की मांग

राजनीति Aug 05, 2022

खबर नेशन / Khabar Nation

कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी धनोपिया ने लिखा राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र

भोपाल: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव का मतदान एवं परिणाम घोषित होने का कार्य सम्पन्न हो चुका है तथा नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शेष रह गयी है। उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त कार्य मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिलों के कलेक्टर के माध्यम से सम्पन्न कराए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद गुन्नौर जिला पन्ना के उपाध्यक्ष पद के चुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र द्वारा जो कार्यप्रणाली अपनाई गई है उसके संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तत्काल शिकायत की गई थी तथा प्रभावित प्रत्याशी द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका क्रमांक 17625/2022 परमानंद शर्मा विरूद्ध कलेक्टर पन्ना एवं अन्य के विरूद्ध दायर की गई, जिसमें दिनांक 3.8.2022 को जस्टिस विवेक अग्रवाल द्वारा सुनवाई करते हुए कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र के विरूद्ध बहुत ही तल्ख टिप्पणी करते हुए आदेश पारित किए गए हैं, जिसमें प्रथम दृष्टतया कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र को चुनाव प्रक्रिया से पृथक किए जाने का उल्लेख किया गया है।
 

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने उक्त संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजते हुए मांग की है कि पन्ना जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र को आगामी चुनाव प्रक्रिया, जिसमें नगर पालिका, परिषद एवं नगर परिषद आदि में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की प्रक्रिया पूर्ण होना है, अतएव श्री मिश्र को ऐसी परिस्थिति में वहां से पृथक किया जावे तथा उनके स्थान पर अन्य कलेक्टर को जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित कर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाये। साथ ही प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को सूचित किया जावे कि वे बिना किसी दबाव एवं भेदभाव के प्रजातांत्रिक तरीके से आगामी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करायें, ताकि प्रदेश में लोकतंत्र का सम्मान कायम रहे और होने वाले सभी चुनावों में निष्पक्षता बनी रहे, जो कि न्यायोचित एवं न्यायहित में होगा।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment