औरंगजेब की तरह बहुसंख्यकों पर जजिया कर लगाना चाहती है कांग्रेस

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के सुभाषगंज में जनसभा को सम्बोधित किया।
-राम और कृष्ण की धरती पर गौ हत्या की अनुमति देना चाहती है कांग्रेस
-श्री योगी आदित्यनाथ
-श्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश को दुरावस्था से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
-श्री विष्णुदत्त शर्मा
-मुख्यमंत्री योगी जी से प्रेरणा लेकर सुरक्षित गुना बनाएँगे
-श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

KHABAR NATION  

अशोकनगर
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अशोकनगर के सुभाषगंज में भाजपा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी औरंगजेब की तरह बहुसंख्यक समाज पर विरासत टैक्स के नाम से जजिया कर लगाना चाहती है। वह भगवान राम और कृष्ण की धरती पर गौ हत्या की अनुमति देना चाहती है ताकि अल्पसंख्यक अपनी पंसद का भोजन कर सकें। क्या आप कांग्रेस के इस पाप में सहभागी बनना पंसद करेंगे ? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश को दुरावस्थासे बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। वहीं केन्द्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता के सामने जब-जब संकट व कठिनाई आई है, सिंधिया परिवार का मुखिया आपके साथ सदैव खड़ा रहा है। मैंने क्षेत्र की जनता के विकास और कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहता हूं।

तुलसीदास जी ने नारा दिया, मोदी जी के नेतृत्व में बना राम मंदिर-श्री योगी आदित्यनाथ

सभा को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यकाल में, मुगलों के इस दौर गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामलीला की परंपरा को आगे बढ़ाया था। उस समय तुलसीदास जी को कुछ लोगों ने कहा था कि आप भी बादशाह अकबर से मिल लीजिए, आपको नवरत्नों में शामिल कर लेंगे। तब उन्होंने कहा था कि मैं किसी बादशाह अकबर या राजा को नहीं जानता, मेरे तो राजा बस राम हैं। श्री योगी ने कहा कि उस दौर में गोस्वामी तुलसीदास जी ने नारा दिया था-बोलो राजा रामचंद्र की जय। 500 वर्षों के संघर्ष और इंतजार के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं।

मोदी जी के सपने को साकार कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास गुना-अशोकनगर के लोगों को गौरान्वित करने वाला है। आंदोलन के लिए उस समय भारतीय जनता पार्टी और कई अन्य संगठन मिलकर काम कर रहे थे। लेकिन स्व. राजमाता विजयराजे सिंधिया जी का कहना था कि इस आंदोलन का नेतृत्व हमें करना चाहिए, क्योंकि ये हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है। आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। उन्होंने वहां होली भी मनाई और जन्मोत्सव भी मनाया। राजमाता जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन यह देखकर स्व. राजमाता जी की आत्मा को असीम शांति मिली होगी। आप सौभाग्यशाली हैं कि 15 वर्षों तक संसद में आपका नेतृत्व राजमाता सिंधिया जी ने किया, स्व. माधवराव सिंधिया ने किया और अब श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आपका नेतृत्व कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य जी का विकास का अपना विजन है। देश की आजादी के बाद से 2014 तक देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। लेकिन पिछले पांच वर्षों के अंदर यह संख्या डेढ़ सौ से ऊपर पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सपना था कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी देश में हवाई यात्रा कर सकें। उनके इस सपने को भी ज्योतिरादित्य जी साकार कर रहे हैं।

हर तरफ एक ही आवाज-जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे

श्री योगी ने कहा कि दो चरणों का चुनाव हो चुका है और अब तक मैं नौ राज्यों में घूम चुका हूं। उत्तर-दक्षिण-पूरब और पश्चिम हर तरफ एक ही आवाज है- फिर एक बार, मोदी सरकार। जब उनसे पूछा जाता है कि क्यों मोदी सरकार चाहिए, तो उनका कहना होता है-जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। यही कृतज्ञता का भाव है और यही संकल्प पूरे देश में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज का भारत एक नया भारत है, जिसका सारी दुनिया में सम्मान है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और आतंकवाद तथा नक्सलवाद पर रोक लगी है। आज विस्फोट तो छोड़िये, देश में अगर कहीं पर पटाखा भी फट जाए, तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है, क्योंकि उसे पता है कि अगर समय पर सफाई नहीं दी, तो लेने के देने पड़ जाएंगे। पहले लोग भूख से मरते थे, आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। 60 करोड़ लोगों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। 12 करोड़ गरीबों के घरों में नारी गरिमा के प्रतीक शौचालय बन गए हैं। 10 करोड़ गरीब माता-बहनों को फ्री में गैस कनेक्शन मिल गए हैं और करोड़ों लोगों को पक्के घर मिल हैं। मोदी जी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, तो जिन्हें पक्के घर नहीं मिल पाए हैं, उन्हें भी मिल जाएंगे।

क्या आप कांग्रेस के पाप में सहभागी बनेंगे?

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब सबसे क्रूर मुगल बादशाह था, जिसने जजिया कर लगाया था। वही जजिया कर आज कांग्रेस पार्टी आप लोगों पर लगाने जा रही है, विरासत टेक्स के नाम पर । कांग्रेस पार्टी ओबीसी और अनुसूचित जाति के आरक्षण पर डाका डालने जा रही है और उसने कुछ राज्यों में यह शुरू भी कर दिया है। श्री योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है, तो अल्पसंख्यकों को अपना मनपसंद भोजन करने की छूट मिलेगी। क्या है यह मनपसंद भोजन? जिस गौमाता की हम पूजा करते हैं, उसका गौमांस है इनका पसंदीदा भोजन। इसके लिए कांग्रेस पार्टी भगवान राम और कृष्ण की धरती पर गौहत्या की अनुमति देने जा रही है। क्या आप कांग्रेस पार्टी के इस पाप में भागीदार बनेंगे?

सिन्धिया जी ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी- श्री विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश, प्रदेश और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। यह चुनाव भारत को विकसित बनाने के साथ विश्व गुरू बनाने के लिए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सथ विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। देश में गरीब कल्याण से लेकर विकास और हर व्यक्ति के साथ खड़े होने की गारंटी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ली है। गुना संसदीय क्षेत्र के अंदर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र के विकास की गारंटी ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस चुनाव में इतिहास बनने वाला है। भाजपा को पहले 28 सीटें मिली थी, केवल एक सीट बची थी छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भी इस बार जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दे दिया है। जनसभा में उपस्थित जनसैलाब को देखकर यह साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी यहां ऐतिहासिक बहुमत से विजय हासिल करने जा रही है।

श्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश को दुरावस्था से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश को दुरावस्था से बचाने लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। हम हर बूथ पर कमल खिलाएंगे। यह चुनाव प्रदेश की 29 सीटें जीतने और अबकी बार 400 पार का चुनाव है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि वह किसी के बहकावे व झांसे में न आएं, श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐतिहासिक से विजयी बनाएं।

मुख्यमंत्री योगी जी से प्रेरणा लेकर एक सुरक्षित गुना बनाएंगे - श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अशोकनगर की धरती पर आप में से कई लोगों को नहीं मालूम होगा, लेकिन महाराज योगी आदित्यनाथ जी और सिंधिया परिवार के बीच में एक पारिवारिक संबंध रहा है। साथ ही एक आध्यात्मिकता का संबंध भी रहा है। उत्तर प्रदेश की भूमि कभी अपराध के लिए मशहूर थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश विकास व प्रगति के लिए जाना जाने लगा है। मेरे भाई और बहनों आपका और हमारा रिश्ता एक हृदय का संबंध सदैव से रहा है। आपका हमारा संबंध एक खून का रिश्ता सदैव रहा है, अगर ज्योतिरादत्यि सिंधिया जीता है तो अशोकनगर, शिवपुरी और गुना की जनता की रखवाली और विकास के लिए जीता है। सुख के समय मैं आपके साथ रहूं या ना रहूं, लेकिन जब-जब संकट या कठिनाई आई है तो सिंधिया परिवार का मुखिया आपके साथ खड़ा रहा है। जब लॉकडाउन घोषित हुआ, उसके ठीक एक महीने बाद मैं स्वयं कोरोना से संक्रमित हो गया। अस्पताल में एडमिट था उस समय न टीका था ना रेमडेसिविर, था केवल भगवान का सहारा था। उस समय मुझे पूरे संसदीय क्षेत्र से फोन आते थे, तब मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से वायुसेना के विमानों से टैंकर के जरिए ऑक्सीजन गैस झारखंड व अन्य राज्यों से मंगवाकर ग्वालियर से लेकर पूरे गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में पहुंचाकर जनता की जान बचाने का कार्य किया गया है।

48 घंटे में किसानों की फसलों का सर्वे कराकर राहत दिलवाई

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मार्च माह में हुई ओलावृष्टि से 28 गांव की फसलें खराब हो गई थी। मैंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की और तत्काल किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे कराने के बाद 48 घंटे के अंदर किसानों को राहत राशि का भी वितरण करा दिया। यह तभी संभव हो सका, क्योंकि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और अशोकनगर में आपका सेवक मैं आपकी सेवा के लिए के लिए सदैव हाजिर हूं। अशोकनगर में सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी, एक-एक सड़क अशोकनगर की मैंने प्रयास करके सुधवाई हैं और नई सड़कों का निर्माण कार्य कराया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 125 करोड़ रुपए की सड़क को मंजूरी प्रदान की है। कोटा- बीना लाइन का दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ सड़कों का जाल बिछाने और रेल सुविधाओं के विस्तार के कई कार्य क्षेत्र के लिए किए गए हैं।

इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री व विधायक श्री गोपाल भार्गव, लोकसभा संयोजक श्री राधेश्याम पारीक, लोकसभा प्रभारी श्री शैलेंद्र बरुआ, चंदेरी विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, मुंगावली विधायक श्री बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, नपा अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया, महामंत्री श्री नंदलाल यादव, श्री मुकेश कलावत श्री रविंद्र लोधी, श्री प्रताप सिंह यादव मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment