स्पेशल डी जी पुरुषोत्तम शर्मा को बहाली का इंतजार

बेटी की गुहार ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के ताकतवर नेताओं के मौखिक निर्देश पर भी नहीं पसीज रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

गौरव चतुर्वेदी/ खबर नेशन /Khabar Nation

मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा बेसब्री के साथ बहाली का इंतजार कर रहे हैं । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में निर्णय लिए जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कई कद्दावर नेताओं ने टेलिफोनिक निर्देश भी दिए हैं । इसी के साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा इस मामले में शिवराज के पारिवारिक मित्रों के साथ-साथ शिवराज के पारिवारिक सदस्यों से मिलकर भी गुहार लगा चुके हैं । इसी मामले में निलंबित आईपीएस अफसर की बेटी ने अपने पिता की बहाली को लेकर शिवराज से गुहार लगाते हुए पत्र भी लिखा था।  शिवराज ना निर्देश पर अमल कर रहे हैं और ना ही गुहार पर उनका दिल पसीज रहा है । सूत्रों के अनुसार पुरुषोत्तम शर्मा के चारित्रिक मामले में दागी होने को लेकर शिवराज बहाली करने से बच रहे हैं ‌।

विवादित आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को तब निलंबित किया गया था जब उन्हें एक वीडियो में अपनी पत्नी को पीटे जाने का मामला सामने आया था। इसके पूर्व उनका एक अन्य वीडियो उनकी महिला मित्र के साथ वायरल हुआ था।  हालांकि पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी के खिलाफ अड़ीबाजी और रास्ते में परेशान करने को लेकर थाने में मामला दर्ज करा रखा है । इस मामले के बाद पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम अपने पिता के बचाव में सामने आई और उसने अपनी मां को मानसिक बीमार बता डाला था । इस संबंध में पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी ने सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा था ।

पत्र में लिखा कि मेरी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण पिता को काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। मेरे पिता पर लगाए गए आरोप सही नहीं है। पापा की मदद करे। बेटी ने पत्र को डीजीपी और गृहमंत्री को भी भेजा था ।

श्री शर्मा 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और लगातार विवादों में रहते हैं।  इन्हीं विवादों के चलते शर्मा के खिलाफ अटैचमेंट घोटाले की आंच आ गई। सरकार ने अटैचमेंट पर प्रतिबंध लगा रखा था। शर्मा ने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए अभियोजन विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को अटैच कर डाला।

Share:


Related Articles


Leave a Comment