ब्रांड मोदी को मोदी स्टायल में मात देने की तैयारी

प्रधानमंत्री की रेस में शिवराज
RSS की भी नज़र

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी की जगह लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी में अन्य नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो अपने आपको मोदी स्टायल में ढ़ालने की शुरुआत भी कर दी है । हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सर संघचालक मोहन भागवत उनके इस रुप को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।

हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वेशभूषा विशुद्ध हिंदू धर्म के अनुयाई के तौर पर नज़र आई। गौरतलब है कि शिवराज पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों को छोड़कर इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच गए।
अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली पर नज़र डाली जाए तो शिवराज चौथी पारी में एक अलग ही भूमिका में नजर आ रहे हैं। विगत सत्रह साल में शिवराज ने अपने आपको एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा में अपने आप पर प्रचार प्रसार को लेकर खर्च करने वाले नेताओं में मोदी के बाद दूसरे नंबर पर शिवराज सिंह चौहान आते हैं। शिवराज के हाल ही के प्रचार प्रसार अभियान को देखें तो उनकी टीम शिवराज की हिंदुत्ववादी छवि को गढ़ते हुए नज़र आ रही है।

परिवार की दखलंदाजी से मुक्त

तीसरी पारी तक शिवराज के ऊपर अगर सबसे बड़ा दाग देखा जाए तो उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान की प्रशासनिक दखलंदाजी और भ्रष्टाचार के आरोप काफी गंभीर रहें। चौथी पारी में शिवराज ने परिवार की राजनीतिक और प्रशासनिक दखलंदाजी को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। हांलांकि शिवराज सार्वजनिक तौर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान को साथ रखना नहीं भूलते हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ हैदराबाद में सीएम शिवराज, स्टैचू आफ इक्वलिटी के किए दर्शन

हैदराबाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रामानुज शताब्दी समारोह में शिरकत की। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्‍होंने जिन्ना ईयर ट्रस्ट में स्थित 216 फीट ऊंची स्टैचू आफ इक्वलिटी यानी रामानुज की प्रतिमा के दर्शन किए।

इस अवसर पर जहां मोहन भागवत ने हिंदू धर्म की सनातन परंपराओं का उल्लेख किया वही शिवराज ने रामानुजाचार्य के संदेशों को हजार साल बाद भी प्रासंगिक बताया।

स्टैचू आफ इक्वलिटी- रामानुज की प्रतिमा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद रहीं। वैष्णव संत भगवत रामानुज की प्रतिमा का विगत सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अनावरण किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में साधु-संतों को मध्यप्रदेश में बनने वाली स्टेचू आफ वननेस परियोजना की जानकारी दी। शिवराज ने बताया कि ओमकारेश्वर में शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची विशाल बहु धातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या संस्थान का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार करने जा रही है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment