सागर का संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र होगा : लालसिंह आर्य

एक जगह Jul 23, 2023

अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-प्रदेश में 25 जुलाई को 5 स्थानों से निकलेगी संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा

12 अगस्त को सागर पहुंचेगी यात्राएं, होगा भव्य कार्यक्रम

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 12 अगस्त को 100 करोड़ से बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे

लालसिंह आर्य ने कहा-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे बताएं कि कांग्रेस और उसके गठबंधन दलों की सरकार में दलितों पर अत्याचार कब रूकेंगे

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस 47 वर्षों से अधिक सत्ता में रही, लेकिन कभी उसने संत रविदास महाकुंभ नही मनाया। क्योंकि कांग्रेस ने कभी संत रविदास, अंबेडकर और वाल्मीकि जैसे अनुसूचित समाज के श्रद्धा के केंद्रों को आदर सम्मान नही किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संत रविदास महाकुंभ मनाने का काम किया। संत रविदास जी का समरसता संदेश जन जन तक पहुंचे इसके लिए भाजपा सरकार सागर के बड़तुमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण कर रही है। संत रविदास मंदिर निर्माण सभी समाजों की भावनाएं जुड़ें इसके लिए प्रदेश सरकार की इकाई जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेश के 5 स्थानों से 25 जुलाई को संत रविदास मंदिर निर्माण यात्राएं निकालेगी, जिसको पार्टी के वरिष्ठ नेता ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुचेंगी, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में संत रविदास मंदिर निर्माण का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार-वार्ता में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री सनवर पटेल मंचासीन थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता 25 जुलाई को 5 स्थानों से करेंगे यात्रा को रवाना

श्री लालसिंह आर्य ने बताया कि संत रविदास मंदिर निर्माण की समरसता यात्राएं 25 जुलाई को 5 स्थानों से निकलेंगी। इन यात्राओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली से, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर से, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के मांडव से, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बालाघाट से एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य व प्रदेश सरकार की मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर नीमच से समरसता यात्राओं को ध्वज दिखाकर रवाना करेंगी। उन्होंने बताया कि यात्राएं 18 दिनों तक प्रदेश के 46 जिलों में भ्रमण करेंगी, इस दौरान 244 स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता, प्रादेशिक नेता एवं संत जन संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी यात्राएं 11 अगस्त तक सागर पहुंचेंगी और 12 अगस्त को सागर में सभी यात्राओं का सामूहिक एकत्रीकरण होगा, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 100 करोड़ से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।

53 हजार गांव से एक मुट्ठी मिट्टी एवं 313 विकासखण्डों से प्रमुख नदियों का जल करेंगे एकत्र

श्री लालसिंह आर्य ने बताया कि जनअभियान परिषद के संयोजन में निकलने वाली यात्राएं प्रदेश के 55 हजार गावों से मिट्टी और एक मुट्ठी अन्न के साथ पवित्र नदियों और जलाशयों का जल एकत्र करते हुए सागर पहुंचेंगी। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा। यह यात्राएं प्रदेश में संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यात्राओं शामिल रथों में संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज का चित्र, चरण-पादुका और कलश रहेगा। यात्रा के दौरान प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित वर्ग के लिए किए गये कार्यों और संत रविदास जी के संदेश पर केंद्रित फोल्डर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए प्रदेश स्तर पर 21 लोगों की टोली बनाई गई है, इसी प्रकार जिला, विधानसभा और मंडलों में भी यात्रा के सफल संचालन हेतु टोलियां बनी हैं।

जहां कांग्रेस और उसके गठबंधन दलों की सरकार हैं, वहां दलितों पर अत्याचार की घटनाएं अधिक

अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हैं कि मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट का अवलोकन करना चाहिए। एनसीआरबी की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि राजस्थान महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं और दलितों पर अत्याचार के मामलों में देश में नंबर वन है। जहां कांग्रेस के गठबंधन वाले दलों की सरकार है, वहां दलितों के साथ अनाचार और अत्याचार हो रहा है, झारखण्ड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी की सरकार में 3 हजार दलितों के मकान जला दिये गये। श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जवाब देना चाहिए कि आखिर कांग्रेस और उसके गठबंधन वाले दलों की सरकार में दलितों और महिलाओं पर इतने अत्याचार क्यों हो रहे हैं।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999



 

Share:


Related Articles


Leave a Comment