सहरिया आदिवासी ग्राम सेसईपुरा पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव श्री चुघ, मोदी सरकार की योजनाओं पर की ग्रामीणों से चर्चा

एक जगह Jun 11, 2023

मोदी जी ज़िंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर आदिवासी भाईयों ने योजनाओं के लिए जताया प्रधानमंत्री जी का आभार

राष्ट्रीय महासचिव ने विकास तीर्थ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया

खबर नेशन/ Khabar Nation

श्योपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ रविवार को श्योपुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी ग्राम सेसईपुरा पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों से चर्चा की। विकास तीर्थ के तहत श्री तरुण चुघ ने ग्राम करहाल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया और विजयपुर विधानसभा के ग्राम गोरस के गौ पालकों से भेंटकर उनसे चर्चा की।

राष्ट्रीय महासचिव से ग्रामीणों ने कहा मोदी जी की योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ रविवार को विशेष संपर्क अभियान के तहत श्योपुर के आदिवासी ग्राम सेसईपुरा निवासी श्री लालाराम आदिवासी के घर पहुंचे। श्री लालाराम आदिवासी ने अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों से राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री वीर सिंह आदिवासी ने भी श्री चुघ का स्वागत किया। श्री तरुण चुघ ने ग्रामवासियों से चर्चा की। ग्राम वासियों ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हमें निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है।

कार्यकर्ताओं के साथ श्री चुघ ने विकास तीर्थ एकलव्य आवासीय विद्यालय का किया अवलोकन
राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ ने विकास तीर्थ के तहत ग्राम करहाल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया। श्री चुघ ने विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके गुप्ता से विद्यालय और छात्रों के आवासीय व्यवस्थाओं के संबंध में संपूर्ण जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत यहां पर अध्ययन करने वाले बच्चों को शिक्षा से लेकर भोजन सहित अन्य सुविधायें भी पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाती है।  इस सत्र में 251 बच्चे अध्ययन के लिए आ रहे हैं, इस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों का आने-जाने का किराया भी सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

राष्ट्रीय महासचिव ने गौ-पालकों से की चर्चा
श्री तरुण चुघ ने सिलपुरी में सिद्ध बाबा नौनार सरकार के दर्शन किए। जिसके पश्चात श्री चुघ ने सिद्ध बाबा धाम के महंजी जी से आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात श्री चुघ ने विजयपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गोरस में गौ पालकों से भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर गौ पालकों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री चुग ने गोवंश की रोली चावल और माला पहनाकर पूजन किया एवं गौवंश को गुढ़ खिलाकर पैर छूकर देश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इसके पश्चात् श्री चुघ जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर व्यापारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जाट, जिला प्रभारी श्री राधेश्याम पारख, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा,पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री जवाहर प्रजापति, लोकसभा संयोजक श्री दीपक सिंह भदौरिया, श्री कैलाश सिरोठिया, श्री अरविंद जादौन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण  आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा  1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं  अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999



 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment