मान. केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश एवं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मिलित एवं उद्योगपतियों से की चर्चा

एक जगह Jun 18, 2023

विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत होने वाले हितग्राही सम्मेलनों  में भी हुए सम्मिलित

खबर नेशन/ Khabar Nation

इंदौर।  भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 जून 2023 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री मान. सोमप्रकाश एवं महाराष्ट्र के मान. वन संस्कृति एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार  शाम 4:00 बजे  होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित आर्थिक प्रकोष्ठ  के कार्यक्रम मैं सम्मिलित हुए यहां पर उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा की।

सर्वप्रथम समस्त उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री मान. सोमप्रकाश ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं देश में उद्योग धन दो एवं स्टार्टअप्स के माध्यम से देश की प्रगति में होने वाले सहयोग को लेकर चर्चा की।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि मैं विश्व गौरव जननायक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनका संदेश लेकर आया हूं आप लोगों को धन्यवाद देने आया हूं कि माननीय प्रधानमंत्री जी को 2014 के चुनाव में आपने उनके गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल को सराहते हुए 2014 में देश की बागडोर मोदी जी के हाथ में सौंपी क्योंकि जनता को विश्वास था कि श्री नरेंद्र मोदी जी ही देश का आर्थिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक इन चारों क्षेत्रों में उत्थान करने का सामर्थ रखते हैं, और 2019 के चुनाव में भी जनता ने मान. मोदी जी को अभूतपूर्व सहयोग दिया 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी को इस तरह का बहुमत मिला।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि कांग्रेस शासन में जब हम सुबह उठते थे तो हर दिन नया घोटाला हमें देखने को मिलता था, देश की छवि विश्व के अन्य देशों में पिछड़े देश एवं कर्ज लेने वाले देश के तौर पर बनी हुई थी 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी क्षेत्रों में चाहे वह शिक्षा हो, रक्षा हो स्वास्थ्य हो या पर्यावरण सभी में देश ने अप्रत्याशित कार्य किये है माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के ही नहीं अब विश्व के लीडर हैं विश्व के सभी देश मोदी जी को सुनते हैं।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्षों में देश का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है ये 9 साल बेमिसाल ऐसे ही नहीं कहलाते इन 9 वर्षों में उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी सहित सभी क्षेत्रों में बेमिसाल परिवर्तन आया है।

इसके बाद शाम 6:00 बजे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवा ने विधानसभा  क्षेत्र क्रमांक 5 में पंचम की फेल स्थित शास्त्री उद्यान में हितग्राही सम्मेलन में सहभागिता की। उसके पश्चात रात्रि 8:00 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में लाभार्थी सम्मेलन में सम्मिलित हुए । 

इस अवसर पर मान. केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश एवं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार, सांसद श्री शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री योगेश मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा,नंदू पहाड़िया, राजेश उदावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment