मप्र कांग्रेस लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ मंे प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मनोनीत

एक जगह Jun 18, 2023

प्रकोष्ठ में 11 प्रदेश पदाधिकारी और 26 जिला अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

खबर नेशन/ Khabar Nation


भोपाल,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया के अनुमोदन पश्चात मप्र कांग्रेस लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा द्वारा प्रकोष्ठ में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं। अभी हाल में 11 प्रदेश पदाधिकारियों और 26 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रकोष्ठ में जिन प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनमें भारत भूषण विश्वकर्मा और विमल विश्वकर्मा को प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री, शिवराज पिपरोदिया, शंकरलाल विश्वकर्मा, भगवान सिंह विश्वकर्मा, राम दयाल विश्वकर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं दिनेश विश्वकर्मा, नंदराम विश्वकर्मा, देवीराम विश्वकर्मा और गोर्वधन विश्वकर्मा को प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया है साथ ही आशाराम विश्वकर्मा को प्रकोष्ठ में प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रकोष्ठ में सुनील विश्वकर्मा-भोपाल शहर, कमलेश विश्वकर्मा-भोपाल ग्रामीण, हेमंत विश्वकर्मा-रायसेन, मनोज विश्वकर्मा-ग्वालियर शहर, मनोज गौड-ग्वालियर ग्रामीण, जितेन्द्र ओझा-अशोकनगर, डालचंद पांचाल-दतिया शहर, पुनीत विश्वकर्मा-दतिया ग्रामीण, रामकिशोर ओझा-मुरैना, राहुल विश्वकर्मा-भिण्ड, मुकेश पांचाल-इंदौर, सुनील पासी-खंडवा, अंकित विश्वकर्मा-छिंदवाड़ा, रवि विश्वकर्मा-सिवनी, रामनारायण विश्वकर्मा-सीधी, रामरतन हंसराज विश्वकर्मा-टीकमगढ़, अशोक विश्वकर्मा-निवाड़ी, सुरेशचंद्र विश्वकर्मा-आगर मालवा, राजकुमार विश्वकर्मा-मंदसौर, अक्षय कारपेंटर -नीमच, राहुल शर्मा-रतलाम, ब्रजमोहन विश्वकर्मा-शाजापुर, जगदीश चंद्र विश्वकर्मा-उज्जैन, अरविंद कुमार मालवी-बैतूल, ललित कुमार विश्वकर्मा-दमोह और जगदीश विश्वकर्मा (जग्गू) को जबलपुर शहर का अध्यक्ष बनाया गया है।

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment