अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर रेडक्रास में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम प्रदेश की जिला रेडक्रास शाखाओं में भी उत्साहपूर्वक मनाया योग दिवस

एक जगह Jun 21, 2023

प्रकाशनार्थ

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर रेडक्रास में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
प्रदेश की जिला रेडक्रास शाखाओं में भी उत्साहपूर्वक मनाया योग दिवस

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को भारतीय रेडक्रास सोसायटी म0प्र0 राज्य शाखा के आव्हान पर मध्यप्रदेश की समस्त जिला इकाईयों में योग कार्यक्रम आयोजित किये गये। यह बात रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि रेडक्रास राज्य शाखा की प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ.गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन श्री भरत झंवर एवं कोषाध्यक्ष श्री शशांक श्रीवास्तव  के मागर्दशन में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश की सभी जिला रेडक्रास ईकाईयों में योग कार्यक्रम आयोजित किये गये। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ सेवा में योगा की भूमिका को ध्यान में रखते हुए रेडक्रॉस के उद्देश्यों को प्रभावशीलता के लिये एक नये आयाम के माध्यम से कार्यक्रम किये जाने की बात कही।
रेडक्रास में आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि पहले भारत में ही योग किया जाता था। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्रमहासभा में अपने उद्बोधन में विश्व समुदाय से अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी जिसे संयुक्त राष्ट्रमहासभा ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को 21 जून को मनाये जाने की मंजूरी दी गई। क्योंकि यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु एवं स्वस्थ बनाता है। इसलिये 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में यम एवं नियम के अनुसार योग को अपने जीवन में अपनाने की बात कही एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से योग बहुत लाभ दायक है बताया।
डॉ.गगन कोल्हे चेयरमैन रेडक्रास ने कहा कि रेडक्रास द्वारा सभी प्रदेश की जिला शाखाओं एवं उप शाखाओं में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस वर्ष यह 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है जिसकी थीम वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है जो वसुधैव कुटुम्बकम के आधार पर है। रेडक्रॉस के बैनर तले सभी जिला इकाइयों में विशेष कर युवा वर्गों द्वारा योग किया गया। जहां पर माननीय राज्यपाल एवं प्रेसीडेंट म.प्र. रेडक्रास श्री मंगुभाई पटेल के संदेश का वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास जिला ईकाई भोपाल द्वारा आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी रातीबड़ में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी, भोपाल जिला रेडक्रास सचिव श्रीमती सुरभि तिवारी, आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति इंजीनियर श्री बी.एस. यादव, डॉ. निखत रजा खान, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग, आईईएस विश्वविद्यालय, भोपाल, योग गुरू श्री राजीव जैन त्रिलोक एवं आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रेडक्रास चिकित्सालय के परिसर में उक्त दिवस पर योग प्रशिक्षक श्री शुभम सक्सेना एवं डॉ. पलक जैन द्वारा रेडक्रास में योगाभ्यास कराया। जहां पर रेडक्रास चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य स्टॉफ द्वारा योग किया। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर माननीय राज्यपाल महोदय एवं प्रेसीडेंट म.प्र. रेडक्रास श्री मंगुभाई पटेल के संदेश रेडक्रास के जनसंपर्क अधिकारी श्री राहुल कुमार चौबे द्वारा सभी को पढ़कर सुनाया गया। माननीय राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के लाभों का जश्न है। किसी धर्म, सम्प्रदाय विशेष के लिए नहीं, मानवता के कल्याण का आयोजन है। सभी उपस्थित जन का मैं अभिनंदन करता हूंँ। वैश्विक स्वास्थ्य की दिशा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ का सकारात्मक कदम है, जो मानवता के स्वास्थ्य और कल्याण के लिये एक मूल्यवान उपकरण के रूप में योग की स्वीकृति का प्रमाण है। जन स्वास्थ्य के लिये योग का वैश्विक आंदोलन बनना हम सभी के लिये हमारी बहुमूल्य विरासत को विश्व भर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनाया जाना गर्व और गौरव की बात हैं। जलवायु परिवर्तन की समस्या, प्रदूषण और कोविड जैसी घातक महामारी के अनुभवों को देखते हुये आज की सबसे बड़ी चुनौती व्यक्ति का स्वास्थ्य और बीमारियों से बचाव है। ऐसे समय में शारीरिक ओर मानसिक दोनों मोर्चों पर व्यक्तिगत देखभाल के लिये उचित और स्वस्थ जीवनशैली सबसे बड़ी आवश्यकता है। ऐसी जीवन शैली योग से ही प्राप्त हो सकती है क्योंकि योग सिद्वांतों पर आधारित प्रयोगों, अनुभवों से विकसित, व्यापक और समग्र होने के कारण स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली के लिए एक सटीक माड्यूल है। आईये अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रण करें कि हम योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायेंगे। रोज कुछ समय योग के लिये निकालेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment