चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने किया लगभग 16.31 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन

एक जगह Apr 23, 2023

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

भोपालचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 757938 एवं 76 में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। क्षेत्रवासियों को करोड़ों की लागत के विकास कार्यों की सौगात देते हुए मंत्री  सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से प्रदेश दोगुनी गति से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। मंत्री  सारंग ने नरेला विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्यों के इंगित करते हुए कहा कि क्षेत्र में करोड़ों की लागत से नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है।

नरेला में सतत विकास कार्य जारी

मंत्री  सारंग ने भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2008 के नरेला और आज के नरेला में अंतर स्पष्ट नज़र आता है। वर्तमान में नरेला विधानसभा की हर पक्की सड़कों का निर्माण हो चुका है। नरेला का खुद का ड्रेनेज सिस्टम है। नालों का चैनलाइजेशन किया गया है। इससे अब नरेला क्षेत्र की बस्तियों में बरसात का पानी नहीं भरता है। उन्होंने कहा कि नरेला के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विकास एक निरंतर प्रक्रिया है इसलिए नागरिकों की आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में सतत विकास कार्य जारी है।

रहवासियों ने जताया मंत्री  सारंग का आभार

करोडों के विकास कार्यों की सौगात के लिये रहवासियों ने मंत्री  सारंग का पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच के माध्यम से  सारंग का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगणमान्य नागरिककार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।

यहां 16 करोड़ 31 लाख रूपये से होंगे विकास कार्य

मंत्री  सारंग ने नरेला विधानसभा के वार्ड 757938 एवं 76 में कुल 18 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। उन्होंने वार्ड 75 दुर्गा नगर में लगभग 13 करोड़ 85 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्यवार्ड 79 सुपर स्टेटजनता नगर में लगभग 1 करोड़ 97 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्यवार्ड 38 स्वदेश नगर में लगभग 30 लाख की लागत से डामरीकृत सड़क का निर्माण एवं वार्ड 76 प्रीमियर आर्चेड में सुख सागर से मित्तल कॉलेज रोड तक लगभग 19 लाख की लागत से डामरीकृत सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment