कोई ऐसा घर नहीं है, जहां सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ न पहुंचा हो : कुलस्ते

एक जगह Mar 19, 2023

 

केंद्रीय मंत्री सिवनी जिले के बरघाट के बूथ विस्तारक अभियान-2 में हुए शामिल

खबर नेशन / Khabar Nation  


सिवनी। हमारी सरकारों का ध्येय सिर्फ जनकल्याण है। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निरंतर जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं। देश आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चौतरफा विकास करके उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। केंद्र सरकार के इन कार्यों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और अधिक गति दे रहे हैं। आज कोई ऐसा घर नहीं है, जहां तक हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ न पहुंचा हो, हमें हितग्राहियों तक पहुंचकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा के ग्राम सुकतरा के बूथ क्रमांक 12,13,14,15 एवं 56, 57 पर बूथ विस्तारक के रूप में बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि हमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर उनकी मदद करना है। इसके साथ ही हमें अपने-अपने बूथ पर जनसंपर्क कर उन परिवारों से संवाद करना है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यों एवं विचारधारा से लोगों को परिचित कराएंगे तो निश्चित ही आने वाले चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत के वोट शेयर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। हमारी केन्द्र और राज्य सरकारों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव कार्य किए हैं, लाड़ली बहना योजना इसकी जीवंत मिसाल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ पर किए जाने वाले 22 करणीय कार्यों को निरंतर करने का आग्रह किया।
इस दौरान श्री अजय डागोरिया, डॉ नवल किशोर श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री कमल मर्सकोले, श्री लोचन सिंह मर्सकोले,  श्री शिव सनोडिया, श्री राम गोपाल जयसवाल, मंडल अध्यक्ष श्रीमान मानसिंह सनोडिया, मोनू दीक्षित, श्री चेतराम सनोडिया, श्री कुबेर सिंह रघुवंशी, श्री रामप्रसाद उईके, श्री दिलीप राय सहित समस्त बूथों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।  

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment