प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री करेंगे बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ : सुमित पचौरी

एक जगह Mar 13, 2023

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का 14 मार्च से भोपाल में बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता 10 दिनों तक बूथों पर पहुंचकर संगठन द्वारा तय 22 करणीय कार्यों को पूरा कर बूथ को सशक्त बनायेंगे।
श्री सुमित पचौरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 11 बजे भोपाल मध्य विधानसभा के वार्ड 51 के बूथ क्रमांक 242 सामुदायिक भवन शाहपुरा सी सेक्टर, प्रातः 11.30 बजे हितग्राही संपर्क अभियान, दोपहर 1 बजे युवा सम्मेलन और दोपहर 1.30 बजे चौक मंडल वार्ड 23, बूथ क्रमांक 62 के चार बत्ती चौराहा पहुंचेंगे। श्री पचौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान दोपहर 2.30 बजे भोपाल उत्तर विधानसभा के वार्ड 10 के बूथ क्रमांक 39 के प्रभुनगर कमेटी हाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा एवं जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी तरह राजधानी भोपाल के 29 मंडलों के प्रत्येक बूथों पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बूथ विस्तारक योजना में शामिल होंगे।
श्री सुमित पचौरी ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले अभियान में भोपाल के सभी शक्ति केंद्रों पर विस्तारक मौजूद रहेंगे और जो 22 प्रकार के काम पार्टी संगठन ने तय किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। बूथ विस्तारक अभियान-2 में बूथ समिति की समीक्षा एवं गठन कर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति बनाई जायेंगी। हितग्राहियों से संपर्क और पार्टी की पन्ना समिति से जोडने का काम भी करेंगे। प्रत्येक बूथ पर की वोटर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। हर बूथ पर एक हितग्राही, महिला, युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment