तीन मामलों मे संज्ञान

 Khabar Nation 

भोपाल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’तीन मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

प्रायवेट शव वाहन के भरोसे शहरवासी

नर्मदापुराम जिले के इटारसी शहर में
 बीते मंगलवार को एक परिवार द्वारा नर्मदापुरम जिले से किराये पर प्रायवेट शव वाहन बुलाकर अंतिम यात्रा निकालने का मामला सामने आया है। जिसका किराया परिवार को दो हजार रूपये चुकाना पड़ा। वर्ममान में भी जीआपरी को एक लावारिश शव को अंतिम संस्कार कराने के लिये भी प्रायवेट वाहन किराये से लेना पड़ा। शांतिधाम जनभागीदारी समिति के सदस्य ने बताया कि नगर के दोनों शव वाहन किसी न किसी परेशानी के उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नर्मदापुरम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में नगर पालिका में उपलब्ध शव वाहनों के संबंध में दो सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही खराब वाहन के रखरखाव एवं ड्राईवरों की कमी की पूर्ति हेतु क्या प्रयास किये गये, इसकी जानकारी के संबंध में जवाब मांगा है।

दहेज लालचियों ने की हत्या

मुरैना जिले के पोरसा थानाक्षेत्र के सींगपुरा गांव में
 बीते मंगलवार को दहेज लालचियों द्वारा एक महिला नैनादेवी की हत्या करने की घटना सामने आई है। मृतक महिला के चाचा ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालपक्ष महिला को दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहे थे। बीते मंगलवार को मायके पक्ष को घटना की सूचना मिल, तब परिजनों ने देखा कि पीड़िता के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले है, जिसकी वीडियो रिकाॅर्डिंग भी उन्होंने की है। मृतक के परिजन जब रिपोर्ट दर्ज कराने पोरसा थाने पहंुचे, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, तथा बुधवार की सुबह भी परिजन कार्यवाही के लिये भटक रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मुरैना से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में दो सप्ताह में जवाब मांगा है।  

स्कूल से लौटते वक्त नाबालिग से दुष्कर्म

सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में 
बीते बुधवार को स्कूल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आई है। पीड़ित नाबालिग अपनी सहेली के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, तभी 5 से 6 युवकों ने अश्लील हरकत शुरू कर दी। एक नाबालिग युवकों के पास से भागने में सफल हो गई, लेकिन दूसरी नाबालिग युवकों ने पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुराचार करने लगे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सागर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment