मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेगने मांगा संज्ञान

एक मामले में संज्ञान

Khabar Nation

भोपाल


मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’ एक मामले में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

छात्रावास में छात्राओं को दिया जा रहा कम भोजन
शहडोल जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम बेलसरा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में 
छात्राओं को भोजन कम दिये जाने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब होने व बेहोश होने का मामला सामने आया है। छात्रावास की अधीक्षिका छात्राओं के बेहोश होने के दौरान हाॅस्टल में मौजूद नहीं थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से मामले की जांच कराकर छात्रावास की बालिकाओं की देखभाल की सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।


मृतक बंदी के वैध वारिसों को मिला पांच लाख रूपये का भुगतान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अनुशंसा करने पर मृतक बंदी के वैध वारिसों को पंाच लाख रूपये मुआवजा राशि का भुगतान हो गया है।
 मामला ग्वालियर जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र. 6761/ग्वालियर/2020 के अनुसार दंडित बंदी टल्ली उर्फ वृन्दावन पुत्र श्यामलाल कुशवाह की उपचार के दौरान दिनांक 01.11.2020 को मृत्यु हो गई थी। आयोग द्वारा अनुशंसा करने करने पर मृतक दंडित बंदी टल्ली उर्फ वंृदावन की आश्रित सदस्य धर्मपत्नी श्रीमती राधा कुशवाह के बैंक खाते में दिनांक 31.10.2023 को ई-पेमेन्ट के माध्यम से रूपये 5,00,000/-(रूपये पांच लाख मात्र) का भुगतान किया गया है।
 
मृतक बंदी के वैध वारिसों को मिला पांच लाख रूपये का भुगतान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अनुशंसा करने पर मृतक बंदी के वैध वारिसों को पंाच लाख रूपये मुआवजा राशि का भुगतान हो गया है। मामला दमोह जिले का है।
 आयोग के प्रकरण क्रं. 1480/दमोह/2021 के अनुसार विचाराधीन बंदी दुर्गेश पुत्र लखन राठौर  की उपचार के दौरान दिनांक 21.02.2021 को मृत्यु हो गई थी। आयोग द्वारा अनुशंसा करने करने पर मृतक विचाराधीन बंदी दुर्गेश पुत्र लखन राठौर की आश्रित सदस्य धर्मपत्नी श्रीमती पानबाई साहू के बैंक खाते में दिनांक 10.11.2023 को ई-पेमेन्ट के माध्यम से रूपये 5,00,000/-(रूपये पांच लाख मात्र) का भुगतान किया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment