मानव अधिकार आयोग ने मांगा 32 मामलो में संज्ञान

Khabar Nation

भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के 32 मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

प्रदूषण विभाग के पीछे नगर पालिका फेंक रहा कचरा
भोपाल शहर में 
चार माह से नगर पालिका विभिन्न स्थानों पर शहर से निकलने वाला सैकड़ों टन कचरा जगह-जगह फेंका जा रहा है। खास बात यह है कि अधिकत्तर कचरा प्रदूषण विभाग के कार्यालय के पीछे डंप किया जा रहा है। जिससे रहवासी मच्छर-मक्खियों से परेशान काफी परेशान और कई मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत रहवासियों ने नगर पालिका से की गई लेकिर नगर पालिका ने शहर से निकलने वाले अपशिष्ट को डंप करना बंद नही किया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


गर्म सलाखों से दागा से मासूम की मौत
शहडोल जिले में 
एक तीन माह की मासूम बच्ची को गर्म सलाखों से दागने से उसकी मौत होने की घटना सामने आई है। शहडोल जिले के गांव में लगातार ऐसी घटना देखने को मिल रही है, जिसके लिये प्रशासन ने गांव में मासूमों को गर्म सलाखों के दागने की प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है। साथ ही कलेक्टर, शहडोल से मामले की जांच कराकर इस प्रकार की जोखिम पूर्ण प्रथा को समाप्त करने के लिये आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम करने के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुराचार
भोपाल शहर के बजरिया थाना इलाके में 
20 वर्षीय युवती के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता ने घटना की शिकायत करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

अस्पताल की गैलरी में दिया बच्चे को जन्म
जिला शिवपुरी अस्पताल में 
एक गर्भवती महिला को देर रात अस्पताल की गैलरी में ही बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। अस्पताल स्टाफ को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। सिरसोद थाना क्षेत्र के खोरघर गांव निवासी राजनदेवी जाटव को शुक्रवार रात प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी डिलेवरी अस्पताल की गैलरी में ही करनी पड़ी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। 

 
कुएं में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत
सतना जिले के बरौन्दा थानान्तर्गत खोही गांव में
 कुएं से पानी निकालते समय दो मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से मौत होने की घटना सामने आई है। जानकरी के मुताबिक लाला यादव 12 वर्षीय एवं हिमांशु यादव 13 वर्षीय बच्चे खेत में बने कुएं से पानी निकालने गये थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हे खोजने निकले तो दोनो के शव कुएं में मिले। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सतना से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

अस्पतला में कड़ाके की ठंड से बचने के लिये लगे हीटर बंद
भोपाल जिले के शासकीय सिविल अस्पताल, बैरसिया में 
बच्चों के कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये लगें हीटर बंद होने का मामला सामने आया है। जिसके चलते नवजात बच्चों को भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि चिकित्सकों और नर्साें के कमरों में हीटर चालू मिले। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, एक्स-रे मशीन भी बंद पड़ी हुई है। वहीं चिकित्सकों की कमी से यह अस्पताल वर्षाें से जूझ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर सिविल अस्पताल, बैरसिया में बतायी गई समस्याओं के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।  

प्रतिबंधित दवाएं बिना डाॅक्टरी पर्चे के मेडिकल स्टोर्स पर बेची जा रही
भोपाल शहर में
 चार साल के बच्चों के लिए प्रतिबंधित की गई दवाएं बिना डाॅक्टरी पर्चें के मेडिकल स्टोर्स पर बेचा जा रहा है। दवा के पर्चें पर रेडमार्क के साथ चेतावनी भी लिखी हुई है कि बिना चिकित्सक के परामर्श के इस दवा का सेवन बच्चों के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कन्ट्रोलर, फूड एण्ड ड्रग्स, मध्यप्रदेश, भोपाल से जांच कराकर की प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय को रोकने के संबधं में की गई कार्यवाही  संबंध के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रेत माफिया ने डिप्टी रेंजर के साथ की मारपीट
दतिया जिले के सोनागिर थाना क्षेत्र के हिनौतिया में
 आम रोड पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली रोकने पर रेत माफिया ने गोराघाट के डिप्टी रेंजर को लाठी-डंडों व लात-घुंसों से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में डिप्टी रेंजर का सिर फूट गया और कई जगर गंभीर चोटें भी आई है। सोनागिर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक नामजद व चार-पांच अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा और बलवा की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध मे तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

शिक्षिका ने की छात्रा के साथ मारपीट
बैतूल जिले के आमला ब्लाॅक के खेड़ली बाजार प्राथमिक स्कूल 
की शिक्षका द्वारा एक चैथी की छात्रा को अंग्रेजी नहीं आने पर उसके साथ मारपीट कर उसके बाल उखाड़ने का मामला सामने आया है। घटना के बाद छात्रा के पिता शिक्षक के खिलाफ जनसुनवाई में अपनी शिकायत करने पहंुचे। जहां डीपीसी ने जांच के निर्देश दिये है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, बैतूल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नसबंदी के दौरान महिला की मौत
धार जिले के मनावर अंतर्गत उमरबन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
 लगे नसबंदी शिविर में नसबंदी के दौरान एक महिला की मौत होने की घटना सामने आई है। ग्राम सुरानी की रहने वाली महिला लक्ष्मीबाई 27 वर्षीय शिविर में नसबंदी कराने आई थी। जहां आॅपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, धार से घटना की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

नदी में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत
खंडवा जिले के गंज बाजार बाबरी वन के पास आबना नदी में
 नहाने गये दो नाबालिग बच्चों की नदी में डूबने से मौत होने की घटना साामने आई है। जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग बच्चे आबना नदी में नहाने गये थे। जहां उनकी नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खण्डवा से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

पति ने वाॅटर हीटर की गर्म राॅड से पत्नी को दागा
भोपाल शहर के नेहरू नगर में
 एक दंपति के बीच हुए आपसी विवाद में पत्नी पर उसके पति द्वारा वाॅटर हीटर की गर्म राॅड से दागने का मामला सामने आया है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति नशे की हालत में घर पहंुचा और उसे गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

रेत की खदान में दबकर हुई युवक की मौत
छतरपुर जिले में सटई थानाक्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा में
 रेत की खदान में दबकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रेम कुशवाह पिता जगन कुशवाह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुरा रेत के ट्रैक्टर-ट्राली भरने गया था। घटना के बाद मृतक युवक के परिजन ने टैªक्टर मालिक पर कार्यवाही की मंाग की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से दुराचार
भोपाल शहर के अशोका गार्डन क्षेत्र में
 एक 25 वर्षीय महिला के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक उसी क्षेत्र में रहने वाला युवक ने महिला के साथ पहले वीडियो काॅलिग एप के माध्यम से वीडियो रिकार्ड किया, फिर उसेे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।

मंदिर की दीवार गिरने से हुई दो लोगों की मौत
भिंड जिले के उमरी थाना अतंर्गत के किटी गांव स्थित त्रिमूर्ति आश्रम 
के निर्माण के दौरान बेसमेंट में खुदाई करते समय दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत होने की घटना सामने आई है। अकाहा गंाव निवासी कट्टर दौहरे और अमर सिंह निवासी श्योपुर खुदाई का काम करते थे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भिंड से मामले की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

फिसलकर नदी में गिरा बच्चा, डूबकर मौत
रीवा जिले मे कोतवाली के लखौरीबाग स्थित मंदिर में
 कलश यात्रा के दौरान बीहर नदी में पानी भर रही महिलाओं के साथ सीढ़ियों पर खड़ा एक मासूम बच्चे की की पैर फिसलकर नदी में डूब जाने से मौत उसकी मौत हो जाने की घटना सामने आई है।  मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रीवा से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।


बड़े तालाब में मिला लापता युवक का शव
भोपाल शहर के बरेला गांव
 निवासी रणजीन विश्वकर्मा का शव बड़े तालाब में मिलने की घटना सामने आई है। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार युवक घर से लापता हुआ था। मृतक घर से काम पर जाने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मानदेय न मिलने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका परेशान
विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र मे 
कई दर्जनों आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिका को दो माह से मानदेय न मिलने का मामाल सामने आया है। मानदेय ना मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, उन्हें गृहस्थी का संचालन करने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, विदिशा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


बिना लाइफ जैकेट पहनाए चल रहा नौकायन
जबलपुर जिले के भेड़ाघाट 
पंचवटी पर संगमरमर की वादियों में संचालित होने वाली नौकायन में पर्यटकों को बिना लाइफ जैकेट पहनाए नौकाया मंे घुमाया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। नाविकों द्वारा पर्यटकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ नाव में तो लाईफ जैकेट उपलब्ध ही नहीं रहती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से मामले की जांच कराकर जन सुरक्षा के संबधं की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा है।

नवविवाहिता ने लगाई फांसी
भोपाल शहर के अयोध्या नगर इलाके में
 एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदखुशी करने की घटना सामने आई है। महिला के परिजनों ने आरोप लगाए है कि उनकी बेटी का पति उसे परेशान करता था। उसकी मौत के लिये उसका पति जिम्मेदार है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मासूम बच्ची के साथ दुराचार
धार जिले के नालछा ब्लाॅक के सराय गांव में
 एक मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा दुराचार करने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, धार से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

यह कैसा निर्माण...  पांच महीने पहले खोदी थी नाली, तब से बंद पड़ा है काम
भोपाल शहर के करौंद क्षेत्र के राजीव नगर में
 घरों के सामने से नाली बनाने के लिये पांच महीने पहले का शुरू हुआ था। सड़क और घरों के बीच की जगह को खोद दिया गया था। पांच महीने से काम बंद होने के कारण इसमें बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही रहवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रहवासी पत्थर की बड़ी-बड़ी पट्टियों के सहारे जुगाड़ करके आवागमन कर रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सैलरी मांगने पर सगी बहनों के साथ मारपीट
भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद 
निवासी परवीन और समरीन खान आशीर्वाद मेट्रीमोनियल में टेली काॅलिंग का काम करती हैं। संचालक नेे छह हजार रूपये हर माह सैलरी देने के लिये कहा था। जब दोनों बहन सैलरी लेने आॅफिस पहंुचीं तो साथ में काम करने वाली अनम खान और सोनी ने खान ने उनके साथ मारपीट कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस आयुक्त, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

ब्रिज से नीचे गिरने से युवक की मौत
भोपाल शहर के कमाल पार्क स्थित आर्च ब्रिज के नीचे तालाब में 
एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक अपने दोस्तों के साथ आर्च ब्रिज के पास खड़ा था, तभी पतंग लूटने के दौरान वह ब्रिज से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।


नशे में धुत पुलिसकर्मी ने आधा दर्जन लोगों को मारी कार से टक्कर
भोपाल जिले के गौतम नगर थानाक्षेत्र में 
बीते सोमवार-मंगलवार को नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार से आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार बरामद कर नशे मे धुत पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।

छेड़छाड़ के विरोध पर महिला को जूतों से पीटा
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम सूखा राजापुर में 
अपने खेत में काम कर रही एक महिला के साथ गंाव के ही युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवक उसे जूतो से पीटने लगा। महिला ने युवक के खिलाफ एसपी आॅफिस में आवेदन दिया और पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

नहर में मिली युवक की लाश
छतरपुर जिले के थाना लवकुशनगर की पुलिस चैकी अक्टौहा के अंतर्गत बगमउ तिगैंली से निकली नहर में
 एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। शव की पहचान कुंदन अहिरवार पुत्र दस्सी अहिरवार उम्र 22 वर्षीय के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कुंदन अहिरवार बुधवार से लापता था। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

कुएं में साड़ी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव
शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र पैरी बहरा में
 एक 35 वर्षीय दिनेश कुमार कुशवाह का पड़ोस के घर में स्थित कुएं में संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे पर शव मिलने की घटना सामने आई है। परिजनो का आरोप है कि दिनेश ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि किसी हत्या कर उसका शव कुएं में फांसी के फंदे में लटका दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
 
गांव के लोगों ने की प्राचार्य के साथ मारपीट
सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बमुरी में
 शासकीय काॅलेज सिहावल के प्राचार्य के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्राचार्य ने सिहावल चैकी में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सीधी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

तीन माह की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम के ताराडाड़ गांव में तीन माह की मासूम बालिका को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने सामने आया है। बच्ची को निमोनिया होने पर उसे परिजनो ने अस्पताल ना ले जाकर अंधविश्वास के फेर में आकर गर्म सलाखों से दगवा दिया।  बच्ची की हालत नाजुक देख परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही से संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

हादसों को आमंत्रित कर रहा लटकता हुआ बिजली खंभा
अशोकनगर जिले के चन्देरी रोड बायपास तिराहे पर 
बिजली का खम्भा मकान पर लटक रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लटकते खंभे की शिकायत रहवासियों ने बिजली विभाग को की थी मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, मप्रमक्षेविविकलि, अशोकनगर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

चोर को पकड़कर थाने लाए, फिर भी नहीं लिखी रिपोर्ट

गुना जिले के कैट थानाक्षेत्र के विवेक काॅलोनी में किराए के एक मकान में चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रूपयेे के सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। कैन्ट थाना शिकायत करने गये फरियादी ने जब चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने फरियादी की एफआईआर दर्ज नहीं की और आवेदन ले लिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, गुना से मामले की जंाच कराकर की गई कार्यवाही एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने मे विलम्ब के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment