11 मामलो में संज्ञान

Khabar Nation

भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के 11 मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

माता-पिता के साथ जेल में बंद चार वर्षीय बालक की मौत
शहडोल जिले के जिला जेल में 
माता-पिता के साथ बंद एक 4 वर्षीय बालक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीते 23 दिसंबर को उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, जिला जेल, शहडोल से घटना की जांच करारक की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रेप पीड़िता नाबालिग ने खाया जहर
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चैकी अंतर्गत आने वाले गांव में
 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। इससे आहत होकर पीड़ित ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-376 व पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, दमोह से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

खंभे पर चढे़ इलेक्ट्रिशियन की मौत
भोपाल जिले के कोलार थानाक्षेत्र में स्थित इनायतपुरा में 
बीते शनिवार को हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहा इलेक्ट्रिशियन की कंरट लगने से मौत होने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार कजलीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह यादव प्रायवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। जिस समय वह पोल पर चढ़ा था उस समय बिजली आ गई और उसके कृष्णपाल झुलस गया। मामले में मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्य क्षेत्र विघुत वितरण क.लि., भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में दोषी व्यक्ति के विरूद्व की गई कार्यवाही कर एवं मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नाबालिग के साथ दुराचार
राजगढ़ जिले के छापीहेडा थानाक्षेत्र के काईरी गांव में
 एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुराचार करने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, राजगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित बालिका की सुरक्षा, देखभाल एवं आवश्यक परामर्श के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

एंबुलेंस कबाड़ में तब्दील
छिंदवाड़ा जिले के चैराई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में
 एक एंबुलेंस कबाड़ मंे तब्दील हो चुकी है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे एक भी एंबुलेंस क्रियाशील स्थिति में नहीं हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, छिंदवाड़ा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह मंे जवाब मांगा है।

डंपर से टकराकर बस में आग, 12 यात्री जिंदा जले
गुना जिले से
 आरोन जा रही बस बजरंगढ़ से आगे सेमरी मंदिर के पास सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलटी और तेज धमाके के साथ उसमें आग लग गई। कलेक्टर, गुना से बस हादसे में 12 लोगों की होने की पुष्टि की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि घटना के समय गुना में परिवहन विभाग के कौन-कौन से अधिकारी पदस्थ थे, उनके नाम और कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट करें।
 
करंट से किसान की मौत
भोपाल जिले के नजीराबाद थानाक्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी खुर्द में 
खेत में पानी देते समय एक किसान को करंट लग गया। परिजन तत्काल उसे सिविल अस्पताल, बैरसिया लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, मप्रमक्षेविविकंलिमि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

दीवार में नीचे दबने से दो मासूमों की मौत
अनूपपुर जिले के बिजुरी थानाक्षेत्रांतर्गत ग्राम गुलीडाह मंे 
बीते गुरूवार को मंदिर की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आने दो मासूम बच्चों की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अनूपपुर से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मासूमों के वैधवारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

स्टाॅप डैम में डूबने से युवक की मौत
रायसेन जिले के बेगमगंज थानाक्षेत्र के ग्राम नैनविलास में सेमरी नदी पर बने स्टाॅप डैम में 
डूबने से एक युवक की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैधवारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

महिला ने खेत बखरा, दबंगों ने फसल बो दी
नर्मदापुरम् जिले के इटारसी थानाक्षेत्र के ग्राम बटकुई में
 एक महिला ने अपनी स्वामित्व की जमीन में फसल बोने के लिये बखरनी की थी। पड़ोसी खेत के दबंग किसान ने उसमें फसल बो दी और महिला के पति से गाली-गलौच कर मारपीट भी की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, नर्मदापुरम् से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

तवा बांध के पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत
नर्मदापुरम् जिले के थाना केसला के नाकापुरा क्षेत्र में तवाडेम के पानी में 
डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नर्मदापुरम् से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैधवारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment