15 मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)
 Khabar Nation 
भोपाल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’15 मामलो में ’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

 भारी बैगों से दबे बच्चे, माता-पिता ने सरकार से कार्रवाई का आग्रह किया....
भोपाल शहर में स्कूल शुरू होने के साथ-साथ बच्चों को भारी बैगों तले स्कूल जाना-आना भी शुरू हो गया है। शहर के अधिकांश स्कूल में सरकार द्वारा जारी की गई स्कूल बैग पाॅलिसी के दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण स्कूली बच्चों को प्रतिदिन भारी-भरकम बैगों के साथ स्कूल जाना पड़ रहा है। बच्चों के परिजनों ने इस संबंध में प्रशासन से स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त/संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर बच्चों के लिये नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

दो साल की मासूम ‘रानी‘ को कुत्तों ने मार डाला
खरगोन जिले के ऊन थाने के ग्राम उपड़ी में बीते सोमवार की शाम को कदवालीपुरा फलिया निवासी संजय मंगरूल की मासूम बेटी रानी अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर मैदान में खेल रही थी। इसी दौरान चार-पांच कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चोेें  का शोर सुनकर पिता बाहर आये तब तक कुत्तों ने रानी को कई जगह पर काट लिया था। माता-पिता अपनी मासूम बेटी को लेकर तुरंत अस्पताल भागे लेकिन, यहां पहंुचने पर डाॅक्टर ने रानी को मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल एवं एसीएस/प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतकों के परिवारजन को देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं आवारा कुत्तों के प्रबंधन तथा जन-सुरक्षा के लिए उपायों के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। आयोग द्वारा पूर्व में प्रकरण क्रमांक 4332/खरगोन/16 (क्वह ठपजम) में इस संबंध में विस्तृत अनुशंसाएं की गयी है। उनके पालन में प्रगति प्रतिवेदन भी आपेक्षित है।

आकाशीय बिजली गिरने की प्राकृतिक आपदाओं के
पांच मामलों स्वतः संज्ञान लिया गया।

 झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत बोलासा के निवासी 45 वर्षीय किसान रमेश डाबी रात्रि में अपने खेत पर बने मकान में परिवार के साथ सोया था, तभी वह कुछ आवश्यक कार्य के लिए रात्रि में घर से बाहर निकला ही था कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, झाबुआ से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
 

शहडोल जिले के बुढ़ा थानाक्षेत्र के ग्राम बिरूहली में किसान रत्तू सिंह की अपने खेत जाते समय  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
उमरिया जिले के ग्राम लगवारी में आकाशिय बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उमरिया से मामले की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
 
खरगोन जिले के ग्राम ककवाड़ा में बीते रविवार शाम 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। गांव की शकरी बाई पति अनोकचंद अपने खेत में बुआई कार्य के लिए गई थी। बारिश होने के कारण व एक पेड़ के नीचे खड़ी थी। इसी समय महिला आकाशीय बिजली की चपेट आ गई। भतीजे द्वारा महिला को मंडलेश्वर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खरगोन से मामले की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोही बेलहा पयारी में खेत में बनी झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की झुलसने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अनूपपुर से मामले की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
 
लापरवाही की मिट्टी से भरी नहर, गेट खराब
पांढुर्ना जिले के मोहगांव में 16-17 साल पूर्व बने मलवाथर जलाशय की देखरेख में विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। जिससे जलाशय को कभी भी नुकसान पहुंच सकता है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में बनकर तैयार हुई मलवाथर जलाशय अब फूटने की कगार पर है। अनेकों बार जिला प्रशासन तथा जल संसाधन विभाग को अवगत कराने के बाद भी न नहरों के सफाई हुई न ही मरम्मत कार्य हुआ। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पांढुर्ना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में  प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

मां और बेटे को जमीन पर सोते समय सांप ने डसा, दोनों की मौत

छिंदवाड़ा जिले के तामिया के ग्राम इटावा में जमीन पर सो रहे मां और बेटे को सांप ने डस लिया। सर्पदंश से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इटावा निवासी कलाबाई बीते रविवार की रात जमीन पर अपने 6 वर्षीय बेटे मानवेन्द्र के साथ सो रही थी। देर रात दोनों को सांप ने डस लिया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छिंदवाड़ा से मामले की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

खेत में करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की जान गई
सीधी जिले में जमोड़ी थाना के अमरवाह गांव में पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाह निवासी धीरेन्द्र द्विवेदी बीते सोमवार की सुबह घर से लगे खेत में धान का बेहन डालने के लिए पंप से पानी लगाए थे जहां विद्युत पोल में लगाया गया मोटा जीआई तार खेत में गिर गया। तार हटाने के लिए धीरेन्द्र गए तो वह करंट की चपेट में आ गए। पिता को गिरते देख 25 वर्षीय पुत्र शुभम् ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। परिवार के लोग पहंुचे तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदश्ेा मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि., सीधी से मामले की जांच कराकर मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

दो सैकड़ा स्कूल में मध्यान्ह भोजन पकाने किचिन शेड नहीं
मंडला जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए कई तरह की योजनाएं तो संचालित की जा रही हैं लेकिन, इनके संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। बच्चों के पोषण से जुड़े मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए सैकड़ों स्कूलों में व्यवस्थित किचिन शेड की सुविधा ही नहीं है। ऐसे में मध्यान्ह भोजन तैयार करना रसोईयों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में कहीं स्कूल की कक्षा में तो कही खुले में बन रहा मध्यान्ह भोजन तथा मेनू अनुसार भोजन भी नहीं दिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदश्ेा मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

गल्र्स हाॅस्टल में घुसकर छात्रों ने किया हंगामा
उज्जैन जिले के विक्रम विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा विद्योत्तमा गल्र्स हाॅस्टल में
 घुसकर छात्राओं को धमकाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच विवाद हो गया है। गल्र्स हाॅस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने वार्डन के सामने हाॅस्टल् के अंदर घुसकर आग लगा देने और उठाकर ले जाने और दुष्कर्म तक करने की धमकियां दी। छात्रों द्वारा तंग किये जाने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर छात्राओं ने पुलिस थाने में जाकर लिखित शिकायत की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उज्जैन एवं पुलिस अधीक्षक, उज्जैन से मामले की जांच कराकर गल्र्स हाॅस्टल में छात्राओं की सुरक्षा एवं दोषियों के विरूद्व उचित कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

अस्पताल के आईसीयू में भरा बारिश का पानी
सीहोर जिलेे के जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 
छत से बारिश का पानी गिरने का मामला सामने आया है। छत से बारिश का पानी मरीजों के बेड और कक्ष में जमा हो रहा है, इस कारण मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, सीहोर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

205 साल पुरानी स्कूल बिल्डिंग में पढ़ रहे छात्र
खरगौन जिले के मंडलेश्वर में
 स्थित महात्मा गांधी सरकारी हाईयर सेकेंडरी स्कूल की 205 साल पुरानी स्कूल की बिल्डिंग में पढ़ने वाले 350 से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूल की जर्जर हालत में पढ़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल की हालत काफी जर्जर हो चुकी है और बारिश के दिनों कक्षाओं की छत से पानी टपकता है और कक्ष में पढ़ाई करने के लिये कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, खरगौन से स्कूल भवन की स्थिति एवं उसके रख रखाव के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  

नाबालिग ने की आत्महत्या
श्योपुर जिले के वीरपुरा पुलिस थाने अंतर्गत
 एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बालिका के पिता ने पुलिस थाने में अपनी बेटी की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को सुचना मिली की एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला है। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से नाबालिग का शव बरामद किया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुुलिस अधीक्षक, श्योपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment