थाने में पिटाई कर पति का नग्न वीडियो बनाया, पत्नी ने की शिकायत

भोपाल,  जुलाई 2023

‘‘29 मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘29 मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

कोलार सिक्सलेन रोड़ बनाने के लिये खोदे गढ्ढे में बाईक समेत गिरे युवक की मौत

भोपाल शहर के कोलार स्थित मदर टेरसा स्कूल के पास गहरे गढ्ढे में गिरकर घायल हुये बाईक सवार युवक की चार दिन बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई। यहां सिक्सलेन निर्माण के लिये गढ्ढा खोदा गया है, पर इसके चारों ओर बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। घटना वाले दिन युवक रात के नौ बजे अपनी बहन के घर से लौट रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर निम्न पांच बिंदुओं में 15 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि 01. किस निर्माण संस्था द्वारा घटना से संबंधित गढ्ढा खुदवाया है ? 02. गढ्ढे के चारों ओर जनसुरक्षा के लिये बैरिकेटिंग एवं संकेतक की व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी ? 03 त्रुटिकर्ता संस्था के संबंधित अधिकारी के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई है या प्रस्तावित है ? 04. ऐसी दुर्घटना के संबंध में पुलिस द्वारा निर्माण संस्था व संबंधित देाषी अधिकारियों के विरूद्ध क्या आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ? 05. मृतक के वैध वारिसों को इस संबंध में देय मुआवजा राशि देने के लिये क्या कोई कार्यवाही की गई है ?

युवती से मनचले ने की अश्लील हरकत, भाई ने रोका तो कर दी पिटाई

भोपाल शहर के गांधीनगर थानाक्षेत्र निवासी एक युवती तीन दिन पहले अपने काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी प्रकाश ने उसे बुरी नीयत से पकड लिया और अश्लील हरकत कर दी। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी। अगले दिन भाई ने आरोपी को समझाया, तो उसने पीड़िता के भाई के साथ ही जमकर मारपीट कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से दस दिन में जवाब मांगा है।

नाबलिग से छेड़छाड़

भोपाल शहर के अशोका गार्डन में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ आरोपी भीमू ने अश्लील कमेंट कर दिया। पीडिता ने शोर मचाया और अपने भाई को बुलाया। भाई ने भीमू को फटकार लगाई तोे आरोपी ने पीड़िता के भाई के साथ ही मारपीट कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से दस दिन में जवाब मांगा है।

नगर निगम सफाईकर्मियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख

भोपाल नगर निगम में समय पर वेतन न मिलने से स्थायी, अस्थायी और सफाईकर्मियों में भारी आक्रोश है, इन्हें हर माह 20 से 25 दिन देरी से वेतन मिल रहा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी अस्थयी और सफाईकर्मियों को हो रही है। समय पर वेतन देने की मांग को लेकर ननि के सफाईकर्मियों ने बीते बुधवार को हाथों मे कटोरा लेकर ननि के मुख्यालय आईएसबीटी में भीख मांगी और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर हर माह प्राथमिकता से समय पर ऐसे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को वेतन देना सुनिश्चित कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे कर्मचारियों को प्राथमिकता से वेतन भुगतान करने के लिये निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे भुगतान की व्यवस्था करना सम्भावित हो, तो ये भी की जा सकती है।  

घरों के सामने नाली के लिये खुदाई कर ठेकेदार ने बंद किया काम

भोपाल शहर के कोलार के कजलीखेड़ा में लोगों के घरों के सामने तीन फीट से ज्यादा गहराई की खुदाई कर दी गई है। इस पथरीले व पहाड़ी वनक्षेत्र में लोगों को नाली निर्माण करने और सड़क बनाने की बात कहकर खुदाई की गई थी, लेकिन बीते दस दिनों से काम बंद किया हुआ है। घरों के सामने खुदे ये गढ्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसकी रहवासी शिकायत लेकर नगर निगम के जोनल कार्यालय क्र. 19 पहुंचे, तो जोनल अफसर को इसकी जानकारी ही नहीं थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से 15 दिन में जवाब मांगा है।

सर्पदंश से युवक की गई जान

भोपाल जिले के नजीराबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे इलाज कराने के लिये अस्पताल ले जाने के लिये झाड़-फूंक कराने वाले के पास ले गये, तब भी युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उसे अस्पताल ले गये। पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि देने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

भोपाल जिले के बैरसिया थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग की बीते मंगलवार को बिजली के खंबे से करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्हें नहीं बचाया जा सका। बैरसिया निवासी श्री लक्ष्मीनारायण कुशवाहा (60) बीते सोमवार को घर से टहलने के लिये निकले थे तभी बिजली के खंबे के संपर्क में आ गये और उन्हें जोर का करंट लगा, जिससे वे बेसुध हो गये थे। परिजन उन्हें इलाज कराने के लिये अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षण यंत्री मध्यक्षेत्र विविकंलि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि देने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

महिला सरपंचों के गांव में रोज कीचड़ से निकलकर पढ़ने जाती हैं बेटियां

भोपाल जिले के रायसेन रोड़ स्थित पड़रिया काछी गांव के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में 700 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। ये बच्चे स्कूल से लगे गांव से आते हैं। एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाताओं ने अचारपुरा से ईंटखेड़ी और पड़रिया काछी गांव के हालात का जायजा लिया, तो पाया कि स्कूल के रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ भरा हुआ है। फिसलन भरे रास्ते से बच्चियां पैदल ही स्कूल आती दिखीं। इसी प्रकार अचारपुरा से बड़ी कक्षाआंे में पढ़ने वाली बच्चिर्यां इंटखेड़ी स्थित सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल तक करीब तीन किमी कीचड़ वाले रास्ते आती-जातीं हैं। मामूली संतुलन बिगड़ा तो बच्चियों का फिसलना तय है। इस स्कूल में 650 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों को स्कूल तक आने में होने वाली इस भारी परेशानी वाले मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर कीचड़युक्त रास्ते पर अपेक्षित सड़क निर्माण होने तक वर्षाकाल में स्कूल जा रहे विद्यार्थियों के आवागमन में हो रही कठिनाई केे निवारण हेतु कोई अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।

थाने में पिटाई कर पति का नग्न वीडियो बनाया, पत्नी ने की शिकायत

भोपाल शहर की टीटी नगर थाना पुलिस पर हत्या के मामले में एक दलित युवक को नग्न कर पीटने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की है। मामले में डीसीपी ने जांच के आदेश दे दिये हैं। डीसीपी का कहना है कि आरोप गंभीर हैं, जांच के बाद कार्यवाही तय की जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

जेल में चरम पर है भ्रष्टाचार, कई कैदियों की हो चुकी है मौत

सर्किल जेल, शिवपुरी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जेलर यहां भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। इनके कार्यकाल मंे बंदियों को इतना प्रताड़ित किया और अवैध राशि की मांग की गई, कि कुछ बंदियों ने तो मृत्यु को गले लगा लिया है। जिन बंदियों की यहां मौत हो चुकी है उनके परिजनों ने जेलर की शिकायत की है। शिकायत मिलने पर जेल अधीक्षक, सर्किल जेल शिवपुरी कहते हैं कि इसकी जांच कराई जायेगी। वरिष्ठ अधिकारी यहां हर महीने जेल चैक करने आते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने महानिदेशक, जेल मुख्यालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत

शहडोल जिले के जयसिंहनगर थानाक्षेत्र के बसोहरा गांव के रहने वाले दो मासूम लखनपुर के छपरा तालाब में नहाने गये थे, तभी खेलते-खेलते गहरे पानी में डूबने से उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। पुलिस ने दोनों मासूमों का शव निकाल कर पीएम के लिये भेजा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृत बच्चों के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि वितरण के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

गाज गिरने से दम्पत्ति की मौत

टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थानाक्षेत्र के राजापुर गांव में बीते शुक्रवार को आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से किसान दम्पत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राजापुर में गेंदा आदिवासी अपनी पत्नी प्रेमबाई के साथ खेत में बोवनी कर रहा था। तभी बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये। तभी उस पेड़ पर गाज गिरी, गाज की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर टीकमगढ़ से मृत दम्पत्ति के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि वितरण के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

गाज गिरने से किसान की मौत

सतना जिले के उचेहरा थानाक्षेत्र के कोनिया गांव में बीते रोज अपने खेत से घर लौट रहे 52 वर्षीय किसान रामाधार की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।  मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर सतना से मृतक के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि वितरण के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

कुएं में जहरीली गैस से किसान की मौत

बालाघाट जिले के लालबर्रा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाम में एक किसान की कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। किसान मोटर सुधारने के लिये कुएं में उतरा था। पीड़ित किसान लक्ष्मीनारायण सांकुरे कुएं में जैसे ही उतरा, तो बाहर नहीं आया। पत्नी से दूसरे किसानों को बुलाया, तब पता चला कि लक्ष्मीनारायण की मौत हो चुकी थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बालाघाट से मृतक के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि वितरण के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

11वीं कक्षा की छात्रा की सरेआम गोली मारकर की हत्या

ग्वालियर शहर में माधौगंज थानाक्षेत्र में बीते सोमवार को मैस्काॅट हाॅस्पिटल के पास तिलक नगर के करीब तीन-चार बाईक सवार बदमाशों ने मप्र के पूर्व डीजीपी की 17 वर्षी नातिन अक्षया यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रा ग्वालियर शहर की लक्ष्मीबाई काॅलोनी स्थित एक कोचिंग से पढ़कर अपनी सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ घर लौट रही थी। बदमाशों ने उनकी एक्टिवा के सामने आकर दो गोलियां चलाईं। एक गोली अक्षया के हाथ को चीरते हुये सीने के उपर जाकर धंस गई। इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश फरार बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर एडीजीपी, ग्वालियर ने 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

तीसरी कक्षा के छात्र ने सातवीं कक्षा के छात्र को चाकू मारा

शाजापुर शहर के महूपुरा चैराहा स्थित शासकीय विद्यालय में तीसरी कक्षा के द्वारा सातवीं कक्षा के छात्र को चाकू मार देने का मामला सामने आया है। चाकू मारने के बाद छात्र फरार हो गया। आरोपी छात्र पर मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। बताया गया है कि दो दिन पहले दोनों छात्रांे में किसी बात को लेकर भारी विवाद हुआ था। घायल छात्र अस्पताल मंे भर्ती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शाजापुर से प्रकरण की जांच कराकर निम्न तीन बिंदुओं पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है - 01. आरोपी छात्र विद्यालय में चाकू लेकर कैसे आया ? 02. विद्यालय में छात्रों के अनुशासन पर उचित कार्यवाही और आवश्यक काऊंसलिंग की व्यवस्था करायें। 03. इतनी कम आयु में ऐसे अपराध/कृत्य का होना सभी संबंधित की देखभाल में त्रुटि/कमी होना दर्शित है। अतः इस संबंध में भी कार्यवाही कर प्रतिवेदन दें।

गंदगी से परेशान रहवासी, घर में घुस रहे जहरीले सांप-बिच्छू

गुना शहर के वार्ड क्र. 14 में मर्दन सिंह की बाड़ी के रहवासी इन दिनों गंदगी से भारी परेशान हैं। क्योंकि बड़ा पुल के नाले के पास भारी गंदगी के कारण जहरीले सांप-बिच्छू उनके घरों में घुस रहे हैं। परेशान रहवासियों ने जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन से लेकर सीएमओ, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी से गुहार लगाई लेकिन आजतक गंदगी की सफाई नहीं की गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमओ, नगर पालिका, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सरकारी स्कूल के गेट पर अतिक्रमणकारी का कब्जा

गुना शहर के महारानी कन्या उमावि में एक दुकान संचालक ने स्कूल परिसर के गेट के सामने ही अपनी दुकान लगा ली है। स्कूल के सामने ही सिटी कोतवाली है, लेकिन अतिक्रमणकारी के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उसे शासन, प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों का भी जरा भी खौफ नहीं है। स्कूल प्राचार्य कहते हैं कि उन्होंने एसडीएम, गुना को आवेदन दिया है, पर अब भी दुकान यथावत है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमओ, नगर पालिका, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

एम्बुलेंस से जेल के अंतर पहुंची तम्बाके और गुटखे की खेप

जबलपुर की नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल की सुरक्षा को भेदते हुये एंबुलेंस से जेल के अंदर तम्बाकू-गुटखा की खेप पहुंचाने का मामला बीते बुधवार को उजागर हुआ है। बीते तीन जून को एक शिविर का आयोजन किया गया था,। इस शिविर में निजी काॅलेज की पट्टी लगी एक एंबुलेंस क्र. 20 डीए 0192 डाक्टर्स की दवायें एवं अन्य सामग्री लेकर जेल पहुंची थी। जेल के मुख्य द्वार पर जेल प्रहरी ने चैकिंग के बाद एम्बुलेंस को अंदर जाने दिया। जब एम्बुलेस जेल के अंदर के दूसरे गेट पर पहुंची, तो एम्बुलेंस की फिर से जांच की गई, तो उसमें बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू-गुटखा सहित अन्य अवैध सामग्री पकड़ी गई थी, जिसके बाद जेल अधिकारी मामले को दबाने में जुटे रहे। मामला उजागर होने पर अधिकारियों का कहना है कि पकड़ी गई सामग्री की मात्रा काफी थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने महानिदेशक, जेल मुख्यालय, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

अपने ही घर में महफूज नहीं तरन्नुम, दो बार हमला कर चुके दबंग

जबलपुर शहर के हनुमानताल थानाक्षेत्र के पम्प हाउस रजा चैक के पास रहने वाल तरन्नुम और उसका परिवार मोहल्ले के दबंगों से परेशान है। दबंगों की सताई तरन्नुम की मार्मिक गुहार सुनने के बाद भी पुलिस ने धारा 155 की कार्यवाही करते हुये उसे न्यायालय की शरण मंे जाने की सलाह देकर पुलिस ने इतिश्री कर ली। तरन्नुम जैसी अन्य महिलाएं दबंगों के आतंक से परेशान होकर न्यायालय में गुहार लगाने को मजबूर हंै। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नाले पर तन गई बिल्डिंग, अब घरों में भरता है पानी

जबलपुर शहर के गोरखपुर रतननगर स्थित अभिषेक विहार काॅलोनी के लोगों का कहना है कि इस काॅलोनी में पानी की निकासी के लिये जो नाला है, उस पर बिल्डिंग तन गई है। इस वजह से काॅलोनी बारिश के पानी में डूब गई और लोगों के घरों का सामान खराब हो गया। शिकायत करने पर भी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नहीं रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं कमिश्नर, नगर निगम, जबलपुर से एक माह में जवाब मांगा है।

युवक की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

अनूपपुर जिले में पुत्र की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने एसपी अनूपपुर से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को सौंपे गये शिकायत पत्र में परिजनों ने उल्लेख हिकया है कि उनका पुत्र अपने दोस्त अनस खान पिता इदरीश खान बुढार जिला शहडोल के साथ घूमने जाने के लिए बोलकर घर से निकला था। रात आठ बजे फोन करने पर उनके पुत्र ने बताया था कि वह उसके दोस्त की नानी के घर है। दूसरे दिन से उनके पुत्र का कोई फोन नहीं आया। परिजनों का कहना है कि जिन दोस्तों के साथ उनका पुत्र गया था। उसने पूछताछ की जाये, तो मामले का खुलासा हो पायेगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी अनूपपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

स्कूल के पास शराबियों का जमघट, बच्चे और टीचर्स परेशान

खंडवा शहर के खांदकपुर में शासकीय मेन हिन्दी स्कूल परिसर में शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ये शराबी और असामाजिक (गुण्डा) तत्व स्कूल कैम्पस में ही शराब पीते हैं, जुआ खेलते हैं। साथ ही स्कूल के खिड़की-दरवाजे और दस्तावेज भी चोरी करते हैं और हमेशा अश्लील भाषा में बात करते हैं। स्कूल के प्राचार्य एवं टीचर्स द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर ये गुण्डा तत्व इन शासकीय सेवकों से ही बदतमीजी करने लगते हैं। इससे स्कूल के बच्चों और टीचर्स में भय का माहौल है। टीचर्स ने स्थानीय पार्षद के साथ इन गुण्डा तत्वों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी खण्डवा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

वर्ष 2012-13 में स्कूल में अतिरिक्त कक्ष हेतु स्वीकृत हुई थी राशि, अभी तक नहीं मिली

मंडला जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर मंडला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत सिलपुरा के पोष ग्राम बुजबुजिया में संचालित प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो चुका है। राज्य शासन द्वारा नये अतिरिक्त कक्ष भवन के निर्माण के लिए वर्ष 2012-13 में शासन से लगभग तीन लाख 1 हजार रूपये स्वीकृत किये गये थे, जिसपर विभाग जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्माण ऐजेंसी ग्राम पंचायत सिलपुरा को बनाते हुए राशि लगभग 143566 रूपये ग्राम पंचायत एजेंसी के खाता क्रमांक 948510110004309 बैंक आॅफ इंडिया, मंडला में जमा की गई थी। किंतु इस स्कूल का दुर्भाग्य है कि इन दस सालों बाद भी इस शाला में अतिरिक्त कक्ष या भवन आज तक नहीं बनाया गया, न ही निर्माण से संबंधित कोई कार्य कराया गया। इस वजह से मासूम बच्चें अब भी जर्जर भवन में पढ़ रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

कुटीर न मिलने से परिवार परेशान

गुना शहर के बांसखेड़ी में वार्ड क्र. 29 निवासी केशरी रजक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर न मिलने से भारी बारिश में परेशान है। उसने कई बार आवेदन दिये पर उसे आजतक पक्का घर नहीं मिल पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

बिना बाउंड्रीवाॅल के स्कूल का शौचालय बंद, बाहर से बनकर आता है मध्यान्ह भोजन

दमोह जिले के शासकीय माध्यमिक शाला, बड़गुवां के हालात भी कुछ ऐस ही हैं। जहां दर्ज छात्रों की संख्या 62 है, अटैचमेंट पर एक शिक्षक व तीन अतिथि शिक्षक यहां हैं, परंतु छात्रों के अध्ययन के लिये सिर्फ दो कमरे हैं। किचन की स्थिति नाजुक है, इसलिये मध्यान्ह भोजन बाहर से बनकर आता है। शौचालय बंद है और बाउंड्रवाॅल दिखाई ही नहीं देती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी, दमोह से एक माह में जवाब मांगा है।

बीमारी का आमंत्रण देता नोहटा अस्पताल परिसर में लगा कचरे का ढे़र

दमोह जिले के नोहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में पड़े कचरे और टूटी बैंच को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य केन्द्र जनहित के लिये कितना सजग है और यहां के जिम्मेदार अधिकारी कितनी गंभीरता से अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य द्वार जीर्ण हो चुका है। अस्पताल मंे टूटी बैंच औ परिसर में नाडे़फ टैंक के पास कचरा बिखरा हुआ है जो बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, दमोह से एक माह में जवाब मांगा है।

बारामंाचा में ढ़ाबा संचालक की खुली गुंडागर्दी, पुलिस पर लगे कार्यवाही न करने के आरोप

बैतूल जिले के भैंसदेही थानाक्षेत्र की खामला पंचायत के ग्राम बारामांचा कालोनी में एक ढ़ाबा संचालक खुलेआम तलवार की नोंक पर गंुडागर्दी कर रहा है। उसने इस धारदार हथियार से अपने ग्राहको से मारपीट भी की, इससे एक महिला घायल हो गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो भी वायरल किया, पुलिस की शिकायत भी की, पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न कर पुलिस द्वारा पक्षपात करने का आरोप लगाया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

आदिवासी युवक से रिश्वत मांगी, नहीं दी तो की बेरहमी से की पिटाई, आरोपी एएसआई सस्पेंड

खंडवा जिले की मोरटक्का पुलिस चैकी के प्रभारी अखिलेश मंडलोई ने अवैध शराब के मामले को खुर्द-बुर्द करने के लिये आरोपी आदिवासी युवक से रिश्वत मांगी। युवक द्वारा रिश्वत न देनेे से गुस्साये चैकी प्रभारी ने उसे चैकी में लाकर बुरी तरह पिटाई की। पीडित युवक के परिजनों ने एसपी को इसकी शिकायत की, जिस पर एसपी ने चैकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, खंडवा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment