कवरेज करने के दौरान असामाजिक तत्वों तथा जुआ संचालकों ने की पत्रकार से मारपीट

 

तीन दिन पश्चात भी नहीं हो सकी अपराधियों के विरुद्ध चंदेरी थाने में एफ आई आर

जिला मुख्यालय पहुंचे पत्रकार दिया एडिशनल एसपी को आवेदन
खबर नेशन Khabar Nation

 चंदेरी -तहसील मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बूढ़ी चंदेरी में पिछले कुछ दिनों से खुलेआम टांग (जुआ)चल रहा था जिसमें अशोकनगर जिले सहित विदिशा, गुना , शिवपुरी  दतिया से लेकर उत्तर प्रदेश तक के लोग आकर जुआ खेल रहे थे सूचना मिलने पर वहां पहुंचे एक मीडियाकर्मी शशिकांत शेषां को जुआ चलाने वाले लोगों ने बीच में ही पकड़ लिया मीडियाकर्मी शशिकांत शेषा के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की उसकी बाइक छुड़ाकर 3 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा शाम करीब 5:00 बजे जुआ का खेल खत्म होने के बाद बदमाशों ने मीडिया कर्मी को छोड़ा इस मामले में मीडिया कर्मी जब आरोपी के खिलाफ जब थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी बात टाल दी पीड़ित मीडिया कर्मी ने बताया कि मारपीट होने के तत्काल बाद मैं थाना चंदेरी पहुंचा किंतु थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय द्वारा रिपोर्ट न लिख कर रिपोर्ट लिखे जाने का आश्वासन दिया गया। पीड़ित मीडिया कर्मी को
पुलिस  रविवार, सोमवार को पूरे दिन मीडिया कर्मी को गुमराह करती रही ।

पीड़ित मीडिया कर्मी के साथ पत्रकार हुए लामबंद दिया एडिशनल एसपी को आवेदन

मीडिया कर्मी के साथ हुई मारपीट एफ आई आर दर्ज न करने तथा मीडिया कर्मी को लगातार तीन दिन तक गुमराह करने के पश्चात समस्त पत्रकार साथी जिला मुख्यालय अशोक नगर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर कीअनुपस्थिति मेंएडिशनल एसपी को अपना आवेदन दिया साथ ही समस्त पत्रकार संघ ने एडिशनल एसपी से आग्रह किया कि इस विषय को गंभीरता से लेकर तत्काल वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जावे साथ ही थाना प्रभारी चंदेरी  का रबैया ठीक ना होने की बात कही अन्यथा की स्थिति में समस्त पत्रकार उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

थाना प्रभारी चंदेरी की भूमिका पर उठ रहे सवाल

कवरेज करने के दौरान मीडिया कर्मी के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट ना लिखने तथा अपराधी के आवेदन पर मीडिया कर्मी के विरुद्ध  एफ आई आर दर्ज करने तथा उसे दो-तीन दिन तक गुमराह करने से पुलिस तथा जुआ संचालकों की सांठगांठ की संभावना निर्मित होकर पुलिस थाना चंदेरी की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह इंकित करता है। यदि भारत के चौथे स्तंभ के साथ की गई मारपीट जैसे घटनाक्रम पर पुलिस का असंवेदनशील रवैया कहां तक ठीक है यह  विचारनीय होकर जांच योग्य है।

इनका कहना है।

प्रदीप पटेल
 एडिशनल एसपी अशोकनगर
पीड़ित पत्रकार के साथ हुई मारपीट तथा पुलिस थाना चंदेरी में आज तक एफ आई आर दर्ज न करने के संबंध में मैं पुलिस अधीक्षक महोदय से चर्चा करूंगा
साथ ही पीड़ित पत्रकार एवं अशोकनगर जिले
समस्त पत्रकार साथियों के आवेदन पर जिला मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा जांच कराई जा कर अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक   दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment