कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ हमेशा छलावा करती है- श्री कैलाश विजयवर्गीय

प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार जिले के कुक्षी और राजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया

KHABAR NATION
धार

प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार जिले के कुक्षी और राजगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में भ्रष्टाचार और गरीबी समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ छलावा किया है। सम्मेलन को पूर्व मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधानसभा प्रभारी श्री विनोद शर्मा, पूर्व विधायक श्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और श्री अक्षय बम ने भी संबोधित किया।
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकारों वाले राज्यों में अनुसूचित जाति, जनजाति के कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम कर रही है और यही फॉर्मूला वह पूरे देश में लागू करना चाहती है। इसके साथ ही कांग्रेस विरासत टेक्स की भी बात कर रही है। हमें कांग्रेस के इन मंसूबों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि धार के परिवारजन इस चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और हर बूथ पर कमल खिलाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पर के संकल्प की पूर्ति में महती भूमिका अदा करेंगे।
राजगढ़ के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधानसभा प्रभारी श्री नरेश राजपुरोहित, पूर्व विधायक श्री वेल सिंह भूरिया, श्री सुरेश तातेड़, श्री संजय बघेल सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसी तरह कुक्षी में प्रदेश मंत्री श्री जयदीप पटेल, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधानसभा संयोजक श्री रमेश धड़ीवाल, सह संयोजक श्री चंचल पाटीदार, श्री वीरेन्द्र बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान, पूर्व विधायक श्री मुकाम सिंह किराड़े, श्री रमेश धाडीवाल उपस्थित रहे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment