टीसी न मिलने से परेशान छात्र ने की खुदकुशी

भोपाल, सोमवार 24 जुलाई 2023

‘‘पांच मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘पांच मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

टीसी न मिलने से परेशान छात्र ने की खुदकुशी

भोपाल शहर के अशोका गार्डन इलाके में बीते शनिवार को 12वीं पास कर चुके एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने आंशका जाहिर की है कि स्कूल से टीसी लेने के लिये दस हजार रूपये फीस जमा करनी थी। पैसों की तंगी के कारण फीस जमा नहीं हो पाई, इससे टीसी भी नहीं मिल रही थी। हो सकता है इसी कारण उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग काम कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

शराब के शौकीन पुलिसवाले, ड्यूटी छोड़ छलकाये प्याले

इंदौर जिले में स्थित तिन्छा वाॅटरफाॅल में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिये तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी छोड़ शराब पीने और मीडियाकर्मियों से बदतमीजी करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। एक इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनल में इस घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट दिखाई जा रही है कि किस तरह कुछ पुलिसवालें ड्यूटी के दौरान बड़ी बेपरवाही से शराब पी रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर इन शराबी पुलिसकर्मियों ने उनसे भी बदतमीजी की। इसी वीडियो में कुछ पुलिसवाले ड्यूटी के दौरान ही शराब पीकर बनियान में झूमते नजर आ रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक, देहात, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे सार्वजनिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब के सेवन की परिस्थितियों को नियंत्रित करने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में भी प्रतिवेदन दें, जिससे ऐसे सार्वजनिक स्थल पर आने वाले सैलानियों के परिवारजनों, महिलाओं आदि की समुचित सुरक्षा और इस प्रकार की अन्य अवांछित गतिविधियों को रोका जा सके।

सरपंच पति ने युवक को अर्द्धनग्न कर पीटा, मुंह से उठवाए जूते

रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही ग्राम पंचायत में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति युवक को अर्धनग्न कर डंडे और घूसों से बेरहमी से पीट रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित युवक के मुंह से अपने जूते भी उठवाए। मारपीट करने वाला व्यक्ति सरपंच पति है, जो शिक्षा विभाग में लिपिक है। हनुमना पुलिस ने बीते रविवार को बताया कि आरोपी ने युवक को अर्धनग्न कर पहले लाठी व डंडों से पीटा। इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा बार उसे जूते, तमाचे और घूंसे मारे। पीड़ित गिड़गिड़ाता और माफी मांगता रहा, पर आरोपी ने एक नहीं सुनी, वह प्रहार करता रहा और जमकर गाली-गलौज भी की। आरोपी बाकायदा अपने घरवालों से इस घटना वीडियो भी बनवाता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, रीवा से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दबंग ने युवक के मुंह पर भर दी गंदगी, पंचायत ने ठोका जुर्माना

छतरपुर जिले के महाराजपुर थानाक्षेत्र के बिकौरा गांव में नाली निर्माण कार्य के दौरान हुये विवाद में एक दबंग ने देशराज अहिरवार नामक युवक के मुंह एवं कपडों में गंदगी भर दी। यही नहीं, जब पीड़ित ने गांव की पंचायत में गुहार लगाई, तो पंचायत ने भी दबंग का पक्ष लेकर पीड़ित दलित युवक पर छह सौ रूपये जुर्माना लगाकर राशि वसूल कर ली। आरोपी पटेल समाज का कहना है कि जैसा वे चाहते हैं, गांव में वैसा ही होता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जबरदस्ती घर में घुसकर सोने के सिक्के ले गई पुलिस, टीआई सस्पेंड, तीन आरक्षकों पर केस

अलीराजपुर जिले के सोंडवा थानाक्षेत्र के बेजड़ा उबला दगड़ा फलिया गांव में एक घर में जमीन में गाडकर रखे गये सोने के सिक्के चुराने के आरोप की जांच के बाद एसपी ने सोंडवा थाने के टीआई सहित तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। आरोपी तीन आरक्षकांे पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। इन चारों पर आरोप है कि वे वंशी के घर में घुसकर जबरदस्ती 240 सोने के सिक्के उठा ले गये थे। वंशी का आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी रमकू से भी बदतमीजी की। रमकू घर में अकेली थी। उसने रोका तो पुलिसकर्मियों ने कहा तुम्हारे यहां चोरी का माल है, हमें छानबीन करनी है। इसके बाद रमकू के बताये स्थान पर खुदाई कर दो डिब्बे ले गये। इसके विरोध मंे थाने में प्रदर्शन किया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, अलीराजपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment