नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार

भोपाल, शुक्रवार 21 जुलाई 2023

‘‘दस मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने दस मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

आठ साल की बच्ची को सांप ने डसा, मौत

भोपाल जिले के बैरसिया थानाक्षेत्र में बीते बुधवार को एक आठ साल की बच्ची लक्ष्मी सहरिया को सांप ने डस लिया। परिजन बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैरसिया पहुंचे। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर सर्पदंश से हुई बालिका की मृत्यु के संबंध में मृत बालिका के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

नाबालिग का अपहरण, परिजन ने लगाये पुलिस पर आरोप

भोपाल शहर के एमपी नगर थाना में बीते सोमवार को दर्ज हुये 13 वर्षीया नाबालिग बालिका के अपरहरण के मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी बेटी की तलाश नहीं कर रही है, जबकि उसी बस्ती का एक लड़का भी उसी दिन से गायब है। परिजनों ने कहा कि वह लड़का उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है, लेकिन पुलिस ने लड़के का नाम आरोपी के रूप में नहीं लिखा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से  प्रकरण की जांच कराकर  तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

वाॅटर रिचार्ज के गढ़्ढे में डूबा बच्चा, मौत

इंदौर शहर के एमआईजी थानाक्षेत्र में बीते गुरूवार को वाॅटर रिचार्ज के लिये खोदे गये गढ्ढे में भरे पानी मंे एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक प्रेस काॅम्पलेक्स कैंपस के शासकीय बगीचे में वाॅटर रिचार्ज एवं फाउंटेन के लिये एक गढ्ढा खोदा गया था। इस गढ्ढे के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इसी कैंपस के नजदीकी कृष्णबाग काॅलोनी में रहने वाले रेहान मुराद खान की उसी गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर वाॅटर रिचार्ज गढ्ढे के आसपास सुरक्षा उपाय कराने, चेतावनी बोर्ड लगवाने की व्यवस्था के साथ ही इस संबंध मंे अबतक हुई उपेक्षा के सम्बन्ध में कार्यवाही और मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

गाज गिरने से दो लोगों की मौत, दोनों घटनाएं अलग-अलग क्षेत्र की

रायसेन जिले के दो अलग-अलग क्षेत्र निशाखेड़ा गावं एवं नूरगंज में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला निशाखेड़ा गांव का है, जहां खेत में धान लगा रहे किसान तारासिंह के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने पर वह बुरी तरह झुलस गया। गांव वाले उसे उपचार के लिये अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा मामला नूरगंज गावं का है। नूरगंज गांव निवासी कनीराम बरसात से बचने के लिये एक पेड़ के नीचे खडा था। उसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई। वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सांप ने छात्रा के डसा, चार घंटे बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस, मौत

पन्ना जिले के बनौली गांव की प्राथमिश पाठशाला की कक्षा तीसरी की एक छात्रा अनुष्का आदिवासी की सांप के डसने से मौत हो गई। बीते बुधवार को करीब सुुबह दस बजे अनुष्का बच्चों के साथ पढ़ाई कर रही थी, तभी बच्ची को को सांप ने डस लिया। बच्ची की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। करीब ढ़ाई बजे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची, तब परिजन निजी वाहन से बच्ची को पवई अस्पताल ले गये। जहां डाक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पन्ना से प्रकरण की जांच कराकर मृत बालिका के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

कुएं मंे गिरने से बालिका की मौत, एक गंभीर

अशोकनगर जिले के पिपरई थानाक्षेत्र के ग्राम जयंतीपुर में बीते गुरूवार को कुएं पर पानी भरने के दौरान दो सगी बहनें कुएं में गिर गईं। घटना में छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बडी बहन का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर मृत बालिका के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार

बैतूल जिले के आमला में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग बीते अप्रैल 2023 को बकरी चराने नदी के किनार तरफ गई थी। जहां पर एक पेड़ के नीचे बैठे दो लड़के उठकर उसके पास आये और उसे उठाकर गन्ने की बाड़ी में ले गये। दोनों आरोपियों ने पीडिता के साथ गन्ने की बाड़ी में जबरदस्ती दुराचार किया। पीडिता ने इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया। जब वह गर्भवती हो गई तब परिजनों के पता चला। परिजनों को पता चलते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमला में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर निम्नलिखित चार बिन्दुओं पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा हैः- 01 पंजीबद्ध प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई ? 02. पीड़ित बालिका को उचित परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने की क्या कार्यवाही की गई ? 03. पीड़ित बालिका के गर्भवती होने से ऐसे गर्भ की अवधि को देखते हुये उसे निरन्तर रखने या नहीं रखने के संबंध में प्रभावी चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा व व्यवस्था के संबंध में क्या कार्यवाही की गई ?. 04 पीडित बालिका के गर्भस्थ शिशु की अबतक उचित देखभाल व संरक्षण के संबंध मंे क्या कार्यवाही की गई ?

टीनशेड न होने के कारण दाह संस्कार के बीच में ही शव बह गया

खरगोन जिले के झिरन्या जनपद क्षेत्र के पुलिया गांव में ग्रामीणजन एक मृतक का अंतिम (दाह) संस्कार करने के लिये श्मशान पहुंचे। श्मशान स्थल पर टीनशेड नहीं था, तो ग्रामीणजन शव का खुले स्थान पर ही दाह संस्कार करने लगे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी, तो श्मशान स्थल पर टीनशेड न होने के कारण शव (जिसका दाह संस्कार हो रहा था) वह तेज पानी के बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से शव का दाह संस्कार किया। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सीईओ को आवेदन देकर उनके गांव में पक्का शांतिधाम बनाने की मांग की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीईओ, जिला पंचायत, खरगोन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

दो दिन अनशन कर लौटा पात्र दिव्यांग, नहीं मिली बैटरी चलित ट्राई साईकिल

मुरैना जिले के अंबाह कस्बे की थरा पंचायत के जालौनी गांव निवासी शैलेन्द्र तोमर को पिछले छह माह पहले बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लिये पात्र घोषित किया गया था। वह बीते सोमवार को पुनर्वास केन्द्र पर अनशन पर बैठ गया, लेकिन ट्राई साईकिल नहीं मिली। पुर्नवास केन्द्र प्रभारी ने कहा कि स्टाॅक में ट्राई साईकिल नहीं है। वहीं जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ ने कहा कि वे मामले में पात्रता के आधार पर उसकी मदद करने का प्रयास करेंगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment