चैदह साल से पेड़ के नीचे संचालित स्कूल

भोपाल, सोमवार, 18 सितम्बर 2023
‘‘तेरह मामलों में संज्ञान’’
मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘तेरह मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
खबर नेशन/ Khabar Nation
तेरह वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत
भोपाल शहर के गांधीनगर थानाक्षेत्र में एक तेरह वर्षीय कक्षा नौंवी की छात्रा की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला सामने आया है। परिजन उसे अचानक बेहोश होने के बताकर अस्पताल ले गये थे, जबकि चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि किशोरी के गले पर रस्सी के निशान हैं। पुलिस ने मर्ग कायम पर जांच शुरू कर दी हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
अव्यवस्था के बीच हो रही विद्यार्थियों की पढ़ाई
जबलपुर शहर के सरकारी स्कूलो में पढ़ने आने वाले विद्यार्थी स्कूल की अव्यवस्था के बीच पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूलों की न तो बाउण्ड्रीवाॅल है और न हीं सुरक्षा के कोई भी इंतजाम। स्कूलों में दिन के समय मवेशियों और रात में आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है। स्कूलों की बाउण्ड्रीवाॅल की प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही है, लेकिन आज तक बाउण्ड्रीवाॅल का निर्माण नहीं हो सका है। जिम्मेदार अधिकारी भी विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।
महिला टीचर को पानी की बोतल में पिलाई पेशाब
नीमच जिले के जावड़ तहसील के ग्राम मोंडी स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर की पानी की बोतल में पेशाब मिला दिया, जिसे बाद टीचर ने वह पेशाब का पानी भी पी लिया। टीचर ने पुलिस थाने में शिकायत की है। जिला शिक्षा अधिकारी इस गंभीर मामले की जांच करा रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, नीमच से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
चोरी के शक में आदिवासी युवक से पैर चटवाये
बालाघाट जिले के वारासिवनी में बकरी चोरी के शक में आदिवासी युवक घनश्याम टेकाम से दबंगों द्वारा पैर चटवाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक गालियां दीं और उससे छह हजार रूपये जुर्माना भी वसूला। एसडीएम का कहना है कि थाना प्रभारी से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, बालाघाट से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।
चार साल की मासूम के साथ दुराचार, पीडिता के परिवार ने छोड़ दिया गांव
खण्डवा जिले में बीते पांच सितम्बर को एक चार साल की मासूम के साथ 25 वर्षीय युवक द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर के सामने खेल रही मासूम को मोबाइल पर गेम खिलाने के बहाने बुलाया और फिर उसका अपरहरण कर उसके साथ दुराचार किया। इस घटना से दुखी परिवार गांव छोड़कर दूसरी जगह रहने चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खण्डवा से प्रकरण की जांच कराकर पीडित बालिका की सुरक्षा/देखभाल एवं परिवार की सुरक्षा व पलायन से रोकने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
शिक्षक ने छात्रा को लात-घूसों से बेहोश होने तक पीटा
रायसेन जिले की दीवानगंज पुलिस चैकी अंतर्गत सेमरा हाईस्कूल में शिक्षक द्वारा एक छात्रा को लात-घूसों से बेहोश होने तक बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। शिक्षक की क्रूरता भरी पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने व कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी एवं डीईओ, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
ग्रामीणांे ने बना डाला 40 फीट लंबा लकडियों का पुल
छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के सांदनी पंचायत के गुडपारा गांव के ग्रामीणों ने दो गावों के बीच बने नाले को पार करने के लिये 40 फीट लबी लकड़ियों का पुल बनाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने स्थाई पुल बनाने के लिये प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
डेढ़ लाख लौटाने के बाद भी मिल रहीं धमकियां
जबलपुर जिले के बेलबाग थानाक्षेत्र के फूटाताल निवासी एक परिवार को कर्ज लेने के बाद डेढ़ लाख रूपये लौटाने पर भी जान से मारने की धमियां मिल रही हैं। इस मामले की शिकायत मिलने पर भी पुलिस आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण परिवार की मुश्किलें और बढ़ती जा रहीं हैं। पुलिस कार्यवाही नहंी होने से आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
नालियां चैक.... सड़क पर बह रही गंदगी - डेंगू का खतरा
जबलपुर जिले के कुंडम क्षेत्र में नालियां चैक होने स सड़क पर बह रही गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। सड़कांे पर फैली गंदगी की बदबू की वजह से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों की वजह से मलेरियां एवं डेंगू के फैलने का खतरा सता रहा है। इस संबध्ंा में शिकायत मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
अपने ही घर में बंधक बनने को मजबूर लोग
जबलपुर जिले के घमापुर थानाक्षेत्र की बस्तियां शाम ढ़लते ही बदमाशों के अहाते में तब्दील हो जाती हैं। पुलिस की गश्त केवल थाने से लेकर काॅचघर क्षेत्र तक ही सीमित रहने के कारण बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। शाम ढ़लते ही लोग अपने घरों से निकलने को मजबूर हैं। लोग अपने घरों में बंधकर बनकर रह गये हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
चैदह साल से पेड़ के नीचे संचालित स्कूल
सीधी जिले के सिहावल जनपद क्षेत्र के मरसहरा पंचायत का प्राथमिक सैटेलाइट स्कूल, बलियार का भवन नहीं होने से चैदह साल से पेड़ के नीचे संचालित हो रहा है। शिक्षक बच्चों के बैठने के लिये पाॅलिथिन बिछाकर और पेड़ के नीचे ब्लैकबोर्ड टांगकर पढ़ाई कराने को मजबूर हैंै। बारिश के समय बच्चों की छुट्टी करना शिक्षकों की मजबूरी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, सीधी से प्रकरण की जांच कराकर विद्यार्थियों के लिये सुरक्षित विद्यालय भवन की व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक सप्ताह में जवाब मांगा है।
अतिक्रमणों से घिरा शासकीय स्कूल
जबलपुर शहर के गढ़ा बाजार स्थित शासकीय स्कूल अतिक्रमण की चपेट में है। स्कूल के मुख्य गेट पर सुबह से ही दुकाने सज जाती हैं। वही शाम को स्कूल के दूसरे गेट पर सब्जी बाजार सज जाता हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है। वही स्कूल परिसर के चारों चरफ टपरेनुमा दुकानों ने कब्जा कर रखा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीईओ, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर शासकीय स्कूल के सुरक्षित संचालन हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
जान जोखिम में डालकर रिंगनोद पीएचसी पहुंचते हैं मरीज
धार जिले की सरदरपुर तहसील के रिगनोद प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में एमबीबीएस डाॅक्टरों की कमी के कारण मरीजो को स्वास्थ संबधित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक एमबीबीएस डाक्टर की पदस्थापना हुई है, किन्तु वे छह माह के विभागीय प्रशिक्षण पर गये है। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रिगनोद में पदस्थ दंत चिकित्सक उनके बदले मरीजों का उपचार कर रहें है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, धार से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999