शराब माफियाओं की मनमानी, जिले में दो स्थानों पर मारपीट


अर्पित उपाध्याय / खबर नेशन / Khabar Nation
एक घटना कुरवाई के सिरावदा की, दूसरी घटना विदिशा के बल्लाखेड़ी की 

विदिशा। शहर और जिले में अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी लगातार कार्यवाही कर रही है, लेकिन शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे अपने काम को रोकने की बजाय और बढ़ाने मेें लगे हैं। उनके काम में आड़े आने वाले आम लोगों के लिए तो जान के दुश्मन तक बन जाते हैं। ऐसे ही दो मामले में जिले के कुरवाई अंतर्गत ग्राम सिरावदा और खामखेड़ा के नजदीक बल्लाखेड़ी में सामने आए है। 
करारिया थानांतर्गत खामखेड़ा चौकी के ग्राम बल्लाखेड़ी में बुधवार की देर रात नहर के नजदीक दो व्यक्तियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। बाद में जब इस बात की शिकायत करने पीडि़त करारिया चौकी जा रहे थे तब आरोपियों ने उनके साथ दोबारा राड और लाठियों से जमकर मारपीट की। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के अनुसार आरोपी उन्हें जान से मारने पर उतारू थे। ङ्क्षजदा जलाने का प्रयास भी किया गया। जिला अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में भर्ती बल्लाखेड़ी निवासी रामराज पुत्र यशवंतसिंह बघेल ने बताया कि वे अपने मामा घनश्याम पुत्र विशाल सिंह बघेल के साथ नहर के पास से गुजर रहे थे तब वहां मौजूद मोहनसिंह मीणा, राजकुमार मीणा, रघुवीरसिंह, जितेन्द्र सिंह और कमलेश मीणा ने हमें रोका और कहा कि हमारी शराब के धंधे में तुम टांग अड़ा रहे हैं। हमारी शिकायत करोगे तो तुम्हारे साथ ठीक नहीं होगा। इसी बात को लेकर हमारे साथ मारपीट की गई। बाद में जब हम इस मारपीट की शिकायत खामखेड़ा चौकी पर करने जा रहे थे, उसी दौरान सभी आरोपियों ने हमें रास्ते में रोककर राड, लाठियों से मारपीट की। उन्होंने बताया कि आरोपी मारपीट के दौरान हमें जिंदा जलाने की भी बात कर रहे थे। मौके पर 100 डायल नहीं पहुंचती तो हमें जान से खत्म कर सकते थे। अवैध शराब माफियाओं के द्वारा इस प्रकार से मारपीट का पहला मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके मामा घनश्याम बघेल का बायां हाथ टूट गया है। मेरा दाहिना पैर टूटा हुआ है। सिर और पीठ में भी गंभीर चोट हैं। 
अवैध शराब के खिलाफ निकाली थी रैली 
वहीं दूसरी ओर कुरवाई के सिरावदा में भी अवैध ्रशराब के विक्रय का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सिरावदा में गोपाल शिवहरे और उनके साथियों द्वारा अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से किया जाता है। जिस स्थान से शराब की विक्री होती है, वहंा असमाजिक तत्व लगातार वहां आपराधिक गतिविधियां करते हैं। छेड़छाड़, गाली गलोंच, मारपीट रोजाना होती है। इसी को देखते हुए गांव में रहने वाली सलोनी पत्नि नारायण सिंह प्रजापति ने गांव की महिलाओं के साथ अवैध शराब के खिलाफ रैली निकाली और कुरवाई में एसडीएम आरती यादव को ज्ञापन भी सौंपा। पुलिस और प्रशासन आगे कोई कार्यवाही कर पाते, उसके पहले ही अवैध शराब माफियाओं गोपाल शिवहरे और उनके साथियों ने सलोनी के पति नारायणसिंह, उनके जेठ के साथ मारपीट की गई है। घटना तीन दिन पुरानी है। सिरावदा से कुरवाई दोनों घायलों को भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर सलोनी प्रजापति ने एसपी के नाम लिखित ज्ञापन सौंपते हुए उक्त शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने और उनके पति, जेठ का अच्छे से इलाज कराने की मांग की है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment