डीजल पेट्रोल तस्करी विवाद में दो युवकों को जिंदा जलाया


डीजल के टैंकर में डाल कर
 जिंदा जलाया गया
हरीश दुबे/खबर नेशन/ Khabar Nation
जबलपुर । जबलपुर में डीजल पेट्रोल की तस्करी विवाद में दो युवकों को डीजल टैंकर में डालकर जिंदा जला दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया।
बरगी के टेढ़िया नाला में लाश फेंकी घटना की सूचना पर परिजनों सहित सेंकडो की 
संख्या में ग्रामीणों ने बरगी थाने का घेराव किया ।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना
था कि दोनों युवकों को टेंकर में डालकर जिंदा जलाया गया हैं । इसके बाद लाश को नाले में फेंक दिया गया । मामला डीजल व पेट्रोल चोरी कर है।

सूत्रों से मिली जानकारी के  अनुसार जबलपुर के बरगी स्थित रमनपुर रोड के टेढ़िया नाला में बलदेव मरावी निवासी रमनपुर
राजकुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम भमौड़ी जिला सिवनी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । दोनों युवकों की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग एकत्र हो गए। जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया।  मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाते हुए  जांच की तो पाया कि युवकों के शरीर पर जलने के निशान  है ।
घटना को लेकर  आज सुबह
ग्रामीणों ने बरगी थाना का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए है कि रमनपुर में एक बंद पड़े ढाबे से लम्बे समय से डीजल व पेट्रोल की तस्करी की जा रही है। शहपुरा से आने वाला डीजल व पेट्रोल यहां पर चोरी से निकाला जाता है।इसके बाद मिलावट कर ट्रक, डम्पर व हाईवा चालकों को बेचा जाता है। कई वर्षो से किए जा रहे अवैध कारोबार को विशाल चौकसे, गुडू गौतम व विष्णु पटैल द्वारा किया जा रहा है । जिनकी दबंगई के चलते किसी की हिम्मत नहीं होती है कि कोई विरोध करे। राजकुमार व बल्देव भी यहां पर काम करते रहे। जिनका रुपयों को लेकर विवाद हुआ है तभी दोनों की हत्या कर दी गई है।

-----उग्र आंदोलन की चेतावनी

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा के बाद ढाबा पर दबिश दी तो वहा कोई नहीं मिला, इसके बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरु कर दी है।
 गौरतलब है कि जिला
प्रशासन की टीम ने दो माह पहले भी ढाबे पर छापा मारा था लेकिन अधिकारियों की मिली भगत के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों काआरोप है कि राजकुमार व बल्देव की हत्या की गई है। पुलिस यदि निष्पक्षता से जांच करे तो सारे तथ्य सामने आ जाएगें। बरहाल घटना को लेकर रमनपुर गांव में लोगों के
बीच आक्रोश व्याप्त है। उनका
कहना है कि आरोपियों को  नहीं पकड़ा गया तो उग्र
आंदोलन किया जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment