दबंगो ने किसान को बुवाई करने से रोका, जमकर की पिटाई

भोपाल, जुलाई 2023

‘‘ग्यारह मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ग्यारह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

बैरागढ़ सिविल अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

भोपाल के बैरागढ़ सिविल अस्पताल में इलाज के लिये आने वाले मरीजों की शिकायत है कि उन्हें अस्पताल में पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। यहां दो स्थानों पर वाटर कूलर लगे हुये हैं, पर उनमें पानी आता ही नहीं है। मजबूरन मरीजों और उनके परिजनों को बाहर से पानी खरीदकर काम चलाना पड रहा है। इधर मरीज भी उनके इलाज में डाक्टर किसी प्रकार की गड़बड़ न कर दें, इस डर से लिखित शिकायत नहीं करते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

45 साल पुराने जर्जर मकानों में रह रहे 250 परिवार, शिकायतें कीं, पर नहीं हुई सुनवाई

भोपाल शहर के गोविंदपुरा स्थित बिजली नगर के जर्जर मकानों में 250 परिवार रहते हैं। ये परिवार बकायदा मेंटिनेंस चार्ज भी दे रहें, पर इनके मकानों का मेंटिनेंस नहीं होता। ये मकान 45 साल से भी अधिक पुराने हैं, इसलिये पूरी ये पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। यहां के रहवासियों ने छत के उपर तिरपाल डाल रखी है, ताकि बारिश का पानी घरों में न घुस सके। रहवासी बिजली अफसरों से शिकायत करते है, तो वे कहते हैं कि दूसरी जगह चले जाओ। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, मध्यक्षेत्र विविकंलि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर विभाग द्वारा उलब्ध कराये गये शासकीय आवासों के सुरक्षित अवस्था में निवास योग्य होने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन गाय एवं एक जंगली सुअर की गई जान

भोपाल जिले के नजीराबाद थानाक्षेत्र के ग्राम रूनाहा में एक किसान के खेत पर बीते बुधवार को तीन गाय एवं एक जंगली सुअर की हाईटेंशन 11केवी तार की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान पन्नालाल गौर के खेत पर हाईटेंशन 11केवी का तार दो माह से जमीन पर टूटे पड़े थे। कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत तीन जुलाई को एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक से भी की थी, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। गनीमत रही कि यहां कोई व्यक्ति या बच्चे वहां आसपास नहीं गये, वरना इससे भी बड़ी घटना घट सकती थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, मध्यक्षेत्र विविकंलि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 11केवी लाईन के टूटे तारों को ठीक कराकर जनहानि/पशुहानि का निवारण कराने के साथ ही इस घटना में मृत मवेशियों के संबंध में उनके स्वामियों को देय मुआवजा राशि के संबंध एक माह में जवाब मांगा है।

हवलदार के घर में घुसकर मनचले ने की नाबालिग से मारपीट, छेड़छाड़

भोपाल शहर की नेहरू नगर स्थित पुलिस लाईन में रहने वाले पुलिस के हवलदार के घर में बीते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब एक बजे वैशाली नगर निवासी 22 वर्षीय गौरव उर्फ सौरव रघुवंशी घर में अंदर आ गया और नाबालिग से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने लगा। जब नाबालिग ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट कर दी। नाबालिग के शोर मचाने पर वह भाग निकला। बाद में पिता के घर आने पर नाबालिग ने थाने पहुंचकर घटना की एफआईआर दर्ज कराई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।

पिता-पुत्री दोनों के शव कुएं में मिले

मुरैना जिले के जौरा थानाक्षेत्र के ग्राम परसोंटा में पिता-पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। ग्राम परसोंटा निवासी मातादीन धाकड़ बीते चार जुलाई को अपनी पुत्री को नहर के पास चाट खिलाने एवं एक जगह सालगिरह में जाने की कहकर घर से ले गया। रात को जब वह घर वापस नहीं आया, तो मृतक के परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी। बीते पांच जुलाई की सुबह परिजन एवं ग्रामीणों को गांव के एक कुएं में बच्ची की लाश नजर आई। इसके बाद ग्रामीणों ने जौरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि ये मामला संदिग्ध रूप से आत्महत्या का नजर आ रहा है, लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

महिला ने जहर खाकर दी जान, टीआई लाईन अटैच

विदिशा जिले के नटेरन थाना में शिकायत लेकर पहुंची महिला टीआई द्वारा लगाई गई फटकार से इतनी आहत हुई कि उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। एसपी, विदिशा ने टीआई को लाईन अटैच कर दिया है। महिला के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने वह थाने आई थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं मृतिका द्वारा की गई रिपोर्ट की प्रति एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

मनचले से परेशान होकर छात्रा ने दी जान

मंदसौर जिले के नाहरगढ़ के मगरना गांव निवासी कुसुम लौहार मंदसौर के एक नर्सिंग काॅलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शहर की कोठारी काॅलोनी के एक मकान में किराये पर रूम लेकर पढ़ाई करती थी। उसने एक मनचले से परेशान होकर उसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि कोई युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। उसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मंदसौर से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत

रतलाम जिले के बागली गांव में दो सगी बहनें प्रियंका (10 वर्ष) एवं रविना (8 वर्ष) की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहने पशु चराने गईं थीं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रतलाम से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृत बालिकाओं के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

डैम में डूबने से दो बालकों की मौत

नीमच जिले के रतनगढ़ थानाक्षेत्र के कान्याखेड़ा में बीते बुधवार को नारायण नायक (17 वर्ष) एवं राहुल नायक (15 वर्ष) दोनों की अम्बामाता डैम के पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों मासूमों के शव को पानी से बाहर निकाला। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नीमच से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृत बालकों के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि तथा डैम पर सुरक्षा के संबंध में किये गये उपायों के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

गांव के मरीज आज भी खटिया पर पहुंचते हैं अस्पताल

अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के झांसाखेड़ी गावं में बारिश के समय किसी भी ग्रामीण के बीमार हो जाने पर गांव के मात्र डेढ़ किमी रास्ते पर कीचड़ हो जाने के कारण अस्पताल की एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है, जिस कारण मरीज के परिजन उसे खटिया पर रखकर कीचड़ भरे रास्ते से होेेेकर अस्पताल पहुंचते हैं। कभी कभार तो ऐसी परिस्थित में मरीज के साथ चारपाई को संभालना मुश्किल हो जाता है। साथ ही रास्ते में जगह-जगह कांटे बिखरे हुये पड़े हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की, लेकिन उनकी अबतक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर मात्र डेढ़ किमी रास्ते की समस्या से ग्रामवासियों को हो रही कठिनाई के निवारण हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

दबंगो ने किसान को बुवाई करने से रोका, जमकर की पिटाई

शिवपुरी जिले के दिनारा थानाक्षेत्र के कूड गांव में जमीन जोतने गये किसान और उसके भाईयों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। कूड गांव के निवासी प्रदीप यादव ने बताया कि उसके खेत के सामने अशमत यादव और उसके तीन बेटों के घर हैं। बीते तीन जुलाई को मैं अपने खेत पर मूंगफली की बुवाई कर रहा था, तभी अशमत यादव व उसके तीन बेटे अंकुश, शिवम व अमित लाठियां लेकर आए और मेरे ट्रैक्टर का रास्ता रोककर खडे़ हो गये। उन्होने धमकी दी कि तुम यहां पर जुताई नहीं करोगे, तो हमने कहा कि ये खेत तो हमारे हैं हम अपने खेत की जुताई करेंगे। इसी बात को लेकर उन्होंने हमारे साथ जमकर मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment