चोरी के शक में बेल्ट-डंडों से पीटा, फिर बर्फ से सिंकाई की

भोपाल,जुलाई 2023

‘‘छह मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने छह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

चोरी के शक में बेल्ट-डंडों से पीटा, फिर बर्फ से सिंकाई की

इंदौर शहर के तिलकनगर थाने में पुलिसकर्मियों ने एक महिला को इतना पीटा कि उसके बाएं कंधे के पास की हड्डी टूट गई। जानकारी के अनुसार महावीर मार्ग (धार) निवासी 46 वर्षीय रचना शर्मा को तिलकनगर थाने के एसआई सुरेन्द्र सिंह पांच दिन से चोरी के मामले में पूछताछ करने बुला रहे थे। बीते रविवार को रचना के कथन दर्ज किये जाने के बहाने थाना की प्रथम मंजिल के कक्ष में बंद कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उनके साथ डंडे-बेल्ट से पिटाई की और कहा कि चोरी स्वीकार कर ले। घाव छिपाने के लिये एक महिला आरक्षक से महिला की बर्फ से सिंकाई करवाई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नदी में बहे बुजुर्ग और बच्ची की मौत, दूसरी बहन लापता

छिंदवाड़ा जिले के काजरा निवासी दिमागचंद नागवंशी और दो बहने रोशनी उइके (9 वर्ष) आरती (7 वर्ष) जंगल से अपनी मवेशियों को लेकर गांव की तरफ लौट रहे थे। बीते मंगलवार को तीनों मंधान नदी में बह गये। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को जीवित तो निकाल लिया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया लेकिन दूसरी लापता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छिंदवाड़ा से प्रकरण की जांच कराकर नदी के पानी में डूबने से हुई मृत्यु के आधार पर संबंधित मृतक/मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियम अनुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

छेड़खानी से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

छतरपुर जिले के नौगांव में कक्षा 10वीं की छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले युवक की छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर युवक बालमुकंुद रायकवार के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। छात्रा के पिता ने बताया कि बीते मंगलवार को सुबह पांच बजे सोकर उठा, तो देखा कि बगल के दूसरे कमरे में बेटी छत पर लगे कंुंदे पर साड़ी के फंदे पर लटकी मिली। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दूषित पानी पीने से एक ही गांव के 30 ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित

उमरिया जिले की शाहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरबसपुरा में कुएं का दूषित पानी पीने से करीब 30 ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीडित हो गये। जब क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के अमले को इस मामले की खबर लगी, तो उनके द्वारा गंभीर मरीजों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा लाकर भर्ती किया गया। अन्य मरीजों का गांव में ही इलाज किया जा रहा है। पीडितों ने बताया कि गांव में नल-जल योजना नहीं है, जिस कारण हम सभी ग्रामवासी पीने के पानी के लिये कुओं पर आश्रित रहना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उमरिया से प्रकरण की जांच कराकर ग्राम बरबसपुर के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्धत कराने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

कुबेरेश्वर धाम के समीप दुकानदारों की पिटाई से 10 महिलाएं घायल

सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के समीप बीेते मंगलवार को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने 10 महिलाओं के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। मंडी थाना पुलिस ने पीडित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंडी थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर मंे भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित महिलाये श्रद्धालुओं को टीका लगाने का काम करती हैं।  मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

शमशान की भूमि पर रसूखदारों का कब्जा, नदी किनारे करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

रायसेन जिले की सिलवानी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चीचोली में कुछ दबंगों ने शमशान की भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिस कारण नदी के किनारे पर शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अतिक्रमण के चलते बहुत कम भूमि बची है। जो जगह बची हैं वहां पर रास्ता नहीं है। ऐसे में शमशान तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है और मजबूरी में शवों का अंतिम संस्कार नदी के किनारे पर करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment