रोज 2500 सैलानी कर रहे बोटिंग पर लाइफ जैकेट कोई नहीं पहनता

भोपाल,  जुलाई 2023

‘‘ बारह मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने बारह मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

पीएचक्यू में महिला सहकर्मी से एसआई ने की अश्लील हरकत

पुलिस मुख्यालय, भोपाल में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जानकारी के अनुसार चौथी मंजिल पर संचालित प्रशासन शाखा में पदस्थ एसआई कपूरचंद मालवीय ने एक महिला सहकर्मी से छेड़खानी की। बीते 28 जून को मालवीय ने जरूरी काम के लिये महिला को देर रात तक कार्यालय में बैठाये रखा। बाद में मौका देखकर अश्लील हरकत की। शुरूआती जांच में एसआई के नशे में होने की बात सामने आई है। एसआई को सस्पेंड कर जांच का जिम्मा महिला सुरक्षा शाखा की एआईजी को सौंपा गया है। एफआईआर दर्ज नहीं होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीडिता और आरोपी के बयान हो चुके है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रोज 2500 सैलानी कर रहे बोटिंग पर लाइफ जैकेट कोई नहीं पहनता

भोपाल शहर के बडे तालाब में रोजाना ढ़ाई हजार से ज्यादा पर्यटक बोटिंग के लिये भी पहुंच रहे हैं, लेकिन बोटिंग कराने वाले न तो पर्यटकों को पहनने के लिये लाइफ जैकेट देते हैं और न हीं पर्यटक उनसे लाइफ जैकेट मांगते हैं। ये लापरवाही तब और ज्यादा गंभीर हो जाती है, जब बारिश के इस मौसम में हवा की रफ्तार तेज हो जाती है। इस दौरान बड़े तालाब में लहरें भी काफी उंची उठती हैं। फिर भी इस तरह की गंभीर लापरवाही को रोकने के लिये प्रशासन कोई सख्ती कभी नहीं दिखाता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर वोटिंग के लिये जाने वाले सैलानियों को बिना लाईफ जैकेट पहने बोट पर नहीं ले जाने की सुनिश्चित व्यवस्था कर, जन सुरक्षा के लिये इसका सख्ती से पालन कराने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

 चौकी पर नहीं मिलती पुलिस, रात के वक्त परेशान हो रहे यात्री

भोपाल शहर के हलालपुर बस स्टैंड पर बनी चौकी लंबे समय से सुनसान है। पुलिस की गैरमौजूदगी बसों में सफर करने वालों के लिये परेशानी का सबब बन रही है। खासकर रात के वक्त यहां पुलिस की मदद नहीं मिलने पर यात्रियों को कोहेफिजा थाने तक जाना पड़ता है। इधर पुलिस के अफसर चैकी पर जवानों की तैनाती न होने को लेकर चिंतित नहीं है। यह हाल तब हैं, जब आये दिन बसों में यात्रियों और कंडेक्टर के बीच अधिक किराया वसूली के कारण विवाद होते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।

24 घंटे में दो बच्चों की मौत के बाद हंगामा, नर्स ने दूसरे बच्चे का शव सौंपा

इंदौर शहर के महाराजा तुकोजीराव अस्पताल में बीते गुरूवार को एक बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृत बच्चे के परिजनों का आरोप है कि नर्स ने बच्चे को नली के बजाय इंजेक्शन से सीधे मुंह में दूध पिलाया जिससे बच्चे की मोत हुई है। नर्स ने परिजनों को दूसरे बच्चे का शव सौंप दिया। डाक्टर्स का कहना है कि 24 घंटे मंे दो व छह दिन में 20 बच्चों की मौत हुई है। डीन ने नर्स को सस्पेंड कर तीन डाक्टर्स को नोटिस जारी किये हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, मप्र, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पुलिस वाहन व बाइक की भिडंत, भाइयों की मौत

दमोह जिले के पटना मानगढ़ निवासी खुब्बी लाल अहिरवार व रत्नेश अहिरवार नोहटा से डीजल लेकर गांव लौट रहे थे, तभी बनवार रोड़ पर चैकी के पास पुलिस वाहन और बाइक की भिडंत से दोनो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, दमोह से प्रकरण की जांच कराकर घटना के संबंध मेें की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

युवक से परेशान होकर बेटी के बाद अब पिता ने फांसी लगाई

विदिशा जिले के नटेरन थानाक्षेत्र के दुपारिया गांव में सुदीप धाकड़ की धमकियों से परेशान होकर धर्मगिरी गोस्वामी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डेढ़ महीने पहले बीते 23 मई को इसी युवक एवं अन्य बदमाशों से प्रताडित होकर मृतक की बेटी रक्षा ने भी खुदकुशी कर ली थी। इस गंभीर मामले में आरोपी सुदीप को जेल भेज दिया गया था। जेल से आने के बाद युवक गांव में सभी को धमका रहा था कि किसी ने मेरा क्या बिगाड़ लिया ? मृतक बेटी को न्याय दिला पाने की बात से विचलित था, इसलिये उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रक्षा ने अपने सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र किया था, पुलिस ने उन्हें आरोपी नहीं बनाया। इसलिये वे कई बार थाने गये पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।  

गाज गिरने से तीन लोगों की मौत

पन्ना जिले के दुर्गापुर में बीते गुरूवार को आकाशीय बिजली गिरने से बाबूलाल, आबिद खान और नत्थू की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति नवनीत पटेल घायल है। दुर्गापुर निवासी लल्लू अपने घर में था, तभी बारिश से बचने के लिये मृतक बाबूलाल, आबिद खान और नवनीत लल्लू के घर में रूक  गये। इसी बीच लल्लू के घर में गाज गिर गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पन्ना से प्रकरण की जांच कराकर मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियम अनुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

वोट देने बांटे थे नोट, हारने पर वापस मांगे तो महिला ने दे दी जान

गुना जिले के सोहाया पंचायत में सरपंच चुनाव के समय अपने बेटे को वोट देने केे लिये गुड्डी बाई ने मतदाताओं को नोट बांटे। उसका बेटा चुनाव हार गया, तो वह सभी से पैसे वापस मांगने लगी। पैसे मांगने की प्रताड़ना से तंग आकर लक्ष्मी बाई सहरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के पति ने बताया कि, बीते जून 2022 में हुये पंचायत चुनाव में देवेन्द्र लोधा सरपंच का चुनाव हार गया था। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

युवक ने महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ

खरगोन जिले के ग्राम सुरपाला में एक युवक ने महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। पुलिस ने बताया कि बीते बुधवार को गांव में एक महिला गेंहू पिसाने जा रही थी, उसी दौरान गावं के नरेन्द्र यशवंत यादव ने उस महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, इससे महिला बुरी तरह झुलस गई प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, खरगौन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि, पीडित महिला को ज्वलनशील पदार्थ से जलने के कारण पहुंची उपहानि के संबंध में शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में भी प्रतिवेदन दें।

वन अमले पर पथराव, एसडीओ ने जान बचाने के लिये दो हवाई फायर किये

खंडवा जिले की सीताबेड़ी रेंज में बीते गुरूवार को 60 अतिक्रमणकारी बैल व ट्रैक्टर लेकर वन विभाग की भूमि की जुताई करने पहुंचे थे। उनकी घेराबंदी और उन्हें पकड़ने के लिये वन विभाग के एसडीओ अपने 40 जवानों के साथ वहां पहुंचे। उल्टा अतिक्रमणकारियों ने उन्हें ही घेर लिया और उन पर पथराव कर दिया। कर्मचारियों एवं अपनी जाच बचाने के लिये एसडीओ ने बंदूक से दो हवाई फायर किये। उसके बाद अतिक्रमणकारी भाग निकले। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने मुख्य वन संरक्षक, मुख्यालय भोपाल एवं वन मंडल अधिकारी, खंडवा से  प्रकरण की जांच कराकर वन अधिकारियांे एव कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध किये गये आपराधिक कृत्यों में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

पटाखा फैक्ट्री में नाबालिगों से बनवा रहे पटाखे

हरदा जिले की सिराली तहसील के पीपलपानी गांव के एक खेत में बने टीनशेड में पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही है। इसमे नाबालिग बच्चे बारूद बनाने का काम कर रहे हैं। फैक्ट्री में काम करने वाले ये बच्चे पढ़ने-लिखने की उम्र में जान जोखिम में डालकर पटाखे बना रहे हैं। इससे उनका भविष्य व सेहत दोनों खराब हो रहे हैं। इसी गांव में बीते 7 दिसम्बर 2019 को पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें धमाके में एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक बुरी तरह से घायल हो गया था। चैंकाने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों को पटाखा फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, हरदा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

विधायक ने धमकाया - सीएम से बात करूंगा, किसने भेजा ?

नीमच जिले में बीते गुरूवार को प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारियों की टीम ने शहर के होटल, शिक्षण संस्थान पर अग्निे सुरक्षा फायर आॅडित और एनओसी को लेकर कार्यवाही की। पहली कार्यवाही एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के होटल पर की गई। जांच के बाद टीम ने उस होटल का किचन सेक्शन सील कर दिया। इसके बचाव के लिये नीमच के एक विधायक पहुंचे और अधिकारियों से नाम पूछा व कहा कि किसने भेजा है। अभी सीएम से बात करता हूं। इसके बाद एक प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कार्यवाही करने पर डटे रहे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नीमच से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment