झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की टिफिन बैठक संपन्न

दीनदयाल के अंत्योदय मिशन को भारतीय जनता पार्टी ने साकार किया है: डॉ. अखिलेश खंडेलवाल

भारतीय जनता पार्टी ने गरीब कल्याण की कई योजनाएं दी हैं: शैतान सिंह पाल

संत रविदास जी ने सनातन संस्कृति को जीवित रखते हुए धर्म जागरण के क्षेत्र में अनूठा काम किया है - डॉ राजकुमार मालवीय

खबर नेशन/ Khabar Nation

सागर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव गरीब, शोषित, दलित वर्ग एवं किसानों के लिए कार्य करती रही है। अंतिम वर्ग के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने पर अमल करते हुए गरीब वर्ग की रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत को भाजपा सरकार ने पूरा किया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना एवं कोरोना जैसे कठिन काल में देश के करोड़ों लोगों को अनाज उपलब्ध कराना, छोटे वर्ग के व्यापारियों के लिए बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, और लाड़ली बहना योजना के माध्यम से मातृशक्ति को सशक्त बनाने का काम सरकार कर रही है। छोटे किसानों को आय बढ़ाने में मदद करने के लिए विभिन्न सब्सिडी योजनाएं हैं। ऐसे अनेक क्रांतिकारी काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं । उक्त बातें मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर द्वारा आयोजित मंडल टिफिन बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में मंडल स्तर पर टिफिन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। सागर में आयोजित टिफिन बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि आप लोगों ने मेहनत की वोट की मशीन पर कमल की बटन दबाकर कमाल किया, तब कमल वालों ने आपके जीवन स्तर को सुधारने का काम किया। भाजपा सदैव गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मदद कर रहा है। इस बैठक के माध्यम से आपस में संवाद और संपर्क के माध्यम से हम कैसे और बेहतर काम कर सकते हैं यह कार्य किया जा रहा है ।सागर के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी जी ने कहा कि हम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में संपूर्ण विकास का नारा जिसमें सबका साथ सबका विकास सम्मिलित है को चरितार्थ करते हुए क्षेत्र में विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम कर रहे हैं । सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसे कार्यों के साथ-साथ नगर के सौंदर्यीकरण में भी नगर निगम के माध्यम से कार्य चल रहे हैं। प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने कहा कि बड़े ही गर्व का विषय है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संत रविदास जी की स्मृति में एक भव्य मंदिर का निर्माण 100 करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर किया जा रहा है। गौरव का विषय है कि संत रविदास जी ने सनातन संस्कृति को जीवित रखते हुए धर्म जागरण के क्षेत्र में अनूठा काम किया है। उनके विचारों को आम जनता तक पहुंचाते हुए समाज को संगठित करने का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण की 100 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जमीनी स्तर पर काम करने वाला संगठन है। इसके माध्यम से समाज के उस वर्ग को मदद मिलती है जो वंचित है जिसे सरकार की योजनाओं की अत्यधिक आवश्यकता है। बैठक में मीसाबंदी वकील साहब श्री कृष्ण वीर सिंह ठाकुर का अंग वस्त्र से सम्मान किया । साथ ही  झुग्गी बस्ती में काम करने वाले वरिष्ठ नेता नत्थू सिंह घोसी, चंदन अहिरवार, अरविंद अहिरवार, सीताराम पटेल, राम प्रसाद विश्वकर्मा, मोहन पटेल, कामिनी पटेल, श्याम रानी अहिरवार, छोटेलाल पटेल, रामबरन यादव, शरद विश्वकर्मा का भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय तक काम करने पर अंग वस्त्र एवं फूल माला से स्वागत किया गया। बैठक में रानी अहिरवार पार्षद, ब्रजकिशोर, रोहित, प्रेम नारायण, शशांक तिवारी, आशीष, महेंद्र पटेल, गोलू साहू, राकेश शुक्ला, रोहित अहिरवार, राजेश यादव, द्वारका पटेल, रानी पटेल सहित भारी संख्या में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के बस्ती टोली के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के उपरांत सभी ने टिफिन में लाए हुए पकवानों का सहभोज में आनंद लिया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू तिवारी ने मंच संचालन किया। देवी सिंह पटेल ने दिया। प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी दीपांशु साहू ने आभार व्यक्त किया। टिफिन बैठक में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला, मंडल एवं टोली के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment