पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर चुनाव प्रबंधन कार्यालय का किया उद्घाटन

विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचण्ड विजयश्री की मनोकामना के साथ हुई चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरूआत

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने विधि-विधान से पूजन अर्चन व कन्यापूजन कर चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने भगवान से 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक विजय की कामना की।

2023 का विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे : विष्णुदत्त शर्मा

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए विधिविधान से पूजन अर्चन कर चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरुआत हुई है। हमारा चुनाव अभियान पहले ही शुरू हो गया है, लेकिन प्रबंधन के काम को लेकर आज माइक्रोमैनेजमेंट की दृष्टि से इसकी शुरुआत हुई है। मुझे पूर्ण विश्वास है हम सब भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक टीम स्पिरिट के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव को भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ विजयी सुनिश्चित करेंगी। हम सबने आज यह संकल्प लेकर चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरूआत की है।

चुनाव प्रबंधन कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, श्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, श्री कांतदेव सिंह, श्री योगेश ताम्रकार, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर, कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलन्द्र शर्मा, मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरूआ, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी, सांसद श्री के.पी. यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. दर्शन सिंह चौधरी, श्री प्रदीप त्रिपाठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह, श्री एस.एस. उप्पल, श्री नितिन सक्सेना, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री सुरजीतसिंह चौहान सहित पार्टी के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment