दिग्विजय सिंह से संघ भाजपा को बचाने की अपील
खबर नेशन / Khabar Nation
समर्थक, जीजा के बाद अब सरकारी निज सहायक के सहारे मंत्री
मध्यप्रदेश की एक मंत्राणी अपनी टीम ही तय नहीं कर पा रही है। सूत्रों के अनुसार पहले एक क्षेत्रीय समर्थक फिर बहनोई और फिर पुराने क्षेत्रीय समर्थक के सहारे अपनी राजनीति को जमाने वाली मंत्राणी जी ने अब सरकारी अधिकारी को निज सेवा में तैनात कर लिया। पहले स्वर्ण , फिर आदिवासी और अब पिछड़े वर्ग के सरकारी अधिकारी को लाकर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की जा रही है। नजदीकि लोगों का कहना है कि मंत्राणी को यह प्रयोग नुकसानदेह साबित हो सकता है।
पाखंडी को गाली देने से डरते हैं प्रवक्ता
सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कदम बढ़ा चुकी कांग्रेस के एक प्रवक्ता एक संत को सार्वजनिक तौर पर गाली (कोसते) देते हैं पर कैमरा देखते ही चुप्पी साध जाते हैं। उक्त संत को वे पाखंडी मानते हैं पर चुनावी साल होने से कुछ कहने से बचते हैं। कहीं दांव कांग्रेस के हित में उल्टा ना पड़ जाए। पहले भी उक्त प्रवक्ता मीडिया के चंद साथियों की वजह से मुसीबत में पड़ चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आफ द रिकार्ड भी क्यों बोला जाए ?
पूर्व विधायक के बार बार गिरने का रहस्य
कांग्रेस के एक पूर्व विधायक आजकल अपने ऑफिस में दो तीन बार गिर चुके हैं। पूर्व विधायक सालों से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और इसका इलाज विदेश में भी करा चुके हैं। कहने वालों का चटकारा लेकर कहना है कि वे अपने ऑफिस में गिरे हैं जो श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है। कहीं यह किसी अदृश्य आत्मा का काम तो नहीं ?
मंत्राणी का हिस्सा
मालवा की धार्मिक राजधानी महाकाल नगरी के एक अधिकारी को मंत्राणी के निज सहायक ने फोन लगा डाला। फोन पर निर्देश दिया गया कि मंत्राणी जी का हिस्सा नहीं आया। वैसे एक बात बता दें कि आर्थिक तौर पर संपन्न उक्त मंत्राणी इस तरह के निर्देश नहीं देती लेकिन स्टाफ के लोग ऐसी हरकत कर जाएं तो कुछ कहती भी नहीं है। इसे क्या समझा जाए।
अध्यक्ष जी का दर्द
प्रमुख राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों को सुपारी बाज कहने से बाज नहीं आते। उन्हें लगता है कि मीडिया में जो कैंपेन उनके खिलाफ चलता है वह प्रायोजित रहता है। अब उन्हें यह कौन समझाए कि खिलाफ कैंपेन चलने में कर्मो का भी योगदान प्रमुख रहता है।
दिग्विजय सिंह से संघ भाजपा को बचाने की अपील मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी के शुभंकर के तौर पर जाने जाते हैं। इन दिनों कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उनसे एक जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोगों ने अनोखी गुहार लगा डाली। जिले में एक सिंधिया समर्थक मंत्री है जिसके कारण संघ और भाजपा के कार्यकर्ता बहुत ज्यादा परेशान हैं। गुहार थी कि राजा साहब आप हमारे जिले में संघ और भाजपा के अस्तित्व को बचाने में सहयोग दें।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999