मंत्री जी को सी सी टीवी फुटेज की घबराहट

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

मध्यप्रदेश के सांध्यकालीन समाचार पत्र दैनिक दोपहर में भी प्रकाशित 

 

विदेश यात्रा की फाइल गुम

कमलनाथ की खास रही महिला आय पी एस अफसर की विदेश यात्रा की फाइल गुम हो गई है। फाइल में यात्रा स्वीकृति विवरण है। यात्रा की तिथि नजदीक आ रही है और अफ़सर की सांस ऊपर नीचे हो रही है। 

 

मंत्री जी को सी सी टीवी फुटेज की घबराहट

 

शिवराज मंत्रिमंडल के एक सदस्य कुछ दिनों पहले अपनी महिला मित्र के साथ सी सी टीवी में कैद हो गये। हालांकि मंत्री जी ने एहतियात बरती थी। हुआ यूं कि पांचवें माले पर स्थित अपने निजी फ्लैट में मंत्री जी तो दबे पांव सीढियां चढ़कर गये लेकिन उनकी महिला मित्र लिफ्ट से गई। दोनों की बहुमंजिला भवन से रवानगी भी एक साथ हुईं। बस यहीं चूक हो गई। हर मंजिल पर कैमरे लगे हैं।  आने जाने वालों की गतिविधियों चेक करने वालों की नजर पड़ गई। दूसरे दिन उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी गई। अब हालात यह है कि मंत्री जी महीने दो महीने में ही एकाध बार अपने फ्लैट पर आते जाते हैं।वो भी पूरी सावधानी बरतने के साथ। क्योंकि इस घटना के बाद मंत्री जी की इस महिला मित्र के साथ साथ दूसरी महिला मित्र भी नज़र नहीं आई  । हालांकि मंत्री जी अभी भी घबराए हुए हैं । ऐसे ही मामलों में वे अपने विरोधियों को चित्त करते आए हैं।

 

ज़मीन का कर्ज

 

सरकारी नियमों के तहत तबादला होने के बाद निर्धारित समय में नयी जगह पर ज्वॉइन न करने वाले कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाता है। आई ए एस और आई पी एस अफसर तो तत्काल रिलीव होकर नयी जगह पर ज्वॉइन भी कर लेते हैं। पर इन दिनों शारीरिक सौष्ठव को प्रदर्शित करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फोटो वायरल करने वाले एक आय पी एस अफसर ने दो सप्ताह बीतने के बाद भी नयी जगह पर आमद नहीं दी । तबादला निरस्त करवाने की जुगाड़ में लगे इस अफ़सर ने ज्वाइनिंग की हामी तब भरी जब मध्यप्रदेश के सबसे ताकतवर अफ़सर ने आश्वासन दे दिया। ताकतवर अफ़सर भी उक्त आय पी एस का जमीन का कर्ज उतारकर चुकाना चाहते हैं। कभी आय पी एस ने उक्त आय ए एस अफसर को जमीन पर कब्जा दिलवाने में मदद की थी।

 

कृषि मंत्री तोमर पर भड़के पूर्व विधायक

 

भारतीय जनता पार्टी में रुठों को मनाने की मुहिम केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर उल्टी पड़ गई। यूं तो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आला नेताओं को कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के नाम पर जिम्मेदारी सौंपी है। असल में यह नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए है। पिछले हफ्ते तोमर इंदौर आए तो बैठक में पूर्व विधायक उखड़ गए और पूछ बैठे कि क्या हम नाराज हैं। बाहर प्रेस वाले हमसे पूछ रहे हैं कि क्या रुठों में आप भी शामिल हैं ? अखबारों में भी यही छप रहा है कि रुठों को मनाने की कवायद चल रही है। तोमर ने बात संभाली तब जाकर पूर्व विधायक सामान्य हुए।

 

और रो पड़े कलेक्टर

 

इंदौर की हृदय विदारक दुर्घटना के बाद इंदौर कलेक्टर इलैया राजा के आहत हो आंसू निकल गए। रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव मंदिर में बाबड़ी धसकने से 36 मासूमों की जान चली गई। बताया जा रहा है दुर्घटना के दो दिन बाद उनका जन्मदिन था। अपने मातहत स्टाफ को उन्होंने निर्देश दे दिए कि सिर्फ सामान्य मुलाकात ही करवाएं और इस दौरान कोई शुभकामना संदेश प्रदान ना करें। मुलाकात के दौरान  दुर्घटना का जिक्र आने पर कलेक्टर की आंखों में नमी देखी गई।

हाईकोर्ट में लेपटॉप

माननीय उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में विगत दिनों अनोखी घटना घटी। एक लेपटॉप गायब होने के चंद घंटों बाद मिल गया। हुआ यूं कि एक नामी वकील के भतीजा गफलत में दूसरे का लेपटॉप उठाकर ले गए। जब तलाश हुई तो सीसीटीवी फुटेज में यह घटना सामने नजर आ गई। थोड़ी ना नुकर के बाद भतीजे साहब मान गए और उन्होंने लेपटॉप लौटा दिया। हाईकोर्ट के गलियारों में चर्चा चटखारेदार तरीके से आपस में शेयर की जा रही है।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment