शिवराज कमलनाथ का अनोखा प्रेम

खबर नेशन / Khabar Nation

 

गोविन्द ठहरे गोविंद

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अपने बैलोस अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई बार वो ऐसी बात भी कह जाते हैं कि विरोधी के अधरो पर मुस्कान और समर्थक माथा पीट लेता है। राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दिग्विजय सिंह सरकार के हालातों का ब्यौरा देना शुरू किया तो कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आपत्ति उठाने की कोशिश की । मामला भाजपा विधायक की मंशानुरूप रहा तो बात बंटाधार तक आ गई। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष खड़े हुए और वित्त मंत्री से कह बैठे कि कब तक बीस साल पुरानी सरकार के पाप गिनाते रहोगे। अपनी सरकार के कामकाज पर भी बोल लो। अब चेहरा जयवर्धन का देखने लायक था।

नदी का घर

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नदी से प्रेम पैदाइशी है। नर्मदा नदी के किनारे पैदा हुए और तैराकी सीखते सीखते राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी बन बैठे ।अब शिवराज पर नदी के घर की जवाबदारी भी है। नदी का घर वह घर है जो पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री स्वर्गीय अनिल दवे ने पर्यावरणविद् के नाते एक ट्रस्ट के माध्यम से बनवाया था । अब इस ट्रस्ट की सारी छोटी बड़ी जरूरतों को शिवराज पूरा करते हैं । इस काम के लिए शिवराज ने अपने एक विश्वस्त को जिम्मेदारी सौंप रखी है। मजेदार बात यह है कि दवे के जाने के बाद अब इस घर में दवे के परिवार का कोई अन्य सदस्य भी सामान्य हैसियत से आ जा नहीं पाता है । 

दागियों से परहेज नहीं

देश की सांस्कृतिक दल के तौर पर राजनीति में दखल रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इन दिनों दागियों से परहेज नहीं रहा है । व्यापम घोटाले में सुरेश सोनी का नाम आने के बाद उन्हें दरकिनार कर दिया गया था । ऐसे ही पूर्व में संजय जोशी का नाम एक सीडी कांड में आने के बाद उन्हें उन्हें भी अलग-थलग पटक दिया गया था लेकिन इन दिनों सुधीर भदोरिया नाम के शख्स के खिलाफ 3-3 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसके बावजूद संघ ने उन्हें विज्ञान भारती का महासचिव बना रखा है। 

 शिवराज कमलनाथ का अनोखा प्रेम

राजनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दूसरे पर तीखे बाण छोड़ने से बाज नहीं आते हैं। लेकिन जब दोनों ही किसी मुसीबत में उलझने लगते हैं तो शिवराज और कमलनाथ एक दूसरे की मदद भी कर बैठते हैं । अब हालिया मामला छिंदवाड़ा का है । छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा आगामी चुनाव में काबिज होना चाहती है। देश के गृहमंत्री और भाजपा के कुशल रणनीतिकार अमित शाह इस मकसद से दौरे पर आ रहे हैं। शाह के दौरे की तैयारियां को लेकर शिवराज छिंदवाड़ा में मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान ने खुलेआम चैलेंज कर दिया कि यहां कांग्रेस का अंत कर देंगे । लेकिन इसी के साथ उन्होंने कमलनाथ के बनवाए हनुमान जी के मंदिर जामसावली के विकास को लेकर अपना दांव खेल दिया । उन्होंने घोषणा कर दी । महाकाल लोक की तर्ज पर जामसावली में भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। 

पुलिस डीजी सुधीर सक्सेना की टीम कब ?

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को डीजी पद पर नियुक्ति देने के बाद पूरे साल भर सरकार ने लटकाए रखा।  डीजे पद पर कंफर्म करने का सरकार ने यह निर्णय तब लिया जब डीजी पद की दौड़ में शामिल रहे पुरुषोत्तम शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई थी।  ऐसी संभावना भी जताई जा रही थी कि शर्मा इस मामले को लेकर के भी कोर्ट की शरण ले सकते हैं । तो सरकार ने ताबड़तोड़ आदेश जारी कर दिया । अब कंफर्म होने के बाद भी सुधीर सक्सेना अपनी निजी टीम नहीं बना पा रहे हैं । आखिर वजह क्या है इस बात को लेकर पुलिस मुख्यालय के गलियारों में अक्सर चर्चा होती रहती है ।

नाती की चाय

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की राजनीति का अंदाज हमेशा से जुदा रहा है।  परिवार के मामले में भी कई बार अनोखी अदा दिखा देते हैं । अब बेटा जयवर्धन विधायक है पूर्व मंत्री रह चुके है। तब भी उन्हें अपने पिता से मिलने के लिए समय लेना पड़ता है।  लेकिन दिग्विजय सिंह अपने नाती से मिलने किसी भी वक्त पहुंच जाते हैं । ऐसा ही एक वाकया है । राजघरानों में हर मौके से दो चार होने के लिए खेल खेल बहुत सारे काम सिखाए जाते हैं।  ऐसे में जयवर्धन सिंह के पुत्र को एक दिन चाय बनाना सिखाया गया तो दिग्विजय नाती की चाय पीने दौड़े दौड़े चले आए । 

शिवराज को पटाने का प्रयास

पटवा कैंप के शिवराज का पूर्व मंत्री कैलाश चावला से अबोला चल रहा है । कभी एक ही कैंप में राजनीति सीखने वाले चावला और शिवराज के बीच किसी बात को लेकर दूरी पनप गई थी जो आज तक कायम है । अब ऐसे में उत्तर मालवा क्षेत्र के एक विधायक भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका मिल सके इसको लेकर प्रयासरत हैं । उक्त विधायक अक्सर चावला और उनके परिजनों के ऊपर व्यावसायिक मामलों को लेकर राजनीतिक हमले बोलते रहते हैं। देखना है इस लड़ाई में कौन जीतता है।

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment