किसानों को छला, बहनों को धोखा दिया, कांग्रेस नहीं कर सकती विकासः शिवराजसिंह चौहान

मोदी जी ने 9 वर्षों में लिखी सेवा, सुशासन की नई गाथा - विष्णुदत्त शर्मा
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खबर नेशन/ Khabar Nation

बालाघाट। कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश की क्या हालत थी, सभी ने देखी है। सड़कें खराब थी, बिजली नहीं थी, किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था। 15 महीने वाली कांग्रेस की सरकार ने कर्जमाफी का झूठा वादा करके किसानों को कर्जदार बना दिया। बहनों को छला। जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दीं। कांग्रेस देश-प्रदेश का विकास नहीं कर सकती, ये काम सिर्फ भाजपा कर सकती है। अगर आप को भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है, प्रधानमंत्री मोदी जी पर विश्वास है, शिवराज मामा पर विश्वास है तो आने वाले चुनावों में भाजपा को जिताने का संकल्प लें। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को बालाघाट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अगले वर्ष से समर्थन मूल्य पर गर्मी की धान की खरीदी करने, स्कूलों के टॉपर छात्रों को भी स्कूटी देने तथा सितम्बर माह में बालाघाट में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किए जाने तथा 1 लाख के बाद 50 हजार और सरकारी भर्तिया किये जाने की घोषणाएं भी की। सभा को प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे ने भी संबोधित किया। सभा के पश्चात मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ शौर्य और स्वाभिमान की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती जी की वीरगाथा और जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को जन जन तक पहुंचाने गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में एक नये भारत का उदय हो रहा है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न,  समृद्ध और शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। कांग्रेस के जमाने में छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते थे। लेकिन अब अगर चीन भी हमें आंखें दिखाने की कोशिश करता है, तो हमारे सैनिक चीनियों की गर्दन तोड़कर चीन में फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी नहीं होते, तो क्या कोविड की वेक्सीन इतने जल्दी बन पाती? बीसियों साल लग जाते। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ वेक्सीन बनाई, बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी दी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अभी अमेरिका में हैं और कल सारी दुनिया में योग की धूम रही। कांग्रेसियों को छोड़कर अन्य सभी ने योग किया। पता नहीं कांग्रेस को योग से क्या दिक्कत है? श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का जो कायाकल्प हो रहा है, वह विरोधियों को रास नहीं आ रहा। इसलिए वे उनकी आलोचना करते हैं, गालियां देते हैं। लेकिन प्रदेश की जनता मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है।
भाजपा ही कर सकती है हर वर्ग का कल्याण और विकास
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है, विकास की झड़ी लगी है। किसानों को इतना पानी मिल रहा है कि गर्मी में भी धान की खेती कर रहे हैं। क्या कांग्रेस के समय में संभव था? कांग्रेस किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज पर लोन देती थी, हम 0 प्रतिशत पर दे रहे हैं। कांग्रेस के कर्जमाफी के झूठे वादे से किसान डिफाल्टर हो गए। हमारी सरकार ने किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारने का वचन दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों को 6 हजार रुपये सम्मान निधि देते हैं, हमने भी पहले 4 हजार रुपये दिए और अब हम भी 6 हजार देंगे, यानी हर किसान को साल भर में 12 हजार रुपये मिलेंगे। हमने बालाघाट जिले की 3.25 लाख बहनों के खातों में 1000 रुपये डाले हैं। कांग्रेस ने तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को मिलने वाली राशि भी बंद कर दी थी। बच्चों के लेपटॉप छीन लिए थे, संबल योजना बंद कर दी थी, कन्यादान योजना की राशि नहीं दी। श्री चौहान ने कहा कि जनता के लिए हमारी सरकार के खजाने में पैसे की कमी नहीं है। हम लाडली बहनों को मिलने वाली राशि भी 3000 रुपये तक बढ़ाएंगे।
मोदी जी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण में नया इतिहास रचा : विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और राष्ट्रसेवा को समर्पित विकास की नई गाथा लिखी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रसाद नड्डा जी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेश में विकास का नया इतिहास रचा है।  सुशासन देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम केन्द्र से 1 रुपये भेजते हैं तो 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। गरीब हितग्राही के हाथों में सिर्फ 15 पैसे ही पहुँचता है। कांग्रेस सरकार में दलाल और बिचौलिये काम करते थे। प्रधानमंत्री के रूप में जब मोदी जी आएं तो उन्होंने देश में 45 करोड़ जन-धन खाते खोलकर बिचौलियों को खत्म कर दिया और आज गरीब के लिए केंद्र सरकार की और से भेजा गया पूरा 1 रुपया गरीबों तक पहुँचता है। डीबीटी के माध्यम से मोदी जी ने पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 10 जून को एक हज़ार रुपये बहनों के खाते में भेजे है, तो 999 नहीं पूरे 1 हजार रूपये  सिंगल क्लिक में बहनों के खाते में पहुंचे। यही सुशासन एवं सेवा का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षों में देश की जनता ने देखा है। इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश की व्यवस्था को बदलने का कार्य किया है।
अटल जी ने गाँव को सड़को से जोड़ा, मोदी जी हर घर तक नल से जल पहुंचा रहें
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी सबसे अधिक सत्ता में रही, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी गरीबों की चिंता नहीं की। जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उसने झोपड़ी में रहने वाले गरीबों का दुःख दर्द को समझा और उसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई। बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ग़रीब आवास योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मोदी जी ने साढ़े तीन करोड़ गरीब लोगों को पक्का मकान देने का कार्य किया है। वही कोई कोई गरीब इलाज से वंचित न हो इसके लिए आयुष्मान भारत योजना का सुरक्षा कवच मोदी सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गाँव गाँव को सड़को से जोड़ा वैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर घर तक नल से जल पहुँचाने का कार्य किया है।
भाजपा सरकार में गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया
2003 के पहले बंटाधार मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश को आकंठ भ्रष्टाचार में डुबो दिया था। जनता सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थी। 2003 के बाद जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो मध्यप्रदेश विकास की और अग्रसर हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 महीने रही कमलनाथ सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गयी संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, तीर्थ दर्शन और कन्यादान योजना जैसी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं  को बंद कर गरीबों से उनका हक़ छीनने का काम किया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के जरिये मध्यप्रदेश के गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। योजनाओं के माध्यम से हर  गरीब को सशक्त करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है।
प्रधानमंत्री जी ने देश के हर वर्ग की चिंता की : पंकजा मुंडे
पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की गौरव यात्रा 2 सांसदों से शुरू हुई थी और आज देश के अधिकतर हिस्से पर भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज देश का चेहरा बन गए है। देश की जनता ने 2014 में उन पर अटूट विश्वास जताया और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। 9 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री जी ने दुनिया में देश का मान, सम्मान और गौरव बढाया उसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही श्री अमित शाह जी ने देश का सबसे बड़ा संगठन बनाया। मोदी जी के नेतृत्व में देश महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही देश के गरीबों का चुल्हा जले और उसको राशन मिले इसकी चिंता की। उन्होंने देश के गरीबों को आवास, राशन, स्वास्थ्य और रोजगार की चिंता की। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खातों में राशि भेजकर उन्हें सशक्त बनाया है और आने वाले समय में इस राशि को बढाया जायेगा। कांग्रेस आजादी के बाद सबसे अधिक सत्ता में रही लेकिन गरीबी दूर नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने हर गरीब की चिंता की इसलिए कांग्रेसी हमारी गरीब कल्याण की योजनाओं पर टिप्पणी करते है। सभा को सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, श्री भोला सिंह, विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक श्री भगतसिंह नेताम ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मंच पर केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे, श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भांबर, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव, श्रीमती लता ऐलकर, श्री अभिलाष पाण्डे, बालाघाट जिला अध्यक्ष श्री रमेश भटेरे, श्रीमती रेखा बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, श्री राकेश पाल सिंह, श्रीमती अश्विनी परांजपे, श्री अरूण द्विवेदी, श्री जीएस ठाकरे, श्री रमेश रंगलानी, श्री योगेन्द्र निर्मल, श्री किरणभाई त्रिवेदी, श्रीमती रेखा कालबेले, श्रीमती यशवंती मरकाम, श्री योगेन्द्र ठाकुर, श्री मान सिंह मरावी, श्रीमती भारती ठाकुर, श्री सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम सहित जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। 

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment