गंदगी करने पर चालानी कार्रवाई,निगम कमिश्नर ने लगवाया जुर्माना

 

 

बार-बार समझाईश पर भी नहीं मान रहे दुकान संचालक, अब दो गुना लगेगा जुर्माना

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल। नगर निगम के स्वास्थ्य के अमले ने शहर में गंदगी करने वालों के खिलाफ बड़ी चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। बार-बार समझाईश के बाद भी होटल, दुकान, शौरूम और अस्पताल संचालक गंदगी कर रहे हैं। इनके खिलाफ अब दो गुना जुर्माना लगाया जाएगा। एेसे ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अमले ने प्रकरण बनाते हुए हजारों रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किए।वही नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने सोशल मीडिया पर महिला द्वारा की गई शिकायत पर एक सोसाइटी पर 1000 की चालानी कार्रवाई करवाई।

 

सबसे बड़ी कार्रवाई जोन 17 में हुई। जहां प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में अमले ने गंदगी और अतिक्रमण करने वालों पर स्पॉट फाईन लगाया। कार्रवाई के तहत आधार हॉस्पिटल 10 हजार, जीवन श्री हॉस्पिटल पर 15 हजार, केपिटल हॉस्पिटल पर 5 हजार और होण्डा शौरूम, मित्तल कॉलेज पर 10 हजार रूपए, फेब्रीकेशन फेक्ट्री के खिलाफ अतिक्रमण और गंदगी करने पर स्पॉट फाईन किया। इस प्रकार कुल 71 हजार रूपए स्पॉट फाईन के रूप में अमले ने वसूल करते हुए दोबारा गंदगी व अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। वहीं जोन 19 के वार्ड 85 स्थित निर्माय हॉस्पिटल पर गंदगी करने पर 2 हजार रूपए का स्पॉट फाइन किया गया। जबकि जोन 12 के वार्ड 69 में अवैध रूप से लगाए हुए होर्डिंग्स हटाए गए। इसी प्रकार जोन 10 के वार्ड 71 में रहवासियो को कचरा फेंकते पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की गई। एक व्यक्ति के खाली प्लाट में सीएण्डी वेस्ट फेंकने 500 रूपए स्पॉट फाईन वसूला। साथ ही जोन 5 के वार्ड 24 में 4 प्रकरण में 700 रूपए स्पॉट फाईन वसूला। जबकि जोन 4 में डेंगू के एक प्रकरण में 5 हजार रूपए, पॉलीथिन के एक प्रकरण में 3 हजार रूपए और गंदगी के 15 प्रकरण में 18 हजार 600 रूपए। इस प्रकार कुल 17 प्रकरण में 26 हजार 600 रूपए वसूल किए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment