खजराना थाना के टीआई के निलंबन के बाद शहर के अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज

छोटा बांगड़दा में पुलिस द्वारा भू स्वामी को परेशान करने की शिकायत 

इंदौर। शहर में भूमाफियाओं के इशारे पर पुलिस द्वारा प्लॉट मालिकों से अवैध वसूली की शिकायत तो कई बार आई, लेकिन खाकी वर्दी का स्याह चेहरा देखना हो तो खजराना,चन्दननगर,भंवरकुआं,कनाड़िया,बांगड़दा, गांधीनगर आदि थाना क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉट के मालिकों को पुलिस डरा धमका कर रुपए वसूल कर जेब में रख रही है।बताते हैं शहर में भूमाफियाओं की थाने पर खूब जमावट रहती है। एक प्लॉट की कई लोगों को नोटरी करने वाले कॉलोनाइजर पुलिस को पैसे देकर प्लॉट खरीदने वालों को डरा धमकाकर कॉलोनाइजर को फायदा पहुंचा रही है। बताते हैं 5 हज़ार रुपये में पुलिसकर्मी प्लॉट मालिक को कोर्ट कचहरी का डर दिखा कर अवैध वसूली कर रहे हैं।इन पुलिसकर्मियों की शिकायत के बावजूद इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। इसी तरह की एक शिकायत छोटा बांगडदा पर प्लॉट मालिक को पुलिसकर्मियों द्वारा दी गयी। जिसकी शिकायत डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र को भी की गई है। प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान और शहर की डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के सख्त रवैये से कई पीड़ित अब खुलकर शिकायत भी कर रहे हैं और उनकी समस्या का निराकरण भी हो रहा है।डीआईजी भी कह चुकी हैं कि भूमाफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। यही वजह है कि कई भूमाफिया जेल की सलाखों में हैं।भूफ़ियाओं के साथ सांठगांठ करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर भी दबंग डीआईजी मेडम ने निलंबित कर अपनी कार्यशैली से पहचान बना ली है।लेकिन अब भी अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों और कॉलोनाइजर द्वारा गरीबों को सताया जा रहा है।ऐसी ही शिकायत लवकुश विहार में रहने वाले अरविंद कुमार पिता श्याम बिहारी ने की है कि श्रीराम नगर छोटा बांगड़दा पर प्लॉट नम्बर 2,3,4,5 जिसका खसरा नम्बर 335-331-326 है।यह प्लॉट बाणगंगा निवासी दिनेश चौहान पिता बाबूलाल चौहान से खरीदे थे।जिसके दस्तावेज़ मेरे पास है। लेकिन प्लॉट पर पिछले एक सप्ताह से प्लॉट पर गांधीनगर थाना के पुलिसकर्मी सुरेश नागर और धूलसिंह दोनों आकर धमका रहे हैं और प्लॉट पर चल रहे निर्माण कार्य को नहीं करने दे रहे हैं। और कहते हैं यह हमारे प्लॉट हैं।बताया ज रहा है कि कॉलोनाइजर रामसिमरन तो जेल में हैं।लेकिन उसके पुत्र नितिन कश्यप उर्फ सोनू और विशाल कश्यप नकली नोटरी बनाकर गोरखधंधा जारी रखे हुए हैं। हालांकि प्रदेश सरकार और डीआईजी इंदौर भूमाफियाओं के खिलाफ सख़्त है लेकिन फिर भी इन को इसका ख़ौफ़ नहीं है। भू स्वामी अरविंद का कहना है कि उन्हें सुरेश नागर और धूलसिंह द्वारा धमकाया जा रहा है कि हम पुलिस में हैं, तुझे कहीं भी उलझा देंगे।भू स्वामी अरविंद ने बताया जीवन की पूंजी इस प्लॉट में लगी है, पाई-पाई इकठा करके यह प्लॉट लिया।हम गरीब परिवार से हैं और पुलिसकर्मियों द्वारा धमकाने से हमारा परिवार दहशत में है कि कोई पुलिस हमें कहीं फंसा नहीं दे।

भूमाफियाओं से सांठगांठ वाले पुलिसकर्मी पहले भी हुए हैं सस्पेंड

इंदौर में भू-माफ़िया ऑपरेशन क्लीन के दौरान गिरफ़्तार हुए बॉबी छाबड़ा को थाना खजराना में पुलिस अभिरक्षा के दौरान कथित तौर पर अवैध संरक्षण और अवैधानिक लाभ देने के आरोप में प्राथमिक आरोप की पुष्टि होने पर टीआई खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर सहित अन्य आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।शिकायत मिलने पर शहर में और भी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment