‘हनीट्रैप’ के माध्यम से सरकार को अस्थिर करने के भाजपाई प्रयास विफल,


समूचे मामले में सामने आ रहे हैं कई भाजपा नेताओं के ही नाम

कमलनाथ सरकार का ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध’’ अभियान इस मामले में
भी जारी रहेगा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: शोभा ओझा


भोपाल, -मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि भोपाल और इंदौर से पकड़ाए ‘हनीट्रैप’ गिरोह की सच्चाई सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि विधानसभा चुनावों में मिली करारी पराजय का जो सदमा भाजपा नेताओं को लगा है, उससे वे उबर नहीं पा रहे हैं और वे येन-केन-प्रकारेण फिर से सत्ता में लौटने का ख्वाब देख रहे हैं, जिसके चलते वे विधायकों की खरीद-फरोख्त के साथ ही सभी तरह की घृणित कोशिशें करते हुए, सरकार को अस्थिर करने के अपने प्रयासों के तहत ‘हनीट्रैप’ जैसे निम्नस्तरीय हथकंडों पर भी उतर आए हैं, किंतु एजेंसियों की जांच और मीडिया के माध्यम से जैसे-जैसे पूरा मामला सामने आता जा रहा है, वैसे-वैसे यह भी साफ होता जा रहा है कि भाजपा के नेता ही इस ‘हनीट्रैप’ मामले में मुख्य किरदार हैं।
श्रीमती ओझा ने अपने बयान में आगे कहा कि आज अखबारों में यह खबर प्रमुखता से छपी है कि इंटेलिजेंस के पास यह सूचना थी कि भाजपा से जुडे़ एक पूर्व मंत्री के इशारे पर ‘हनीट्रैप’ गिरोह का इस्तेमाल 7 विधायकों को फंसाने के लिए किया जाने वाला था। यह भाजपा द्वारा की गई एक विफल और घटिया साजिश थी, जिसकी परतें खुलने के बाद अखबारों ने यह प्रमुखता से छापा है कि भाजपा के ही कई रसूखदार इस ‘हनीट्रैप’ की चपेट में थे और इस बात की पूरी संभावना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढेगी वैसे-वैसे भाजपा के कई और ऐसे चेहरे सामने आएंगे, जिन्होंने भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में अपने रसूख का प्रदर्शन करते हुए, भष्टाचार के पैसों से विलासिता की सारी सीमाएं पार कर दी थीं।
श्रीमती ओझा ने अपने बयान में यह भी बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों के संगठित गिरोह के द्वारा प्रदेश की खनिज संपदा और खजाने को निरंकुश होकर लूटा गया और ‘हनीट्रैप’ का यह मामला भी उक्त संगठित गिरोह की कारगुजारियों की ही एक कड़ी और झलक मात्र है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ जिस तरीके से प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध’’ अभियान प्रारंभ किया था, उसी तर्ज पर, हर तरह के माफिया और अपराधियों के उन्मूलन के लिए मध्यप्रदेश सरकार का शुद्धिकरण अभियान जारी रहेगा और माफिया व अपराधी चाहे कितने भी रसूखदार हों, बख्शे नहीं जाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment