सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत दुखदः राकेश सिंह


बदहाली के कारण शहडोल के सरकारी अस्पताल में 6 बच्चो की मौत
खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में 6 नवजात शिशुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी के हमीदिया और जेपी अस्पताल में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2019 के बीच में 952 नवजात की मौतें हुईं हैं, जिसमें दिसंबर माह में ही 79 मौतें मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्वास्थ्य मंत्री, अफसरों एवं डॉक्टरों की असंवेदनशीलता और अकर्मण्यता का परिणाम है।
श्री राकेश सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री कमलनाथ क्या प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ भी युद्ध छेड़ेंगे, जो अब जानलेवा बनती जा रही है? क्या वे ऐसा ही युद्ध अपने असंवेदनशील डॉक्टरों, अफसरों और मंत्रियों के खिलाफ भी छेड़ेंगे? उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को एक साल से ज्यादा सत्ता में आए हुए हो गए, परंतु प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदतर हो गई हैं। ना तो प्रदेश के गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ और ना ही सरकारी अस्पतालों में उनके उपचार की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। कहीं दवाएं नहीं हैं, कहीं डॉक्टर नहीं है, तो कहीं डाॅक्टरों एवं स्टाफ की लापरवाही जानलेवा हो रही है। नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं दिखाई दे रही है, यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है।  
श्री राकेश सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में कांग्रेस सरकार ने तबादला उद्योग, रेत माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दिया है। सरकार प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए जनता का ध्यान बंटाने के लिए नए-नए तमाशों के अलावा कुछ नहीं किया। प्रदेश की जनता की परेशानियों को हल करने को लेकर न तो मुख्यमंत्री और न ही सरकार ध्यान दे पा रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment