विकास रथ को दिखाई हरी झण्डी

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने की बैठक
सनावद और भीकनगांव में होगी सभाएं
खरगोन : गुरूवार, सितम्बर 7, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
खरगोन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 9 सितंबर को सनावद और भीकनगांव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला अधिकारियों के अलावा सनावद और भीकनगांव के एसडीएम, जनपद सीईओ और नगर पालिका सीएमओ को भी गुगल मीट के माध्यम से जोड़ा गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि गत वर्षों में जो भी विकास कार्य और अधोसंरचना के विकास कार्य हुए हैं उससे संबंधित अधिकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सनावद में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करने के पश्चात सड़क मार्ग से भीकनगांव पहुंचेंगे। इस दौरान बीच में आने वाले ग्रामीणजनों से भी चर्चाएं की जाएगी। योजना के क्रियान्वयन से संबंधित समस्याएं आने पर उनके निराकरण को लेकर भी अमला मौजूद रहेगा। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने बड़वाह और भीकनगांव एसडीएम से गत दिवस दिए गए निर्देशों को लेकर रूपरेखा की जानकारी ली गई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन पर भी चर्चा की गई। दोनों एसडीएम द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित सभाएं कृषि उपज मण्डी की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी डीईओ श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह अगास्या, श्रीमती आकांक्षा करोटिया,, एसडीएम श्री भास्कर गाचले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास रथ को दिखाई हरी झण्डी
मप्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिले को तीन विकास रथ आवांटित किए गए हैं। इन रथों को गुरूवार को कलेक्टर श्री वर्मा और अति. जिला पंचायत सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार ने हरी झण्डी दिखाकर बड़वाह और भीकनगांव विधानसभा के लिए रवाना किया। रथ में लगाई गई एलईडी के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित विकसित व विकासशील फिल्में बनाई गई। जिनका प्रदर्शन रथों के माध्यम से किया जाएगा। रथों केे संचालन के लिए कलेक्टर श्री वर्मा ने अतिरिक्त जिपं सीईओ श्री पाटीदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण अमले के माध्यम से रथ प्रभारी बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएंगे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999