इंदौर जैसा विकसित हो मध्यप्रदेश

आम जनता के भाव, समझना होंगे सरकार को

गौरव चतुर्वेदी/ खबर नेशन/ Khabar Nation 

“इंदौर” ये साढ़े तीन अक्षर, अब एक शहर का नाम भर नहीं रह गए है बल्कि देश की सीमाओं से परे जाकर वैश्विक पटल पर भी विकास, दृढ़ निश्चय और स्वच्छता के प्रतिनिधि हस्ताक्षर बन चुके हैं। दो ज्योतिर्लिंगों के मध्य संतुलित और देश के ह्रदय में स्थित मध्य प्रदेश की पहचान टाईगर स्टेट के साथ ही, शिक्षा, कृषि, ज्ञान, विभिन्नता में एकता के प्रतिनिधि शहर के रूप में रही है। 

इस आईकोनिक प्रदेश को बेसब्री से इंतजार है अपने अगले मुख्यमंत्री का और यदि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को इंदौर जैसा विकसित, इंदौर जैसा दृढ़ प्रतिज्ञ, इंदौर जैसा उद्यमी, इंदौर जैसा जागरूक, इंदौर जैसा चमकदार बनाना है तो इस राज्य को एक योग्य व कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्व देने का हक प्रदेश के बेहतरीन शहर इंदौर को मिलना स्वाभाविक है। यदि प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ते इस राज्य का अगला नेता, अगला सूत्रधार, अगला कर्णधार देश के स्वछतम शहर व अनुशासन एवं पक्के इरादे को यथार्थ पटल पर अंकित कर चुकी बेमिसाल जनता के बीच से होगा तो निश्चय ही वह इस प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख देगा। जिस तरह इंदौर विकास की राह पर सरपट दौड़ रहा है उसी तरह मध्यप्रदेश को दृढ़ निश्चय के पंखों के साथ विकास के आसमान पर उड़ान भरते देखकर देश ही नहीं सारा संसार चमत्कृत हो उठेगा। जय इंदौर, जय मध्यप्रदेश।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment