शिवराज के गृह जिले में 171 गांवों में नहीं बंटा फसल बीमा

शेष रहे गांवों का मांगा फसल बीमा, सीएम को दी चेतावनी 
अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। फसल बीमा को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरूवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले ईदगाह चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया और उसके बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपते हुए सीएम को चेतावनी भी दी गई। 
वर्ष 2019-20 के फसल बीमा के ऐलान के बाद जिले के जिन क्षेत्रों में और गांवों में बीमा का लाभ नहीं मिला है, वहां के किसान लगातार बीमा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं किसान संगठन भी सड़कों पर उतर आया है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानो के साथ ईदगाह चौराहे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टोरेट रैली की शक्ल में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने ज्ञापन लेने आए एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को वापिस भेज दिया और कलेक्टर के हाथ में ही ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। कलेक्टर ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया और फसल बीमा कंपनी से जल्द ही समस्या का हाल करने की बात कही। 
संगठने के प्रमुख किसान नेता ने कहा कि जिले में लगभग 171 गांव ऐसे हैं, जिन्हें फसल बीमा का लाभ नहीं मिल सका है। जल्द ही बीमा नहीं दिलाया गया तो उग्र आंदोलन की राह पर चलेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भावांतर योजना और बोनस की राशि भी अब तक किसानों को नहीं दी है। जल्द यह राशि नहीं उपलब्ध कराई गई तो किसान भोपाल की ओर कूच करके उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। 
इनका कहना है
जिले के कई गांवो में बीमा की राशि नहीं आई है। बीमा कंपनी से सतत संपर्क में हैं। छूटे हुए गांव को जल्द से जल्द बीमा मिल सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द बीमा की राशि मिल जाएगी। 
- डा. पंकज जैन, कलेक्टर 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment