जो नेता अपने आपको भगवान समझने लगे हैं, उन्हें कुर्सी से उतार दो: प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश के धार जिले की मोहनखेड़ा की जनसभा में

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का संबोधन

18 साल के घोटालों के कारण मोदी जी को शिवराज जी

का नाम लेने में शर्म आने लगी है: प्रियंका गांधी

15 महीने की सरकार में कमलनाथ जी ने जनता

 के विकास के कार्य किये: प्रियंका गांधी

मोदी जी जितना नाम कांग्रेस का लेते हैं उतना नाम

विकास का लेकर दिखाएं: प्रियंका गांधी

भाजपा सरकार वाले राज्यों में भाजपा के नेता और मंत्रियों

पर ईडी के छापे क्यों नहीं पड़ते: प्रियंका गांधी

भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल की 100 गलतियां माफ की थी, उसके बाद दंड दिया था, मध्य प्रदेश की जनता भी भाजपा सरकार को दंड दे: प्रियंका गांधी

फसल कटाई के समय पर आप सब यहां आए आपका धन्यवाद: प्रियंका गांधी

देश की आंधी, देश का नौजवान है: प्रियंका गांधी

भाजपा को सिर्फ चुनाव के समय महिलाओं और

नौजवानों की याद आई: प्रियंका गांधी

मोदी जी जातिगत जनगणना का विरोध क्यों कर रहे हैं: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सरकार आते ही अपनी सभी गारंटियां निभाएगी: प्रियंका गांधी

भोपाल/ धार (मोहनखेड़ा),  अक्टूबर 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

मैं आप सभी का सबसे पहले बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं की फसल की कटाई के समय है और आप सब हमारे बीच में इतनी बड़ी संख्या में आए हैं।

श्रीमती प्रियंका गाँधी ने गोंडवाना की महारानी दुर्गावती जी की जयंती पर याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने लोकनायक टंट्या मामा जी की जय, जय-भीम, जय-जोहार का नारा लगते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह राजा महाराजा भोज की धरती है। यहीं पर हमारे आदिवासी नायक टंट्या मामा ने आजादी के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया था।

श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी दादी हमें आदिवासियों की संस्कृति और उनकी कहानियों के बारे में हमें बताती थी, हमारे और आपके बीच में प्रेम और श्रद्धा का रिश्ता रहा है, जो कि एक तरफा नहीं है।

श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि मैं आज सुबह नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि यह तो वही बोल रहे हैं जो हम बोलते हैं। हम कहते हैं कि हमने नौकरी दी, हम कहते हैं कि हमने देश के विकास में ये काम किया। यह भी यही बातें कर रहे हैं लेकिन फिर जनता किस पर ध्यान दें, किनकी बातों पर विश्वास करें, इन सब के बीच की सच्चाई जनता कैसे जानेगी।

श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं जब यहां आ रही थी तो मैंने कुछ नौजवानों से पूछा कि क्या लगता है मध्य प्रदेश के चुनाव में क्या होने वाला है उन्होंने बताया कि मामा तो जा रहे हैं, क्योंकि इस बार हम वोट रोजगार के लिए डालेंगे। तो एक बात तो निश्चित हो जाती है, कि जब आपके सामने कोई दूसरी पार्टी का नेता कुछ कहता है और हम लोग कुछ कहते हैं तो आपके सामने बात स्पष्ट हो जाती है कि कौन सच बोल रहा है, लेकिन आपको पता तभी चलेगा, जब आप अपने अनुभव पर उतरेंगे, आपका अनुभव क्या है? आपका जीवन क्या है? आपके संघर्ष क्या है? क्या पिछले 18 सालों में महंगाई बड़ी है? मुझे पता है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। मैं किसान भाइयों से पूछना चाहती हूं कि जब से उनकी सरकार आई है, तब से आपका जीवन आसान हुआ है या कठिन? मैंने अभी एक आंकड़ा सुना है कि 17000 युवाओं ने पिछले 18 सालों में प्रदेश में आत्महत्या की हैं, तो आप इससे पता लगा सकते हैं कि आज प्रदेश की सच्चाई क्या है। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप सच्चाई को देखिए आप मेरी बातों में भी मत आइये अपना अनुभव देखिए अपना जीवन देखिए और उसी आधार पर निर्णय लीजिए।

आज हम जिस देश में खड़े हैं उस देश पर हमें गर्व है आप अगर आसपास के देशों में हमारा देश देखेंगे तो आप पाएंगे की आजादी के बाद से हमारा देश ही केवल एक देश ऐसा है जो लोकतंत्र स्थापित करके जीवंत रहा, जिसका लोकतंत्र हमेशा मजबूत रहा है। और यह लोकतंत्र हमारे संविधान में है। हमें गर्व है हमारे संविधान पर की जिसमें लिखा है कि सभी जन को समान अधिकार मिलना चाहिए।

श्रीमती प्रियंका गाँधी जी ने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकारों ने पंचायत का अधिकार देकर पंचायत को मजबूत बनाया आज आप सच्चाई देख रहे हैं कि किस तरह से सरकार ने पंचायत के अधिकारों को कूड़े में डाल दिया है। हमने जहां पर पंचायती व्यवस्था को मजबूत किया वहां पर भाजपा सरकार सरपंचों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। और आपको भी कमजोर कर रही है।

आज राज्य में पटवारी 1 महीने से हड़ताल पर बैठे हैं। आज किसान भाइयों के सभी काम रुक गए हैं। पटवारियों की अपनी मांगे हैं क्योंकि सरकार ने उनकी भी मदद नहीं की है। पिछले 18 सालों में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए हैं। बच्चों के पोषण का घोटाला,मिड डे मील घोटाला, सर्व शिक्षा अभियान का घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला भर्ती परीक्षाओं में घोटाला, धार में बने हुए डेम में भी इन्होंने भ्रष्टाचार किया है।

मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप लोग खेती में मेहनत करते हैं मैं अपनी बहनों से भी पूछना चाहती हूं कि आप घरों में मेहनत करती है किसलिए करती हैं? मेहनत आप अपने बच्चों की भविष्य और बच्चों की परवरिश के लिए करते हैं। हम चाहते हैं कि बस हमारे बच्चें बड़े होकर हमसे कुछ ज्यादा करें। लेकिन जब आप देखते हैं कि आपके सामने ही भर्तियों में नौकरियों में हर एक चीज में सरकार घोटाला कर रही है, तो आपको कितना धक्का लगता होगा। क्योंकि आप अपना भरोसा किसी नेता में किसी पार्टी में दिखाते हैं और देखते हैं कि उसने आपके लिए कुछ नहीं किया है। इन्होंने 18 साल में केवल भ्रष्टाचार किया है और प्रदेश का हाल ऐसा बना दिया है कि जनता के कोई काम नहीं हो रहे हैं। केवल भ्रष्टाचार ही हो रहा है। प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ और भी कई बड़े घोटाले हुए क्या इन्होंने उसकी जांच की यहां पर ईडी को भेजा? ये ईडी को सभी विपक्षी नेताओं के यहां पहुंचा देते हैं क्या इन्होंने प्रदेश के किसी भी अपने बड़े नेता के ईडी पहुंचाई उसकी जांच की गई। इसलिए अब आपको इनसे पूछना होगा कि जब महाकाल में घोटाला हो सकता है मां नर्मदा के साथ घोटाला हो सकता है तो क्या आपको नहीं लगता है कि अब समय आ गया है कि इनको सत्ता से बाहर कर दिया जाए।

आज देश की आंधी आज देश का नौजवान है। मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि आप लोग अब जाग जाइए। मैं आपसे बस इतना ही कहूंगी कि आपको बचाने के लिए कोई भी आंधी नहीं आ रही है ना ही कोई प्रियंका। आप अपने आप को खुद बचाइए और खुद जागरूक बनिए। प्रदेश में आपके साथ जो कुछ भी हो रहा है वह बहुत गलत हो रहा है। मैं नौजवान भाइयों से कहना चाहती हूं कि आप अपनी ट्यूशन की फीस भरते हैं आपको जब नौकरी की भर्ती लेनी होती है तो आप कितना संघर्ष करते हैं, आपके माता-पिता आपको पढ़ाने के लिए कितना संघर्ष करते हैं, तो जरा सोचिए कि इस सरकार को इतनी हिम्मत किसने दी कि ये जब आप परीक्षा देने जाते है तो यह बार-बार आपके पेपर को लीक कैसे कर देते हैं या आपकी भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कैसे कर देते हैं और घोटाला कैसे कर देते हैं।

मैंने उत्तर प्रदेश में कई ऐसे नौजवान देखें जिन जिन्होंने परीक्षा पास किए हुए 10-10 साल हो गए और उसमें कुछ घोटाला अगर हो गया तो दूसरी परीक्षा भी दी और फिर उसमें भी अगर घोटाला हो गया तो भारती की लिस्ट नहीं निकली। तो जिस बच्चें ने 22 साल में पेपर पास किया है वह इंतजार करते करते 30 साल का हो गया है, उसे नौकरी नहीं मिली है। जिन प्रदेशों में भाजपा सत्ता में है उन प्रदेशों में इनका अहंकार बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। यह बहुत ज्यादा लूट रहे हैं इनके ऊपर कोई भी लगाम नहीं है।

आप जरा सोचिए आपकी संपत्ति जो आज देश के बड़े-बड़े पी-एस-यू हैं वह इन्होंने अपने दोस्तों को बेच दिए हैं। आज हमारे बीच में जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं उनकों पेंशन नहीं मिल रही है जब यह पेंशन मांगते हैं तो सरकार कहती है कि पैसे नहीं है। मैं पूछती हूं कि अगर पैसा नहीं है तो अडानी जी के करोड़ों रुपए कैसे माफ हो रहे हैं यह सवाल आपको भी पूछना पड़ेगा। अगर आप भी यह सवाल नहीं पूछेंगे तो तो इनके नेताओं की नहीं बल्कि आपकी जिंदगी,आपका भविष्य बर्बाद होगा, आपके आने वाले दिन अच्छी नहीं बुरे होंगे।

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों ने नेता को भगवान बना दिया है मैं आपको बताना चाहती हूं नेता भगवान नहीं होते हैं वह आप सभी के बीच से ही निकल कर आते हैं। लेकिन जब नेता का अहंकार बढ़ जाता है और वह आपकी परवाह नहीं करता तो इस लोकतंत्र ने आपको अधिकार दिया है कि आप उसे निकाल दें उसको सबक सिखाएं और सत्ता से बाहर कर दें।

मुझे पता है कि आपका त्योहारों का समय आ रहा है और माताएं बहने चिंतित हैं क्योंकि वह सोचती हैं कि त्योहारों पर हम क्या कुछ खरीद पाएंगे? क्या ले पाएंगे। इसलिए सरकार ने आज इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि मैं जानती हूं कि आप चाहती हैं कि किस तरह से थोड़ी बात बचत हो जाए घर में थोड़ा सा काम ज्यादा करके कैसे आप बचत कर लें ये विचार आपके मन में होता हैं। मुझे सब जानकारी है।

श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि आपसे यह सरकार के लोग कहते हैं कि हमने राशन मुफ्त में दिया है लेकिन दूसरी ओर हजारों करोड़ के लोन माफ कर रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो आपको राशन 60 रूपये में मिल जाता था और 425 में सिलेंडर मिल जाता था इस हिसाब से आपको 450 रुपए में राशन और गैस सिलेंडर दोनों मिल जाते थे।

अब यह कहते हैं कि हमने राशन मुफ्त में दे दिया जो कि यह अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि दिखाते हैं, लेकिन गैस- सिलेंडर के दाम 1125 रुपए हैं। इसलिए आप सोचिए कि आज आपको राशन तो जरूर मुफ्त मिल रहा है। लेकिन सिलेंडर केवल 1125 रुपए में मिल रहा है। जोकि कांग्रेस की सरकार के समय मात्र 425 रूपये में मिलता था और चुनाव आते ही इन्होंने फट से इसके दाम कम कर दिया, चुनाव आने से पहले इन्होंने क्यों नहीं किया? चुनाव आया तो इन्होंने घोषणाएं शुरू कर दी। चुनाव आया तो मोदी जी यहां हर 2 दिन में आकर घोषणाएं कर रहे हैं उद्घाटन कर रहे हैं। 18 साल में क्या इन्हें समय नहीं मिला उद्घाटन करने के लिए। आप इनसे पूछिए कि सड़कों के उद्घाटन और यह विकास की बातें क्या पहले नहीं की जा सकती थी। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इन्होंने आपको समझ क्या रखा है? अब आप जागिये और इन्हें सबक सिखाइये।

उन्होंने कहा कि यह चाहते हैं कि हम किसानों की जीवन में मुश्किल डालें और आप इनसे सिंचाई के लिए भीख मांगे। बताइए जो फसल आपकी बर्बाद हुई है उसके लिए क्या आपको मुआवजा मिला?

यहां सोयाबीन के किसान है मैं उनसे पूछना चाहती हूं क्या आपको मुआवजा मिला? बारिश हुई बाढ़ आई क्या इन्होंने मुआवजा के लिए कोई सर्वे भी किया है? लेकिन देखो चुनाव आए और इन्होंने घोषणाएं शुरू कर दी। इन्होंने आज फसल बीमा में भी घोटाला कर दिया है, किसानों के लिए हर तरफ घोटाला है।

आज बेरोजगारी चरम पर है मैं आपको बताती हूं कि कितने पद खाली हैं विश्वविद्यालय में 75 प्रतिषत पद खाली है, स्वास्थ्य केंद्रो में डॉक्टर के 90 प्रतिषत से अधिक पद खाली है, ग्रामीण समुदाय स्वास्थ्य केंद्रो में 90ः से अधिक पढ़ खाली है, महिला रोग विशेषज्ञों में 90 प्रतिषत से ज्यादा पद खाली है, बच्चों के डॉक्टर के 90 प्रतिषत से ज्यादा पद आज प्रदेश में खाली है।

जहां-जहां से रोजगार बने थे उन्होंने उन सभी पी-एस-यू को बेच दिया। छोटे व्यापारियों का इन्होंने हाल बुरा कर रखा है जी-एस-टी भरते-भरते परेशान कर दिया। इन्होंने मनरेगा के रोजगार को भी खत्म कर दिया मैं मुझे पता है आपको यह सभी बातें पता है आप संघर्ष कर रहे हैं अपने जीवन के कठिन दौर में है।

इसलिए मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप सभी इंदौर संभाग के हैं और पिछले 18 वर्षों में यहां पर कोई भी नई यूनिवर्सिटी नहीं बनी है, मैं आपसे पूछना चाहती हूं क्या? कोई बड़ा नया अस्पताल बना, कोई मेडिकल कॉलेज खुला। तो इनसे पूछिए कि यह क्या कर रहे हैं। मोदी जी यहां आते हैं तो शिवराज सिंह जी का नाम लेने से भी शर्म कर रहे हैं।

मोदी जी ने 50 मिनट के अपने भाषण में 50 बार कांग्रेस का नाम लिया है। मैं मोदी जी से छोटी हूं फिर भी उन्हें एक सलाह देता हूं कि जितनी बार अपने भाषण में कांग्रेस का नाम लेते हैं अगर विकास का नाम लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। आप अगर मध्य प्रदेश के नौजवानों को बताएंगे कि उनके लिए आपने क्या किया मध्य प्रदेश की जनता को बताएंगे कि आपने उनके लिए क्या किया तो यह ज्यादा अच्छा होगा। अगर मोदीजी यह बताएंगे कि किसानों के लिए कितनी राहत दी कितनी बिजली फ्री दी। मुझे पता है कि यह लोग यह सब बातें नहीं कर सकते क्योंकि इन्होंने काम नहीं किया है इसलिए इनमें अब हिम्मत भी नहीं है।

यह महिला आरक्षण बिल लाए जिसमें हमने भी समर्थन दिया और बड़ी वाह-वाही मोदी जी ने लूटी टीवी चौनलों में कई तरीके से बातें हुई, लेकिन बाद में पता चला कि 10 सालों तक महिलाओं को यह अधिकार मिलेगा ही नहीं क्योंकि उससे पहले जनगणना करनी पड़ेगी, परिसीमन करना पड़ेगा जिसमें अभी 10 साल लगेंगे। तो जरा आप सोचिए कि इन घोषणाओं का मतलब क्या है?

इन्होंने मजाक समझ कर रखा है इनको लगता है कि यह घोषणाएं करके एहसान कर रहे हैं जबकि यह हमारा अधिकार है। संविधान ने नागरिकों को समान अधिकार दिए हैं।

उन्होंने कहा कि आज जब देश और प्रदेश में जाति का जनगणना की मांग उठ रही है तो जनगणना क्यों नहीं कर रहे हैं? बिहार की बात करते हुए प्रियंका गाँधी जी ने बताया की बिहार में हुई जातिगत जनगणना से पता चला है कि 84 प्रतिषत ओबीसी और अति पिछड़े लोगों की संख्या है मैं इनसे पूछना चाहती हूं तो यह मुख्य-मुख्य जगह पर सत्ता के केंद्रों पर इनको जगह क्यों नहीं दे रहे हैं।

आप सभी आदिवासी समाज से हैं मैं आपसे पूछना चाहती हूं आपको रोजगार के लिये यहां से पलायन करना पड़ता है कि नहीं क्योंकि मैं दिल्ली में कई लोगों से मिलती हूं जो आपके समाज और आपकी संस्कृति से आते हैं वह बताते हैं कि वह रोजगार के लिए दिल्ली आए हैं। आपके क्षेत्र में मनरेगा से सर्वाधिक रोजगार मिलता था जो कि मोदी जी ने बंद कर दिया है। आज आदिवासी महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। देश में सबसे ज्यादा बच्चियों मध्य प्रदेश से गायब हो रही हैं। यहां पर रोज 17 बलात्कार होते हैं। मैं आपका ध्यान इस और ले जाना चाहती हूं कि आप इनसे सवाल करें क्योंकि चुनाव से पहले यह घोषणा करते हैं कि आपको आरक्षण मिलेगा आपको सुरक्षा मिलेगी। यह 18 साल से प्रदेश की सत्ता पर है लेकिन फिर भी बच्चियों सुरक्षित नहीं है। मैं आपसे कहना चाहूंगी कि आप इनसे यह सवाल पूछिए कि आपकी बच्चियों को सुरक्षा क्यों नहीं मिल रही है। मैं अपनी माताओं-बहनों से कहना चाहती हूं कि आप अपने जीवन के रथ की लगाम को अपने हाथों में रखिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए आप स्वयं जीवन की लगाम अपने हाथ में लीजिए और सरकार से सवाल कीजिए।

मेरी दादी कहती थी कि जो आदिवासी संस्कृति है जो आदिवासी परंपराएं हैं उन्हें मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसलिए उन्होंने कभी आईने पर हमला नहीं किया ना ही इन्हें बदलने की कोशिश की जल-जंगल-जमीन का अधिकार दिया आपको जमीनों के पट्टे दिए क्योंकि वह चाहती थी कि आप मजबूत बने। मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि इस देश के नेता समझ चुके हैं कि जब तक उन्हें महिलाओं की वोट नहीं मिलेंगे तब तक वह सत्ता में नहीं आएंगे इसलिए मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि आप जागरूक बनिए और जीवन की लगाम अपने हाथ में रखिए।

इसलिए मैं बहनों से कहना चाहती हूं कि आप समझदार हैं अब आप मजबूत बनिए और बदलने पर चलने में मत लिए आपके साथ जो राजनीतिक खिलवाड़ हो रहा है उसे बंद करने के लिए आपको स्वयं को जागरूक करना होगा।

शिशुपाल के अत्याचार का घड़ा अपार चुका है अब आप सभी को कृष्ण बनना होगा इनको आवश्यकता से बाहर कर दो।

पिछले चुनाव में अपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी लेकिन फिर क्या हुआ इन्होंने रिश्वतखोरी करके खरीद प्राप्त करके हमारी सरकार गिरा दी और आपका अपमान किया आपकी मत का अपमान किया।

आप कांग्रेस की सरकार चाहते थे लेकिन इन्होंने जोड़-तोड़ करके आपको भाजपा की सरकार थी। जबकि डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किया यह तो आपको अनुभव हो गया ही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 600 रू. किया गया, हमने डेढ़ साल में 1000 गौशालाएं  खुलवाई, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिषत करने का काम किया। आर्थिक रूप से कमजोर समान वर्ग के लिए 10 प्रतिषत आरक्षण दिया। भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना शुरू की और यह केवल डेढ़ साल का रिपोर्ट कार्ड है। आप कांग्रेस की सरकार का उदाहरण छत्तीसगढ़ से ले सकते हैं छत्तीसगढ़ में धान खरीद का सबसे ज्यादा पैसा किसानों को छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा है सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में है सबसे ज्यादा वन अधिकार के पत्ते छत्तीसगढ़ में दिए गए हैं क्योंकि क्योंकि वहां पर कांग्रेस की सरकार है।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों जगह कांग्रेस की सरकार है दोनों जगह पुरानी पेंशन लागू है हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी।

कर्नाटक में पूरे प्रदेश में बस की यात्रा बहनों के लिए मुक्त है। 2000 रूपये बहनों के खातों में जा रहे हैं कर्नाटक में हिमाचल प्रदेश में अभी बाढ़ आई तो सबसे ज्यादा बड़ा राहत पैकेज कांग्रेस की सरकार ने वहां के लोगों को दिया।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने चिरंजीवी योजना निकली है। आप किसी भी राजस्थान के अपने मित्र से पूछ सकते हैं वहां पर 25 लाख तक का इलाज मुफ्त है। और यह कोई कांग्रेस के चुनावी घोषणा नहीं है बल्कि यह कांग्रेस की नीतियां है। क्योंकि हमारे लिए जनता सर्वाेपरि है जनता का हित सर्वाेपरि है। आप से बड़ा कोई नहीं है। मैं पूरे दावे के साथ आपसे कहना चाहती हूं कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां-वहां हम अपना घोषणा पत्र पूरे तरीके से लागू कर रहे हैं आप इंटरनेट पर जाकर और अखबारों के माध्यम से यह जान सकते हैं।

हम आज आपको कांग्रेस की गारंटी बताना चाहते हैं। हमने मध्य प्रदेश में जिस तरह से पहले किसानों के कर्ज माफ किया इस तरह से हम दोबारा कर्ज माफ करेंगे। 100 रू. में 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। पुरानी पेंशन यहां मध्य प्रदेश में लागू करेंगे। आपको हम गैस सिलेंडर 500 रू. में देने का काम करेंगे। महिलाओं को 1500 रूपये प्रति माह मिलेगा जो कि आपके खाते में जाएगा। और 5 हॉर्स पावर तक की सिंचाई की बिजली हम किसानों को मुफ्त में देंगे। यह प्रदेश आपका है यह भविष्य आपका है। आगे आने वाली पीढ़ी नई पीढ़ी आपकी है, इसलिए जिम्मेदारी भी आपकी है, कांग्रेस पार्टी भी आपकी है, हम सभी भी आपके हैं। अगर आप अपने भविष्य के लिए सतर्क रहेंगे और सच्चाई का साथ देंगे ऐसी बातों में नहीं आएंगे जो आपके जज्बातों से जुड़ी हुई हो आप अपने प्रदेश के भविष्य के लिए इस बार वोट दें। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर आप अपने विवेक का उपयोग करेंगे और पूरी जिम्मेदारी से वोट डालेंगे तो आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाएगा और आपके लिए कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी और इस देश को मजबूत बनाने वाली इस देश को स्वतंत्रता दिलाने वाली इस देश को आगे ले जाने वाली केवल एक ही पार्टी है वो है कांग्रेस पार्टी।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment