मध्यप्रदेश में भाजपा शासन में अब ‘‘बेटी’’ होना ‘‘अभिशाप’’  हो गया है ?: रणदीप सिंह सुरजेवाला

श्री कमलनाथ ने पीड़ित बिटियां के परिवार को 5 लाख रूपये

सहायता देने का वादा किया, कहा जरूरत पड़ने पर  देश की सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में इलाज करायेंगे  

भोपाल,   सितम्बर  2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

अभा कांग्रेस के महासचिव, मप्र प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने एक बयान में कहा कि क्या मध्यप्रदेश में भाजपा शासन में अब ‘‘बेटी’’ होना ‘‘अभिशाप’’ हो गया है? मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की सतना की दलित मासूम बेटी के साथ बलात्कार का वीभत्स और घृणित अपराध हुआ। बेटी घंटो खून से लथपथ उज्जैन में भटकती रही, मानवता रोती रही, माँ भारती की आत्मा छलनी होती रही पर शिवराज सरकार कान के तले हाथ रख सोती रही।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि आज मैंने इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल में जा कर भर्ती बिटिया की देखरेख कर रहे डॉक्टर्स से बात की है, क्योंकि शासन ने बताया कि अभी बिटिया से मिलने की इजाज़त नहीं। डॉक्टरों ने बलात्कार की जघन्यता के बारे में बताया, जिससे रूह काँप गई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। शिवराज जी तो ऐसे निष्ठुर हैं कि वे 3 दिन तक अपना मौन धारण करे रहे। ‘‘सरकार’’ की इस आपराधिक सलिंप्तता को लेकर जनता के कुछ सवाल हैं।
1. सतना की बेटी के बाबा की गुहार के बावज़ूद 24 घंटे तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की?
2. उज्जैन पुलिस और भाजपा सरकार ने बिना जाँच के ही इस बिटिया को अपनी एफआईआर में भिखारी क्यों और कैसे बता दिया, जबकि वो स्कूल यूनिफॉर्म में थी?
3. पुलिस और सरकार ने मीडिया को ये क्यों कहा कि लड़की उत्तरप्रदेश की है, जबकि वो बेटी मप्र के सतना की है? क्या ये केवल प्रदेश को भ्रमित करने के लिए किया,  ताकि 12 साल की सतना की एक दलित बेटी से हुये बलात्कार का मामला छुपाया जा सके? क्या भाजपा सरकार अब ऐसी ओछी हरकतों पर उतर आयी है?
4. शिवराज सरकार ये क्यों नहीं बता रही है कि बिटिया सतना से उज्जैन कैसे पहुँची?
5. उज्जैन पुलिस ने CCTNS में लड़की की गुमशुदा होने की एफआईआर की जांच पड़ताल क्यों नहीं की, जिससे पूरी बात पता चल सकती थी?
6. जिस अमानवीय तरीक़े व बहाशीपन से अबोध बिटिया के गुप्तांग नष्ट किए गये हैं, ये प्रथम दृष्टि से साफ़ तौर से ‘‘गैंग रेप’’ का मामला नज़र आता है। तो सरकार बग़ैर पूरी जाँच मामले को रफ़ा दफ़ा करने में क्यों लगी है?
7. अब तक बिटिया के परिवार को सतना से इंदौर उसके पास क्यों नहीं लाया गया?
8. इतने वीभत्स हादसे के बावजूद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी या गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बेटी का कुशलक्षेम पूछने मिलने, आँसू पौंछने या परिवार से मिलने तक की फुर्सत क्यों नहीं मिली?
श्री सुरजेवाला ने कहा कि क्या चुनावी रैली राजधर्म के आड़े आ गई या फिर शिवराज जी अब कर्तव्य का बोध खो चुके हैं? भाजपा के स्वयंभू ‘‘बड़े नेता’’ कैलाश विजयवर्गीय तो हस्पताल से एक किलोमीटर की दूरी पर हैं, क्या उन्हें चुनावी जश्न से समय निकाल बेटी से मिलने की फुर्सत नहीं मिली?  
श्री सरजेवाला ने कहा कि हम कांग्रेस के साथी प्रतिबद्ध हैं कि इन बह्शी दरिंदों को सजा दिला कर दम लेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने बिटिया के परिवार को 5 लाख रूपये की तुरंत सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है तथा ज़रूरत पड़ने पर देश के अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराने का वचन दिया है। उम्मीद है आज के बाद भाजपा की मरी हुई मानवता जागेगी।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment