नरेला विधानसभा क्षेत्र के 6 वार्डों में 1000 से लेकर 3500 तक जबरदस्त मतदाता वृद्धि की गई है

भोपाल,  अगस्त 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

मेरे द्वारा नरेला क्षेत्र के उन 06 वार्डाे का गहन अध्ययन किया गया जिन वार्डों में 05 जनवरी 2023 की प्रकाशित मतदाता सूचियों में 1000 से 3500 तक जबरदस्त मतदाता वृद्धि की गई है, अथवा ऐसे वार्ड जहां मतदाता 2022 की मतदाता सूची की तुलना से भी कम कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मेरे द्वारा एक ऐसे वार्ड का भी अध्ययन किया जहां दलित एवं पिछड़े वर्ग के मतदाता संपूर्ण नरेला क्षेत्र में सर्वाधिक हैं। ऐसे वार्ड जहां 1000 से लेकर 3500 तक मतदाता वृद्धि की गई है। वह वार्ड हैं अत्यधिक बहुसंख्यक मतदाता बाहुल्य वाले वार्ड, वार्ड क्रमांक 75, 76 एवं 79, जिन वार्ड में मतदाता 2022 की तुलना से भी कम किए गए ऐसे वार्ड हैं सर्वाधिक अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले वार्ड, वार्ड क्रमांक 40 एवं 41 जहां सर्वाधिक दलित एवं पिछड़े वर्ग के मतदाता हैं वह वार्ड हैं वार्ड क्रमांक 59 इन सभी वार्डों का गहन अध्ययन के उपरांत निकले निष्कर्ष प्रस्तुत हैं।
1. वार्ड क्रमांक 75, 76, 79 में चुनावी वर्ष 2023 में कुल 6308 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची जोड़े गए हैं, जबकि 2022 में इन्हीं 03 वार्डों में मात्र 1060 मतदाता बढ़े थे। स्पष्ट है कि, प्रशासन का सहारा लेकर वर्तमान विधायक श्री विश्वास सारंग ने अपने प्रभाव के चलते हर चुनाव की तरह हजारों फर्जी मतदाता इन क्षेत्रों में जुड़वा दिए है संबंधित बीएलओ द्वारा एक ही प्रकार के एक ही भाषा के झूठ शपथ पत्रों को स्वीकार कर यह फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) में दर्ज है।)
2. वार्ड क्रमांक 75, 76, 79 की मतदाता सूचियों में मुख्य पृष्ठ पर कई ऐसी कालोनियों का नाम दर्ज है, जिनका मतदाता सूचियों में नाम नहीं है और न ही उन कालोनियों का एक भी मतदाता, मतदाता में दर्ज है। स्पष्ट परिलक्षित होता है कि, मतदाता सूचियों के मुख्य पृष्ठ पर इन कालोनियों का जिक्र मात्र अत्यधिक संख्या में बढ़ाए गए फर्जी मतदाताओं पर पर्दा डालने के लिए किया गया है। उदाहरण के लिए वार्ड क्रमांक 79 के भाग संख्या 64 के मुख्य पृष्ठ पर अनुभाग 6 में गीता स्काई विले नबी बाग का उल्लेख है। इसी तरह वार्ड क्रमाक 75 के भाग संख्या 1 के मुख्य पृष्ठ पर अनुभाग 3 में मेपल ट्री नई जेल रोड बड़वई का उल्लेख किया गया है।
वार्ड 76 के भाग क्रमांक 66 के मुख्य पृष्ठ के अनुभाग 8 में पीपुल्स मॉल करोंद कला का उल्लेख है इनमें से किसी भी कालोनी का मतदाता सूची में न तो कोई उल्लेख है, न ही इन कालोनियों में एक भी मतदाता दर्ज है। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) दर्ज है।)
3. वार्ड क्रमांक 79 में नरेला विधानसभा क्षेत्र 151 की सर्वाधिक मतदाता वृद्धि कुल 3621 दर्ज की गई है यहां भी गजब का पक्षपात देखने को मिलता है। इस वार्ड के अत्यधिक बहुसंख्यक बाहुल्य वाले बूथों जहां सत्ताधारी दल को फर्जी मतदाता खपाना आसान है जैसे बूथ क्रमांक 61, 62, 63, 64, 67, 68, 69 इन छः अत्यधिक बहुसंख्यक बाहुल्य वाले बूथों पर जहां बहुसंख्यक मतदाता प्रतिशत 93 से 99 प्रतिशत है कुल 2289 मतदाता वृद्धि दर्ज है। वहीं इसी वार्ड के अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले बूथों जहां अल्पसंख्यक मतदाता प्रतिश 98 प्रतिशत से लेकर 56 प्रतिशत तक है। जैसे बूथ क्रमांक 84, 77, 78, 87, 89, 88 में कुल मिला कर मात्र 19 मतदाता बढ़े हैं। स्पष्ट है कि सत्ताधारी दल के दबाव में ठस्व् अल्पसंख्यक, दलित बहुल बूथों पर बैठते ही नहीं मतदाता फार्म 6 के लिए एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर ठस्व् की तलाश में भटकते रहते हैं परन्तु उनके हाथों निराशा ही लगती है। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) में दर्ज है।) (पेज 4 से पेज 19 तक)
4. नरेला विधानसभा के सर्वाधिक अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले वार्ड क्रमांक 40 एवं 41 की स्थिति का अवलोकन करें वार्ड क्रमांक 40 में 24 में से 19 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां मतदाता 2022 की तुलना से भी कम कर दिए गए हैं जिन 5 बूथों में मतदाता वृद्धि हुई है उनमें से 4 बहुसंख्यक बाहुल्य वाले बूथ हैं। बूथ क्रमांक 179 - 99 प्रतिशत, 185 दृ 50 प्रतिशत, 186-83 प्रतिशत, 191-73 प्रतिशत बहुल्य वाले क्षेत्र जहां वार्ड 40 में मतदाता बढ़े हैं। कुल मिलाकर वार्ड 40 में 2022 की मतदाता सूची की तुलना में 276 मतदाता कम किए गए हैं। अत्यधिक अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले दूसरे वार्ड क्रमांक 41 के 17 बूथों में से 14 पर मतदाता कम किए गए हैं सभी को मिलाकर वर्ष 2022 की तुलना में 210 मतदाता कम हुए हैं। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) में दर्ज है।)
5. वार्ड क्रमांक 59 नरेला क्षेत्र का सर्वाधिक दलित पिछडे वर्ग के मतदाताओं का क्षेत्र हैं। इस वार्ड में सुं्रगर्वाधिक दलित, पिछड़े वर्ग के मतदाता अन्ना नगर क्षेत्र में निवास करते हैं। अन्ना नगर क्षेत्र में वार्ड 59 के 15 बूथों में से 6 बूथ आते है। इन छ बूथों को जोड़ कर भी सिर्फ 142 वोट बढ़े हैं। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) में दर्ज है।)
इन 6 वार्डाे के आंकड़े देखकर एक बात स्पष्ट है कि भाजपा के लिए अनुकूल वार्डाे में जबरदस्त फर्जी मतदाता जोडे गए हैं एवं अल्पसंख्यक, दलित एवं पिछड़े मतदाताओं के नाम काटने में बीएलओ द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी।
6. इन सभी तथ्यों की जानकारी मय सबूतों के मेरे द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी / कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एस.डी.एम. महोदय से लिखित रूप में की गई सूचना के अधिकार के माध्यम से भी प्रशन किए गए परन्तु वर्तमान विधायक एवं मंत्री श्री विश्वास सारंग का दबाव इतना अधिक है कि. प्रशासनिक अधिकारी टालमटोल का रवैय्या अख्तियार किए बैठे हैं। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) में दर्ज है।)
7. वार्ड क्रमांक 75 के समस्त 21 बूथों में मेरे द्वारा कुल 137 ऐस घर चिन्हित किए गए हैं जहां एक-एक घर में 104 से 16 तक मतदाता निवासरत् दर्शाए गए हैं इन लॉज रूपी घरों की शिकायत भी प्रशासन से की गई परन्तु चुनावी कार्य में लगे अधिकारियों की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही। (विस्तृत विवरण एवं साथ दी जा रही सामग्री (फाईल) में दर्ज है।)

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment