मोदी, शाह के कदम प्रदेश के लिए अशुभ - सज्जन सिंह वर्मा

खबर नेशन/ Khabar Nation 

भोपाल, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के कदम मध्यप्रदेश के लिए अशुभ हैं| श्री वर्मा ने कहा कि कुछ ही महीने पहले अमित शाह के कार्यक्रम के लिए जा रहे लोगों की बस दुर्घटना हुई और आज नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए जा रही बस की दुर्घटना हुई, कई लोग घायल हुए यह भाजपा नेताओं के अशुभ कदम के कारण हुआ है| श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने इवेंट मैनेजमेंट के लिए लोगों की जान से खेल रहे हैं शिवराज|

श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अब कोई सुनना नहीं चाहता देश और प्रदेश की जनता इनके झूठ को सुन सुन कर थक गई है, इसीलिए अलग अलग जिलों से लोगों को बसों में भरकर भीड़ इकठ्ठी करते है शिवराज| देश के किसी भी नागरिक का कोई भला नहीं हुआ झूठे वादे कर सत्ता में आते हैं यह लोग और आने के बाद भ्रष्टाचार से देश और प्रदेश को खोखला कर देते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि इन नेताओं के कदम प्रदेश के लिए अशुभ है|

https://twitter.com/sajjanvermaINC/status/1675093435836162048?s=20

18 सालों की दुर्दशा के लिए माफी मांगे शिवराज!

श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोला श्री वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश को 18 सालों में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने वाली इस जनविरोधी सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि 18 सालों में प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, विकास के नाम पर गरीबों के घर उजाड़े गए, किसान और मजदूर कर्ज में डूब गया, महिलाओं के पर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते रहे और नौजवान नौकरियों के लिए भटकता रहा लेकिन इस भ्रष्टाचारी सरकार ने किसी के लिए कुछ नहीं किया|

श्री वर्मा ने कहा कि अब भले ही शिवराज माफी भी मांग ले तो भी प्रदेश की जनता माफ करने के मूड में नहीं है भाजपा की जन विरोधी शिवराज सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है|

https://twitter.com/sajjanvermaINC/status/1675077372369051648?s=20

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment