राज्य सरकार अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षकों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है


कल रात्रि में उनको जिन्दा जलाने का प्रयास हुआ है- विश्वास सारंग
खबर नेशन /Khabar Nation
भोपाल । नरेला विधायक विश्वास सारंग ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षकों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है और कल रात्रि में उनको जिन्दा जलाने की प्रयास किया है।
विश्वास सारंग ने कहा कि अतिथि विद्वान इतनी कड़काती सर्दी में अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन कमलनाथ सरकार पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षक कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में उन्हें नियमित करने का जो वचन दिया था उसको पूरा करने की याद दिला रहे हैं।
श्री सारंग ने कहा कि आज प्रदेश में एक तरह से आपातकाल लगा हुआ है हर उस व्यक्ति की आवाज को दबाया जा रहा है जो सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार पर आवाज उठा रहा है अपना हक मांग रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को भी चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। इसी तरह अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षकों के साथ हो रहा है। पहले सरकार ने उनकी आवाज को दबाने के हरसंभव प्रयास किये जब उनकी आवाज को नहीं दबा पाये तो कल उन्हें जिन्दा जलाने की कोशिश की गयी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस कायरतापूर्ण कृत्य की घोर निंदा करता हूं।
विश्वास सारंग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता छोड़कर कांग्रेस के वचन पत्र में दिये अपने वचन को पूरा करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment