कांग्रेस वोट के लिए मुस्लिमों को भरमाने की कोशिश कर रही : गोपाल भार्गव


घर घर संपर्क अभियान में नेता प्रतिपक्ष ने किया मुस्लिम परिवारों से संपर्क
खबर नेशन / Khabar Nation
सागर। कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजनीति से प्रेरित होकर भ्रम फैला रही है। उन्होंने अल्पसंख्यक युवाओं को सीएए के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है कि ये कानून मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। जबकि इस देश के मुसलमान हैं उनके लिए इस कानून में कोई चर्चा या चिंता का उल्लेख नहीं हैं। कांग्रेस सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विरोध में इस कानून का भी विरोध कर रही है। यह बात नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने रविवार को गढ़ाकोटा के बाजार वार्ड में मुस्लिम परिवारों से संपर्क कर उन्हें सीएए की जानकारी देते हुए कही।
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चलाए जा रहे घर घर जनसम्पर्क अभियान’ के अंतर्गत श्री भार्गव ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 88662-88662 पर मिस्ड कॉल का आग्रह किया। श्री भार्गव ने कहा कि उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सीएए को लेकर लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इसे लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
मुस्लिम परिवारों को बताईं सीएए की हकीकत
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने श्री रशीद खान ,लतीफ खान, निजाम खान सहित अन्य मुस्लिम परिवारों ओर आमजन से संपर्क किया एवं उन्हें नागरिकता संशोधन कानून से सम्बंधित पत्रक भी भेंट की किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री भरत चैरसिया, उपाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, वरिष्ठ नेता श्री सत्तार भाई, श्री पवन नायक श्री कल्लू उस्ताद, श्री राजेश गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment