केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुचाएं कार्यकर्ता : अजय जामवाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने नागौद, मैहर एवं सतना विधानसभा स्तरीय संचालन समितियों की बैठक को किया संबोधित
खबर नेशन / Khabar Nation
सतना। 30 मई से 30 जून तक चलने वाले विशेष जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों को हमें पूरी तत्परता से करना है। चुनाव नजदीक है, ऐसे में जिला और मंडल से लेकर प्रत्येक स्तर की बैठकें नियमित रूप से हों तथा अलग-अलग स्थानों पर हो यह सुनिश्चित करना है। संगठन और सरकार के कार्यो की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश का नंबर वन राज्य है। कार्यकर्ता आमजन के घर-घर पहुंचकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताएं, जिससे समाज मे सकारात्मक बातों का प्रचार प्रसार हो सके। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सतना में आयोजित नागौद, मैहर एवं सतना विधानसभा स्तरीय संचालन समिति की बैठकों में कही।
श्री अजय जामवाल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रदेश में हर घर में लाभार्थी है, उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोडने का काम करना है। हमें मध्यप्रदेश में 51 प्रतिशत वोट हासिल कर विधानसभा चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओ को घर-घर तक पहुचाएं। इससे पार्टी के पक्ष में वातावरण बनेगा साथ ही कार्यकर्ताओं को भी अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें और हर कार्यकर्ता या पदाधिकारी के पास कोई न कोई दायित्व अवश्य हो। श्री जामवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओ को आपसी समन्वय बढ़ाते हुए संगठन कार्य को और गति देना है। उन्होंने कहा कि मण्डलों के शक्ति केन्द्र एवं बूथ ईकाईयों को मजबूत बनाना है। विधानसभा मे निवासरत सभी जाति और समाजो का अपनी समितियो मे समायोजन होना चाहिए। संगठनात्मक दृष्टि से शक्ति केन्द्र की टोली के कार्यकर्ताओ को बूथ केन्द्रों की जिम्मेदारी दें और बूथों की बैठक आयोजित कर 22 बिन्दुओ के करणीय कार्यो के बारे मे उन्हें जानकारी दें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री ऋषभ सिंह ने किया एवं आभार जिला महामंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने माना। इस अवसर पर रीवा संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, सांसद श्री गणेश सिंह, जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री नागेन्द्र सिंह, श्री किरण सेन, श्री रमाकान्त गौतम, श्रीकृष्ण ओझा, श्री दीपक अग्रवाल, श्री अनुराग सिंह गु्ड्डा, श्री कृष्णशरण सिंह, श्री भैयादीन कुशवाहा, श्री मुकेश यादव, श्री निरंजन प्रजापति, श्री भागवेन्द्र सिंह सहित नागौद, मैहर एवं सतना विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा संचालन समितियां के सदस्य उपस्थित थे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999